Share Market में Investment करने के लिए Top 10 Best Trading App

Share Market Investment Top 10 Best Trading App जेब में रखा पैसा कुछ दिन में डबल हो जाए तो किसे अच्छा नहीं लगता. और डबल न हो तो आधा पैसा ही बढ़ जाए. शायद इसी सोच के साथ लोग Share Market में निवेश करते हैं. साल 2000 में Sensex 5000 Points पर था और आज 20 साल बाद ये Sensex 46 हजार से ऊपर है और आगे चलकर ये और भी ज्यादा बढ़ेगा. शेयर मार्केट में रोजाना करोड़ों-अरबों रुपये के शेयर खरीदे बेचे जाते हैं. कई लोग यहाँ एक दिन में अमीर बन जाते हैं तो कई लोग एक ही पल में सड़क पर आ जाते हैं. शेयर मार्केट एक रिस्क से भरा हुआ मार्केट हैं. अगर आप इसमें Investment करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे Trading Apps जिनसे आप घर बैठे शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट (Share Market) को समझने से पहले आप ये समझिए कि शेयर क्या होता है? शेयर का मतलब होता है हिस्सा. शेयर मार्केट में हिस्से का मतलब किसी कंपनी का हिस्सा या उसका मालिकाना हक से होता है. और जहां इन शेयर को बेचा जाता है उस जगह को Share Market कहते हैं. भारत में BSE और NSE दो जगह है जहां पर शेयर को खरीदने और बेचने का काम होता है. अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं मतलब आपकी उसके उतने हिस्से में हिस्सेदारी हो जाती है. आप अपने शेयर कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को बेच सकते हैं. शेयर को खरीदने बेचने का काम ब्रोकर करते हैं और ब्रोकर इस पर कमीशन लेते हैं.

कोई कंपनी शेयर मार्केट में कैसे लिस्ट होती है?

किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में अपना शेयर लाने के लिए लिस्ट होना पड़ता है. इसके लिए कंपनी को शेयर मार्केट के साथ लिखित समझौता करना होता है. इसके बाद कंपनी SEBI के पास अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ जमा कराती है. SEBI इन सभी की जांच करती है, जांच में सब कुछ सही पाये जाने पर SEBI उस कंपनी को BSE या NSE में लिस्ट कर देती है. इसके बाद कंपनी अपनी हर गतिविधि की जानकारी SEBI को समय-समय पर देती रहती है.  

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

अब सवाल ये आता है कि एक आम आदमी शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे? इसका सीधा सा जवाब है. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए उसे किसी ब्रोकर के पास जाकर एक Demat Account खुलवाना होता है. Demat का मतलब Dematerialised होता है. ये एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें हमारे शेयर रखे जाते हैं. आपने जो शेयर खरीदे हैं उनका सारा लेखा जोखा आपके Demat Account में रखा जाएगा. इसे खुलवाने के लिए आपको पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक डीटेल, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है. ये अकाउंट कुछ एजेंसिया फ्री में और कुछ कमीशन लेकर खोलती हैं.

शेयर मार्केट में निवेश करने का क्या फायदा है?

शेयर मार्केट में Investment करने से किसी कंपनी और निवेशक दोनों को फायदा हो सकता है और दोनों को नुकसान भी हो सकता है. पहले ये समझिए की कोई कंपनी शेयर मार्केट में क्यों आती है?

जब किसी कंपनी को ग्रोथ करने के लिए कैपिटल यानि पूंजी की जरूरत होती है तो वो कंपनी अपनी हिस्सेदारी को शेयर मार्केट के जरिये बेचती है. कोई भी कंपनी अपनी कंपनी के मूल्य के आधार पर शेयर जारी कर सकती है. शेयर लिस्ट होने के बाद यदि कोई व्यक्ति इन्हें खरीदता है तो उस कंपनी की उतनी हिस्सेदारी उस व्यक्ति के पास चली जाती है. शेयर खरीदने के बाद यदि कंपनी को कोई फायदा होता है तो कंपनी की कीमत बढ़ जाती है साथ ही उस शेयर की कीमत भी बढ़ जाती है जो उस व्यक्ति ने खरीदा था. कीमत बढ़ जाने के साथ यदि वो व्यक्ति शेयर बेच देता है तो उसे फायदा हो जाता है.

दूसरी तरफ अगर कंपनी को घाटा हो जाता है, उसके ऑर्डर कैंसिल हो जाते हैं या उसके बारे में कोई गलत खबर सामने आती है तो लोग बहुत जल्दी से उसके शेयर बेचने लगते हैं ऐसे में उस कंपनी की कीमत काफी कम हो जाती है और उस कंपनी के शेयर के दाम भी तेजी से गिरते जाते हैं. शेयर के दाम गिरने का असर शेयर खरीदने वाले पर भी होता है. उस समय यदि वो व्यक्ति वो शेयर बेच देता है तो उसके दाम काफी कम मिलते हैं. ऐसे में खरीदने वाले व्यक्ति को नुकसान हो जाता है.

शेयर मार्केट में Investment करने वाली एप

आज का जमाना डिजिटल जमाना है ऐसे में शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको किसी ब्रोकर के पास जाने की जरूरत नहीं है. आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है और आप मोबाइल की मदद से आसानी शेयर की खरीद और बिक्री कर सकते हैं. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए हम आपको 10 बेस्ट ट्रेडिंग एप के बारे में बताने जा रहे हैं.

5 Paisa Trading App

5 पैसा भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्रेडिंग एप है. इसके Google Play Store पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हैं. इस एप पर आप एक क्लिक पर किसी भी शेयर में पैसा लगा सकते हैं. यहाँ आपको उस शेयर का टेक्निकल एनालिसिस और एडवांस चार्ट मिलता है जिससे आपको आसानी से पता चल जाता है कि उस शेयर की अब तक की क्या स्थिति थी. 5 पैसा ट्रेडिंग एप डाउनलोड करने के लिए दी गई लिंक (5paisa: Stocks, Share Market Trading App, NSE, BSE) पर क्लिक करें.

Zerodha Kite

Best Trading app की list में दूसरे नंबर पर आता है Zerodha Kite App. जो लोग शेयर मार्केट की फील्ड में नए हैं उनके लिए ये एप काफी बेस्ट है. इसकी वजह है इसका साफ –सुथरा इंटरफेस. इसमें आपको हर शेयर के लिए एक्सपर्ट चार्ट मिलता है जिसमें आप आसानी से उस कंपनी या शेयर की कुंडली निकाल सकते हैं. इसके भी प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं. Zerodha kite App Download करने के लिए दी गई लिंक (Kite by Zerodha) पर क्लिक करें.

Upstox

Upstox भी काफी Popular Trading App है. इसका विज्ञापन आपने यूट्यूब पर भी देखा होगा. ये काफी अच्छा ट्रेडिंग एप है. इसमें एक साफ-सूत्र इंटरफेस है जिससे ट्रेडिंग करना आसान हो जाता है. आप आसानी से उस शेयर के बारे में समझकर ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस एप पर आप एक वॉच लिस्ट भी बना सकते हैं जिसमें आप अपनी पसंद के शेयर पर नजर रख सकते हैं. Upstox डिलिवरी पर कोई चार्ज नहीं लेता है लेकिन ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये की दर से लेता है. यहा आप पेपरलेस अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस एप को अभी 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं. यदि आप भी अपस्टॉक्स एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो दी गई लिंक (Upstox Pro: Stock trading app for NSE, BSE & MCX) पर क्लिक करके कर सकते हैं।;

Edelweiss

अगर आप किसी स्टॉक का प्राइज़ रियल टाइम पर देखकर उसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Edelweiss Trading app काफी बेस्ट है. इसमें आप अपने फिंगरप्रिंट की मदद से लॉगिन कर सकते हैं और रिसर्च और ट्रेड कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पसंदीदा शेयर की वॉचलिस्ट बनाकर उन पर नजर रख सकते हैं. एप डाउनलोड करने के लिए दी गई लिंक (EMT App – BSE,NSE,NIFTY,Sensex-Share Market News) पर क्लिक करें.

Angel Broking

Angel Broking भारत की काफी फेमस कंपनी है और शेयर मार्केट के बारे में थोड़ी सी भी नॉलेज रखने वाले व्यक्ति ने इस कंपनी का नाम जरूर सुना होगा. इस कंपनी के ट्रेडिंग एप से भी आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं. इस एप में आपको 40 टेक्निकल चार्ट मिल जाते हैं जो स्टॉक एनालिसिस करने में काफी काम आते हैं. इसका इंटरफेस भी काफी आसान है और आप इसे प्ले स्टोर से दी गई लिंक (Angel Broking Demat Account & Stock Trading App) पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

HDFC Securities

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए एचडीएफ़सी बैंक का ही एक एप HDFC Securities है. ये भी काफी अच्छा और भरोसेमंद एप है. इस एप पर आपको सिंगल क्लिक में स्टॉक की सारी डिटेल्स मिल जाती है. इसके अलावा आप यहाँ स्टॉक मार्केट से जुड़े एनालिसिस, रिव्यू और न्यूज़ देख सकते हैं. इसके अलावा भी इसमें कई सारे फीचर्स हैं जो आपके ट्रेडिंग करने के अनुभव को शानदार बनाएँगे. इसे डाउनलोड करने के लिए दी गई लिंक (HDFC Securities MobileTrading) पर क्लिक करें.

IIFL Markets

IIFL का नाम तो आपने सुना ही होगा इनका ही एप है IIFL Markets जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का काम करता है. इसे ज़ी बिजनेस की तरफ से Best Mobile Trading App का अवार्ड भी मिला है. इस एप पर आपको शेयर बाजार की पल-पल की खबर मिलती है. इसमें काफी सारे इन्वेस्टर टूल भी हैं जो आपको इन्वेस्ट करने में मदद करते हैं अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो दी गई लिंक ( IIFL Markets – NSE BSE Mobile Stock Trading App ) पर क्लिक करें.

Motilal Oswal

Motilal Oswal Trading app भारत के बेहतरीन Trading app में से एक है. इसमें आप शेयर मार्केट में निवेश करने के साथ शेयर मार्केट की बारीकियों के बारे मे भी सीख सकते हैं. इसके अलावा आपने पसंदीदा शेयर की वॉचलिस्ट बना सकते हैं, यूपीआई के जरिये आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते हैं. ऐसे कई सारे फीचर इस एप में मौजूद है. अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दी गई लिंक (MO Investor – Demat Account & Stock Market Trading) पर क्लिक करें.

Kotak Stock Trader

कोटक का स्टॉक ट्रेडिंग एप भी एक कमाल का ट्रेडिंग एप है. इसमें आप कुछ क्लिक करके अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं, बीएसई और एनएसई पर पैनी निगाह रख सकते हैं , आप चार्ट टूल से Sensex और NIFTY को ट्रैक कर सकते हैं , शेयर मार्केट का कंप्लीट एनालिसिस देख सकते हैं, यहाँ से आप इक्विटी, म्यूचुअल फंड, सिप, आईपीओ, बोण्ड्स आदि में भी निवेश कर सकते हैं. अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दी गई लिंक (Trade Free – Kotak Stock Trader) पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.  

Sharekhan

Sharekhan एक कमाल का एप है जो ट्रेडर और इन्वेस्टर दोनों के लिए बनाया गया है. ट्रेडर इसमें स्मार्ट लाइव चार्ट देख सकते हैं, तेजी से बदलते हुए स्टॉक के प्राइज़ देख सकते हैं, अलग-अलग ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं इन्वेस्टर को इस एप में फाइनेंशियल डाटा, पोर्टफोलियो, वॉचलिस्ट, म्यूचुअल फ़ंड, मार्केट वॉच, रिपोर्ट्स, आईपीओ, आदि का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए आपको इसमे ट्रेनिंग भी दी जाती है. इनके कई सारे ऑनलाइन कोर्स हैं. अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो दी गई लिंक (Sharekhan: Share Market App for Sensex,NSE,BSE,MCX)  पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आप जान गए होंगे कि शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट में कोई कंपनी क्यों आती है? शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए बेस्ट एप कौन से हैं. शेयर मार्केट के बारे में आपको काफी सारी जानकारी यहाँ से मिल गई होगी.

राकेश झुनझुनवाला (King Of Share Market) Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

Share Market क्या होता है, BSE, NSE में पैसा कैसे लगाएँ?

शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?

Sovereign Gold Bond Scheme, घर बैठे खरीदें सस्ता सोना

Money Saving Tips पैसे बचाने के लिए अपनाए ये नियम

आप इनमे से किसी भी एक एप पर जाकर अपना Demat Account खोलकर ट्रेडिंग कर सकते हैं. शेयर मार्केट में कौन सी कंपनी के शेयर में पैसा निवेश करना है ये पूरी तरह आपका ही फैसला है इसलिए इसे सोच समझकर करें.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *