अमीर बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये 10 किताबें

अमीर बनना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है क्योंकि ये दिमाग और मेहनत दोनों का ही काम है.  अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अमीरों की आदतों को अपनाना पड़ेगा. अमीर व्यक्ति कभी भी दिखावे में विश्वास नहीं करता है बल्कि वो विश्वास करता है अपने पैसे और अपने ज्ञान को बढ़ाने में. 

अगर आपके पास किसी चीज की नॉलेज होगी तो आप अपने आप उस फील्ड में पैसा कमा पाएंगे. अमीर लोग धन कमाने के अलावा एक अच्छी आदत को फॉलो करते हैं और वो है किताब पढ़ना. इन्हें किताब पढ़ना पसंद होता है और महीने में कम से कम एक या दो किताब जरूर पढ़ते हैं. 

दुनियाभर में कई बिजनेसमैन तथा दिग्गज कलाकार हैं जो किताबों को अपना दोस्त बनाते हैं और अपनी ही फील्ड में एक्सपर्ट होते हैं. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको किताबों को अपना दोस्त जरूर बनाना चाहिए.  

अमीर बनने की चाहत रखते हैं तो आपको बिजनेस से जुड़ी कुछ खास किताबें जरूर पढ़नी चाहिए.

1) Rich Dad Poor Dad

रिच डैड पुअर डैड : ये एक ऐसी किताब है जिसे पढ़ने के लिए हर बिजनेसमैन सजेस्ट करता है. रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी ये किताब अमीर बनने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस किताब में बताया गया है कि आप अपने भविष्य के लिए कैसे पैसों की बचत कर सकते हैं. अपने पैसों का सही उपयोग करना और उसे बचाना यही इस किताब का मुख्य सार है. अगर आप आने वाले समय में पैसों की बचत करके खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए ये किताब काफी अच्छी है. 

2) How Rich People Think

हाऊ रिच पीपल थिंक: दूसरों के अनुभव से आप बेहद जल्दी सीख सकते हैं और उनकी की गई गलतियों को जानकर आप खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं. इस किताब के लेखक स्टीव सिएबोल्ड ने करीब 1000 अमीर लोगों का इंटरव्यू लेकर उनके अनुभव इस किताब में लिखे हैं और बताया है कि अमीर लोग कैसे सोचते हैं. अगर आप भी अमीर लोगों की सोच को जानना चाहते हैं तो आप ‘हाऊ रिच पीपल थिंक’ को जरूर पढ़ें. 

3) The Cold Hard Truth on Men, Women and Money

द कोल्ड हार्ड ट्रुथ ऑन मेन, वुमन एंड मनी : पैसा तो हर इंसान के पास होता है. किसी के पास ज्यादा होता है तो किसी के पास कम होता है. इस पैसे का उपयोग कैसे करना है इस बारे में लोग सही से नहीं जानते हैं. इस किताब में बताया गया है कि ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने चाहिए, पैसे हमेशा बचाने चाहिए, पैसों को हमेशा निवेश में लगाना चाहिए. ऐसा करके ही आप अमीर बन सकते हैं. अगर आप ये करने का सही तरीका जान जाते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता. 

4) Rich Habits: The Daily Success Habits of Wealthy Individuals

रिच हैबिट्स : द डेली सक्सेस हैबिट्स ऑफ वेल्थी इंडीविजुअल्स: अमीर बनने के लिए लोग अमीरों के शौक तो अपनाते हैं लेकिन उनकी आदतों को नहीं अपनाते. लेकिन यदि आप गरीब हैं और अमीर बनना चाहते हैं तो आपको उनकी कुछ आदतों को जरूर अपनाना चाहिए.  इस किताब के लेखक थॉमस कोरले ने 5 सालों तक अमीर और गरीब लोगों की आदतों पर रिसर्च की और उसके बाद इस किताब को लिखा. अमीर बनने में ये किताब आपके काफी ज्यादा उपयोगी होगी.     

5) Think Grow Rich

थिंक ग्रो रिच : अमीर होने का कोई क्रैश कोर्स नहीं होता है. अगर ऐसा होता तो आज हर व्यक्ति अमीर होता.  नेपोलियन हिल द्वारा लिख पुस्तक थिंक एंड ग्रो रिच एक बहुत अच्छी किताब है जो ये बताती है कि अमीर लोग अमीर कैसे हैं. उन्होंने 500 सफल बिजनेस मैन के इंटरव्यू लिए और उनके अमीर होने का राज पता लगाया. अगर आप भी इस राज के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको थिंक एंड ग्रो रिच किताब जरूर पढ़नी चाहिए.  

6) The Thin Green Line: The Money Secret of the Super Wealthy 

द थिन ग्रीन लाइन : द मनी सीक्रेट ऑफ सुपर वेल्थी : अमीर बनना हो सकता है आपका सपना हो लेकिन अमीर बनना क्यों है? ये शायद आपको पता न हो. इस किताब के लेखक पॉल सूलिवन अपनी किताब के जरिए बताते हैं कि अमीर बनना क्यों महत्वपूर्ण है. वे बताते हैं कि अमीर लोगों के पास बहुत पैसा होता है जो उन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखता है.  

7) I Will Teach You to Be Rich 

आई विल टीच यू टू बी रिच : अमीर बनने का मतलब सिर्फ बहुत सारा पैसा कमाना बिल्कुल भी नहीं है. उस पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल करना एक अमीर व्यक्ति होने का मतलब होता है. अमीर इंसान पैसे से पैसा बनाता है. यही बात रमित सेठी ने अपनी किताब में बताई है. इस किताब के मुख्य विषय बैंकिंग, बजट, बचत और निवेश है. इन सभी टॉपिक पर आप गहराई से इस किताब में समझ सकते हैं. 

8) The Little Book of Common Sense Investing

द लिटिल बुक ऑफ कॉमन सेंस इन्वेस्टिंग : इस किताब को लिखा है दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर और शेयर मार्केट के जरिए कमाई करने वाले वारेन बफेट ने. इस किताब में उन्होंने निवेश की बारीकियों को समझाया है. उन्होंने बताया है कि आप कैसे इंडेक्स फंड को पैसा बनाने में उपयोग कर सकते हैं. 

9) One Up On Wall Street

वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट : इस किताब के लेखक पीटर लिंच है. ये किताब उन्हीं की कहानी है. उन्होंने एक छोटे से निवेश को बड़े इक्विटी म्यूचुअल फंड में बदला था. जाने-माने अरबपति बिल एकमन उनके सबसे बड़े प्रशंसक है. 

10) The Investment Answer

द इन्वेस्टमेंट आन्सर : गोल्डी और मुर्रे के द्वारा लिखी ये किताब कोयले की खदान में हीरे की तरह है. इस किताब में समझदारी के साथ निवेश करने के तरीकों के बारे में बताया गया है. किसी भी निवेशक को निवेश करने से पहले पाँच फैसलों पर अमल करना चाहिए जिनके बारे में इस किताब में बताया गया है.   

किताबों को पढ़कर आप अमीर नहीं बन सकते. लेकिन आप ये जरूर सीख सकते हैं कि ऐसा क्या काम है जिसे करके लोग अमीर बने हैं. अमीर बनने के लिए आप में क्षमता होनी चाहिए, आप में स्किल होनी चाहिए, आप मेहनती और स्मार्ट होने चाहिए. 

Jindal Success story: कौन हैं जिंदल ग्रुप के मालिक, जिन्होने लड़ी तिरंगे के लिए लड़ाई

Share Market में Investment करने के लिए Top 10 Best Trading App

ऑनलाइन पैसा कमाने का क्या साधन है, घर बैठे पैसा कैसे कमाएं?

Chegg India क्या है, Chegg पर कमाई कैसे करें?

आज के समय में लोग बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं लेकिन कई लोग अपनी स्किल के दम पर भी पैसा कमा रहे हैं. आप जिस भी चीज में अच्छे हैं उस पर ध्यान दें. पैसा आपके पास अपने आप आने लगेगा. जब आप अपनी ही फील्ड के मास्टर बन जाएंगे तो आपको पैसा कमाने के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी.  

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *