Phone by Google : बोलकर बताएगा कौन कर रहा है फोन, गूगल ने लांच किया कॉलिंग एप

कॉलिंग के लिए अधिकतर लोग फोन में आने वाले Default Calling App का ही उपयोग करते हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा वे Truecaller का उपयोग कर लेते हैं. लेकिन प्ले स्टोर पर कॉलिंग के ढेर सारे एप है जो आपको अलग-अलग फीचर्स देते हैं. ऐसा ही एक एप गूगल खुद लेकर आया है जो कई सारे फीचर्स से लैस है. कॉलिंग के लिए ये बड़े काम का एप है. इसमें कॉलिंग से जुड़े कई फीचर्स हैं जो आपके फोन को एक एडवांस फोन के रूप में दिखाने में मदद करते हैं. तो जानते हैं की गूगल का नया कॉलिंग एप कैसा है और इसमें क्या फीचर्स हैं?

गूगल का नया कॉलिंग एप कौन सा है?

गूगल के जिस नए कॉलिंग एप (Google new calling app) की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Phone by Google – Caller ID & Spam Protection है. ये काफी हद तक डिफ़ाल्ट कॉलिंग एप और Truecaller की तरह है. सच कहे तो इसके काफी सारे फीचर्स भी इसी की तरह है लेकिन कुछ फीचर्स के मामले में ये Truecaller से भी आगे निकल गया है. इस एप में आप कॉलिंग का लाभ तो ले ही सकते हैं साथ ही आप Spam Call के बारे में भी जान सकते हैं.

इसमें Spam Calls के बारे में आपको पहले ही पता चल जाता है जिन्हें आप सीधे ब्लॉक कर सकते हैं या फिर रिजेक्ट कर सकते हैं. ये एप एक डायलर की तरह काम करता है. मतलब इसे एक्टिवेट करते ही आप सीधे ही आप नंबर डायल करके कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप फेवरेट कांटैक्ट भी बना सकते हैं. इस एप को पहले सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन के लिए ही रोल आउट किया गया था लेकिन अब ये सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

Phone by Google कैसे इस्तेमाल करें?

इसका इस्तेमाल (How to use Phone by google app?) करने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करके इन्स्टाल करना होगा.

– डाउनलोड करने के लिए सीधे प्ले स्टोर पर जाएँ और Phone by Google सर्च करें.
– इसके बाद आपके सामने एप आ जाएगी और उसे डाउनलोड और इन्स्टाल करें.
– ओपन करने के बाद ये आपसे डिफल्ट फोन एप बनने की परमिशन मांगता है वो आपको देनी होगी.
– इसके बाद ये आपका फोन नंबर लेगा और उसे वेरिफ़ाई करेगा.
– इसके बाद आप इसका इस्तेमाल जिस भी चीज के लिए करेंगे ये उसकी अनुमति आपसे लेगा. जैसे कांटैक्ट और मैसेज की अनुमति.

ये सारी सेटिंग करने के बाद आप इसका उपयोग एक डायलर के रूप में कर सकते हैं.

बोलकर बताएगा किसका फोन आया

इस एप का एक काफी कमाल का फीचर है जो आपके काम का साबित हो सकता है. ये एप बोलकर बताता है कि किस व्यक्ति का फोन आ रहा है. अगर आप भी अपने फोन में ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं तो इस एप की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको एप में जाकर सेटिंग करनी होगी.

– सबसे पहले एप को ओपन करें.
– सेटिंग में जाएँ.
– आखिरी में आपको Caller ID Announcement का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप कब Announcement चाहते हैं उसे सेट करें.

WhatsApp लाया नया फीचर, अब Computers से कर सकेंगे Video Calling

1000 लोगों के साथ Video Calling करवाता है Microsoft Teams का ये फीचर

Truecaller 8 का तोहफा, Video Calling, Banking में होगी आसानी

अब जब भी आपके फोन पर किसी का फोन आएगा तो आपका फोन खुद कहेगा कि किसका फोन आया है.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *