Pen drive एक हाइलाइटर पैन की ही तरह दिखने वाला छोटा –सा gadget है जिससे computer से Audio, video और डेटा files को Stored और Change of place के लिए use किया जाता है यह बहुत ही छोटे size की होती है जिसका use USB Company Systems के बीच files के Transfer तथा Storage करने के लिए use किया जाता है और यह आपको अलग-अलग तरह की योग्यता में मिलती है जिसे USB पोर्ट में लगाकर use किया जाता है.
वही एक Microsoft की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है 70% से भी ज्यादा लोग इसे डाटा स्टोरेज करने के लिए Pen drive और Flash drive का use करते है जो की दिखने में तो दोनों ही Pen drive एक ही जैसी होती है लेकिन इन दोनों की speed और Storage Capacity बिल्कुल ही अलग होती है और यही नहीं बल्कि इस के साथ में कई ऐसे ओर भी Factors है जो बहुत ही अलग लोगो होते है आइये जानते है Pen drive की बेस्ट quality के बारे में.
Contents
GB नहीं speed होना भी ही जरुरी
आप जब market में Pen drive लेने जाते है तो आप ने इस बात पर ध्यान दिया होगा की 16 GB एक Pen drive 1000 रुपए की है और दूसरी 500 रूपए की और दोनों में ही Storage Capacity एक जैसे है होने के बाद भी यह दोनों अलग-अलग है क्योंकि इन दोनों Pen drive में फर्क सिर्फ इतना है की इन दोनों की speed changes है
Pen drive के दो वर्जन
Shopper आपको दो तरह के Pen drive वर्जन दिखता है जिसमे संजीव झा के अनुसार Pen drive 3.0 और 2.0 वर्जन में आती है वही 3.0 को 2.0 वर्जन से काफी fast माना जाता है 3.0 वर्जन नया वर्जन है और यह 100 MB प्रति सेकंड की speed से डाटा को Transfer करने में आपकी help करती है 2.0 वर्जन 10 से 15 MB speed देती है
इस तरह से ख़रीदे Pen drive
संजीव झा का कहना है की हर Pen drive Manufacturers’ Warranty के साथ ही आती है जिसमे कुछ कंपनियां 5 तो कुछ 7 साल की Warranty देती है ऐसे में आप किसी भी Defect के लिए कंपनी की service Center के पास में जाकर उसे Repair या फिर replacement भी करवा सकते है इस लिए जब भी आप Pen drive लेने जाये तो इन चीजो का हमेशा ही ध्यान रखे.
यदि आप रोजाना use करने के लिए Pen drive लेना चाहते है तो उसके लिए उस Pen drive की speed जरुर check कर ले रोजाना use करने के लिए आप किसी भी नॉर्मल Pen drive का use कर सकते है लेकिन अगर आप को उसमे high speed data Transfer करना है या फिर आपको आपना data password Protected रखना है तो आप उस के अनुसार ही अपनी Pen drive का selection कर सकते है.
Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है?
Pen Drive को Ram की तरह कैसे प्रयोग करें
Pen Drive Se Delete Data Kaise Recovery Kare
Personalized Pen Drive
Great post Thanks for sharing a very powerful post.