NIFT में एडमिशन कैसे होते है, NIFT की तैयारी कैसे करें?

How to get admission in NIFT काफी सारे युवा अपना करियर फैशन इंडस्ट्री (career in fashion industry) में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें एक अच्छे संस्थान की तलाश होती है जो उनके करियर को बनाने में मदद करे. फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत में सबसे बढ़िया संस्थान NIFT को माना जाता है. अगर आप NIFT में Admission लेना चाहते हैं तो आपको NIFT Entrance Exam देना होता है. इसके लिए आपको निफ़्ट में एडमिशन कैसे होता है इस बारे में जरूर समझना चाहिए. 

निफ़्ट क्या है? (NIFT Detail in Hindi) 

NIFT का Full Form “National Institute of Fashion Technology” है. इसे टेक्सटाइल मिनिस्ट्री के जरिये साल 1986 में भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया गया था. NIFT में फैशन इंडस्ट्री से संबन्धित कोर्स कराये जाते हैं. इसमें टेक्सटाइल से संबन्धित भी कोर्स होते हैं. कपड़ों और फैशन के क्षेत्र में यदि आपको जाना है तो आपको NIFT में ही एडमिशन लेना चाहिए. इससे पढ़ने वाले स्टूडेंट आज बहुत अच्छे मुकाम पर हैं. NIFT के भारत में कुल 17 कॉलेज हैं (NIFT College List)  जो भारत के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में हैं.

Sr Campus State Established
1 NIFT, New Delhi Delhi 1986
2 NIFT, Chennai Tamil Nadu 1995
3 NIFT, Gandhi Nagar Gujrat 1995
4 NIFT, Hyderabad Telangana 1995
5 NIFT, Kolkata West Bengal 1995
6 NIFT, Mumbai Maharashtra 1995
7 NIFT, Bangalore Karnataka 1996
8 NIFT, Raebareli Uttar Pradesh 2007
9 NIFT, Bhopal Madhya Pradesh 2008
10 NIFT, Kannur Kerala 2008
11 NIFT, Shillong Meghalaya 2008
12 NIFT, Patna Bihar 2008
13 NIFT, Kangra Himachal Pradesh 2009
14 NIFT, Bhubaneshwar Odisha 2010
15 NIFT, Jodhpur Rajasthan 2010
16 NIFT, Panchkula Haryana 2013
17 NIFT, Srinagar Jammu and Kashmir 2013

 NIFT Admission कैसे होता है? (NIFT Admission Process) 

NIFT में एडमिशन लेने के लिए आपको इनके एंट्रैन्स एक्जाम को क्रैक करना होता है. यहां एडमिशन के लिए आपको कुल 4 लेवल पार करने होते हैं. 

NIFT CAT

इसका पूरा नाम Creative Ability Test है. इस टेस्ट में आपकी Creativity को टेस्ट किया जाता है. इस टेस्ट में आपको अपनी ड्राइंग स्किल का उपयोग करके क्रिएटिविटी दिखानी होती है. 

NIFT GAT

इसका पूरा नाम General Ability Test होता है. ये दो घंटे का टेस्ट होता है. इसमें करंट अफेयर, मैथ, रिजनिंग, इंग्लिश से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. GAT हर कोर्स के लिए अलग-अलग होता है. इसमें प्रश्नों की संख्या भी अलग होती है. 

BDES के लिए प्रश्नों की संख्या 100 होती है.

MDES के लिए प्रश्नों की संख्या 120 होती है.

BFTECH के लिए प्रश्नों की संख्या 150 होती है.

MFTECH के लिए प्रश्नों की संख्या 150 होती है. 

MFM के लिए प्रश्नों की संख्या 150 होती है. 

NIFT Situation Test

ये दो घंटे का टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवारों को एक 3डी मॉडल तैयार करना होता है. उनके मॉडल के हिसाब से उन्हें नंबर दिये अजते हैं और फिर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार अपनी पसंद का कॉलेज बता सकते हैं.

इन तीनों चरण के बाद इंटरव्यू होता है. 

NIFT Course List

NIFT में फैशन इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे कोर्स कराएं जाते हैं जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होते हैं. अगर आप यहाँ एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आप इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

> Under Graduate Course

B.Des. (Fashion Design)

B.Des. (Leather Design)

B.Des. (Accessory Design)

B.Des. (Textile Design)

B.Des. (Knitwear Design)

B.Des. (Fashion Communication)

B.FTech. (Apparel Production)

> Post Graduation Course

M.Des. (Master of Design)

M.F.M. (Master of Fashion Management)

M.FTech. (Master of Fashion Technology)

NIFT College Fees

NIFT के भारत में 17 संस्थान है. इन 17 संस्थान की फीस में थोड़ा बहुत अंतर है. लेकिन सेमेस्टर वाइज़ भी इनकी फीस अलग-अलग होती है. एक अनुमानित फीस की बात करें तो इनकी फीस 1.2 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच होती है. वहीं एनआरआई छात्रों के लिए इनकी फीस 8 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये तक है. फीस की अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

NIFT की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NIFT?) 

निफ़्ट में जाना कई युवाओं का सपना है क्योंकि यहाँ एडमिशन पाकर आप अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे सकते हैं. यहाँ पर कोर्स करके आप देश की बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं, फैशन डिज़ाइनिंग कर सकते हैं. अगर आप इस संस्थान को जॉइन करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें.

– निफ़्ट की तैयारी करने से पहले इसके सिलेबस के बारे में जानें. सिलेबस में किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं इसकी पूरी लिस्ट बनाएँ.

– इस लिस्ट में से एक-एक टॉपिक को कवर करते चलें. साथ ही हर टॉपिक का कुछ समय बाद रिविज़न भी करें.

– जो टॉपिक आपको अच्छे से नहीं आता है उस पर खास ध्यान दें.

– एक्जाम की तैयारी के साथ ही ड्राइंग और कलर स्कीम, कलर थ्योरी पर भी ध्यान दें. इसकी प्रैक्टिस भी लगातार करते हैं. 

– आपका सिलेबस जब पूरा हो जाए तो पुराने पेपर को हल जरूर करें. पुराने सभी प्रश्नपत्र आपको इनकी वेबसाइट पर मिल जाएंगे. 

– निफ़्ट की तैयारी यदि आप किताबों के माध्यम से अकेले नहीं कर पा रहे हैं तो आप किसी अच्छे संस्थान के माध्यम से भी इसकी तैयारी कर सकते हैं. 

निफ़्ट देश का अग्रणी डिज़ाइनिंग संस्थान है. यहाँ पर एडमिशन के लिए काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है इसलिए आप बहुत मेहनत के साथ, बहुत ही लगन के साथ इसकी तैयारी करें. आपको कहीं भी दिक्कत आ रही है तो आप इसकी कोचिंग लगवा सकते हैं. कोचिंग के माध्यम से भी अच्छी तैयारी की जा सकती है. 

Sainik School Admission कैसे होता है, सैनिक स्कूल की फीस कितनी होती है?

12वी के बाद Bio Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

B. Pharma Course कैसे करें, Pharmacy में कितनी सैलरी मिलती है?

12th के बाद करें Cyber Security Course

निफ़्ट में एक बात का ध्यान रखें कि यहाँ एडमिशन पाने के लिए आपका क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है. अगर आप क्रिएटिव नहीं है तो आप इस संस्थान में कोर्स करने के बाद ज़िंदगी में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाएंगे. इसमें जितने भी कोर्स कराये जा रहे हैं वो सभी कहीं न कहीं क्रिएटिविटी की डिमांड करते हैं. इसलिए क्रिएटिव हो तो ही इस संस्थान में एडमिशन लें.  फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए यहाँ से कोर्स कर सकते है और अच्छी सैलरी पर आप नौकरी पा सकते हैं. 

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *