Digital Services की कई सारी दुकानें आपने आस-पास में देखी होगी. कोई आधार से पैसा निकालने के पैसे ले रहा है तो कोई रेल्वे टिकट बुक करने के. इस तरह के कई सारे काम Digital Services के अंतर्गत किए जाते हैं. आप इस तरह की 25 से भी अधिक सर्विस को Paynearby app के जरिये दे सकते हैं.
अपनी दुकान पर यदि आप कम निवेश के साथ डिजिटल सर्विस देना चाहते हैं. जैसे रेलवे टिकट बुक करना, आधार से पैसे निकालना, पैसे जमा करना, किश्त जमा करना, बीमा करना आदि. तो आप Paynearby App की मदद से ये सारे काम अपने फोन से ही कर सकते हैं.
Paynearby app kya hai? Paynearby पर Account कैसे बनाएं? Paynearby Login Fees कितनी है? Paynearby पर कौन सी सर्विस मिलेगी? Paynearby पर कितना कमीशन मिलेगा. इस बात की सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी.
Contents
Paynearby क्या है? (What is Paynearby?)
Paynearby एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो एक ही जगह पर कई तरह की Digital Services देता है. अगर आप सिर्फ इस एक एप में ही अपना निवेश कर देते हैं तो दिनभर में कम से कम 500 से 1000 रुपये कमा सकते हैं. इसमें दी जाने वाली सभी सर्विस के लिए कस्टमर रोजाना दुकानों पर जाते हैं.
Paynearby app को कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इसमें बस आपको थोड़ा सा निवेश करना होता है. यदि आपके पास पहले से ही कोई किराना दुकान भी है तो भी आप इसका काम शुरू कर सकते हैं. बस इसके लिए कस्टमर की जरूरत होती है जो यदि आपकी दुकान है तो आ ही जाएंगे.
Paynearby Services
Paynearby आपको एक ही एप पर 25 से भी ज्यादा सर्विस देता है जो अलग-अलग क्षेत्रों से संबन्धित हैं.
Banking Services
Paynearby पर आपको 7 तरह के बैंकिंग सर्विस मिलती है. जिन्हें आप अपने कस्टमर को दे सकते हैं और उनसे इनके बदले में कमीशन ले सकते हैं.
1) AePs
आपने दुकानों पर देखा होगा कि लोग आधार कार्ड दिखाकर और अपना अंगूठा लगाकर पैसा निकाल लेते हैं. इस सर्विस को AePS कहा जाता है. ये आपको इस एप में मिल जाती है.
2) Micro ATM
इसमें आप डेबिट कार्ड का उपयोग करके Cash Withdrawal की सुविधा अपने कस्टमर को दे सकते हैं.
3) Digi Smart Transfer
इस सर्विस में आप बिना अपने Wallet में पैसा रखे सीधे Bank Account से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा दे सकते हैं.
4) Money Transfer
भारत में कहीं भी किसी भी खाते में पैसा जमा करना हो. इसकी सुविधा आपको इस एप पर मिल जाती है.
5) Bachat Khata
इसके जरिये आप अपने कस्टमर का बचत खाता भी खोल सकते हैं.
6) Digital Gold
इस एप की मदद से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इस पर शुरुआत 500 रुपये से होती है.
7) Gold Loan
पैसों की जरूरत है और आपके पास गोल्ड ज्वेलरी है तो आप Paynearby store पर जाकर गोल्ड लोन ले सकते हैं. यहां आपको कम से कम 10 हजार रुपये का लोन मिल जाता है.
Digital Suit
Digital Business हो या फिर कोई और Business हो उसे चलाने के लिए कई सारे डिजिटल प्रॉडक्ट की जरूरत पड़ती है जो आपको इस एप पर मिल जाते हैं.
1) Customer Khata
इस एप की मदद से आप दिनभर में कई सारे लेनदेन करते हैं लेकिन इनका हिसाब-किताब रखना थोड़ा सा मुश्किल काम है. इसलिए ये एप आपको खुद ही खाता मैनेज करने के सुविधा देता है.
2) UPI QR
कई सारे लोग आपको पेमेंट UPI App की मदद से करना चाहते हैं तो इस एप में आपको एक ऐसा UPI QR Code मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी एप से पैसा ले सकते हैं.
3) SMS Payment
यदि आपको किसी से पेमेंट लेना है तो आप उसे एसएमएस के जरिये लिंक भेजकर पेमेंट ले सकते हैं.
4) Aadhaar Pay
किसी व्यक्ति से आप Aadhaar Biometric के जरिये भी इस एप पर पेमेंट ले सकते हैं.
5) Insurance
इस एप में आपको Insurance Policy बेचने की सुविधा भी मिलती है. इसके जरिये आप Health Insurance, Life Insurance और General Insurance Policy बेचकर उस पर कमीशन कमा सकते हैं.
Travel
आपने देखा होगा कि कई सारी दुकानों पर रेल टिकट, फ्लाइट टिकट और बस के टिकट बुक किए जाते हैं. अगर आप भी अपनी दुकान पर रेलवे टिकट या बस टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस एप पर आपको ये सर्विस मिलती है. यहाँ आप रेल टिकट, फ्लाइट टिकट और बस टिकट तीनों बुक कर सकते हैं. इन पर आपको हर टिकट पर कमीशन मिलता है. साथ ही आप अपना चार्ज अलग से अपने कस्टमर से ले सकते हैं.
Utility Bill Payment Center
रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हमें हर महीने कई तरह के बिल जमा करने होते हैं. जिनमें गैस का बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल का रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, लोन की किस्त आदि शामिल होते हैं. इन सभी सर्विस को भी आप इस एप के जरिये दे सकते हैं. इस पर काफी सारे बिल का पेमेंट करने की सुविधा है और काफी सारे लोन की किश्त भरने की भी सुविधा है. आप इन्हें भरकर एप से कमीशन तथा कस्टमर से कमीशन कमा सकते हैं.
इस तरह की काफी सारी सर्विस आपको Paynearby app पर देखने को मिलती है.
Paynearby पर Account कैसे बनाएं? (Registration on Paynearby App)
Paynearby की सर्विस यदि आप लेना चाहते हैं तो आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा. Paynearby पर रजिस्ट्रेशन का क्या तरीका है? चलिए जानते हैं.
– इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Paynearby App Download करें.
– एप ओपन करके अपनी भाषा को चुनें.
– अगले स्टेप पर अपना मोबाइल नंबर डालें और Register पर क्लिक करें.
– इसके बाद कुछ Permission आपको Allow करनी है.
– इसके बाद एक Email ID को चुनना है. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
– OTP के माध्यम से अपना वेरिफिकेशन करें.
– ओटीपी डालते ही आपका Login ID और Password आपको SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा.
– इसके बाद Login Now पर क्लिक करें.
– Login करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें. पासवर्ड की जगह पर भी अपना मोबाइल नंबर डालें.
– इसके बाद फिर से एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. इसे डालकर खुद को वेरिफ़ाई करें.
– इसके बाद आपको एक नया पासवर्ड बनाना होगा. पासवर्ड बनाने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना है, ये आपको वहीं बता दिया जाएगा.
– आप अपना नया पासवर्ड सेट करें और फिर से लॉगिन करें.
– आगे एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे कुछ पर्सनल डीटेल और बिज़नस डीटेल फिल करनी है.
– आगे आपको प्लान चुनना है. जिसके बाद आप इनकी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
Paynearby Pricing Plan
Paynearby पर दो तरह के प्लान हैं जिनमें आप अलग-अलग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
1) सबसे पहले तो बेसिक प्लान हैं जिनमें आपको सिर्फ कुछ बेसिक सर्विस ही मिलती है. ये प्लान 1000 रुपये का है. आप अगर इस पर अकाउंट बना रहे हैं तो आपको 1000 रुपये तो देने ही होंगे.
2) दूसरा प्लान आधार बायोमेट्रिक डिवाइस के लिए है. इसमें आपको बैंकिंग की सारी सर्विस मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको AePS के माध्यम से Banking Transaction करने के लिए Biometric Device भी मिलेगा. ये प्लान 2900 रुपये का है. जिसे आपको 1000 वाले प्लान के साथ लेना होता है. पर ये जरूरी नहीं कि आप इस प्लान को लें. यदि आप सिर्फ 1000 रुपये वाला प्लान लेना चाहते हैं तो उसे भी ले सकते हैं.
3) तीसरा प्लान IRCTC के लिए है. यदि आप अपनी दुकान पर ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए एक प्लान आपको अलग से लेना होगा. इसकी कीमत 2000 रुपये है. इसकी मदद से आप चाहे जितने टिकट बुक कर सकते हैं.
अगर आप तीनों प्लान एक साथ लेना चाहते हैं तो आपको 5900 रुपये चुकाने होते हैं. इतने पैसे चुकाकर आप इसकी सारी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. येकीन मानिए कि जितने पैसों का निवेश आप इसमें कर रहे हैं आप उन्हें 10 दिनों के भीतर ही कवर कर लेंगे. क्योंकि इस पर कमीशन के रेट काफी अच्छे हैं.
Paynearby Commission
Paynearby पर हर काम के लिए अलग-अलग कमीशन निर्धारित किया गया है. जैसे आप किसी के पैसों का withdrawal करते हैं तो उसके लिए अलग कमीशन है और रेल टिकट बुक करने के लिए अलग कमीशन है. अगर आप 5900 रुपये लगाकर इसकी हर तरह की सर्विस का एक-एक transaction भी करते हैं तो आप रोजाना 506 रुपये तथा महीने के 15,189 रुपये कमा सकते हैं. इसके कमीशन के रेट आप नीचे पढ़ सकते हैं.
Paynearby आपकी दुकान को डिजिटल बनाने के लिए एक बहुत बढ़िया एप है. यदि आप सिर्फ इसे ले लेते हैं तो आपको बैंकिंग सर्विस के लिए, रेलवे टिकट के लिए, बैंक खाता खोलने के लिए, किस्त भरने के लिए अलग-अलग जगह से User ID लेने और पैसा खर्च करने की जरूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी.
गली की हर दुकान बनेगी e-Dukaan लांच हुआ नया एप
Youtube Shorts Fund: शॉर्ट्स से कमा सकते हैं पैसा, ऐसे करें Apply
App Lock Setting: स्मार्टफोन में App Lock कैसे करें?
आपके सारे काम एक ही एप पर सिर्फ 5900 रुपये में हो जाएंगे. भारत में काफी सारे लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका उपयोग करना काफी आसान है. अगर आप अपनी दुकान को डिजिटल बनाना चाहते हैं और उस पर अच्छा मुनाफा भी कमाना चाहते हैं तो आप इस एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपनी दुकान को एक डिजिटल बैंकिंग कियोस्क में बदल दें. ये अकेला एप कम से कम 10 एप के बराबर है.
Paynearby customer care | Paynearby helpline number :
+913366909090, +913340909090, customercare@paynearby.in
Paynearby Website : https://paynearby.in/