Adobe Photoshop क्या है कैसे सीखें Photoshop Course in Hindi

Learn Photoshop in Hindi  डिज़ाइनिंग की दुनिया में का करने के लिए आपको कई तरह के सॉफ्टवेयर सीखना पड़ते हैं जिनमें से तीन सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर हैं.

1) Adobe Photoshop 

2) Coral Draw 

3) Adobe Illustrator

इन तीनों में से जो आपको सबसे पहले सीखना होता है वो है Adobe Photoshop. अगर आप किसी भी संस्थान में डिज़ाइनिंग का कोर्स करेंगे तो सबसे पहले आपको यही सॉफ्टवेयर सिखाया जाता है. वैसे इस सॉफ्टवेयर को आप घर बैठे भी सीख सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं.

Adobe Photoshop क्या है?

Adobe एक बहुत बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी है और उसी का एक सबसे फेमस और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है Adobe Photoshop. दुनिया में कोई भी ऐसा डिज़ाइनर नहीं है जो बिना Adobe Photoshop के डिज़ाइनिंग सीख गया हो और अपना काम करता हो. हर ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए ये सबसे जरूरी सॉफ्टवेयर है.

Adobe Photoshop एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिस पर आप फ़ोटोज़ के साथ में कुछ भी क्रिएटिव कर सकते हैं. आप किसी फोटो को एडिट कर सकते हैं, उसके बैकग्राउंड को बदल सकते हैं, फोटो को नया बना सकते हैं, फोटो को पहले से बेहतर बना सकते हैं. इसके अधिकतर उपयोग फोटो के आसपास ही घूमते हैं. लेकिन इसके और भी कई सारे उपयोग हैं जिन्हें आप आगे जान जाएंगे.

Adobe Photoshop सीखने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप फोटोशॉप सीखने की शुरुवात कर रहे हैं तो कुछ बेसिक चीजों का ज्ञान आपको जरूर ले लेना चाहिए.

Image Format को पहचानें

Photoshop में काम करने के लिए आपको Image Format की पहचान करते आना चाहिए. जैसे अगर आप किसी फोटो को Photoshop पर ओपन करना चाहते हैं तो वो कम से कम JPEG या फिर PNG फ़ारमैट पर होना चाहिए. इसके अलावा भी Photoshop कुछ फ़ारमैट की फ़ाइल को ओपन करता है लेकिन ये दो ऐसे फ़ारमैट हैं जिन्हें आप आसानी से ओपन कर सकते हैं. अब मान लीजिये की आपने Coral Draw पर कोई फाइल बनाई और उसे Photoshop पर लेकर आओगे तो वो तो CDR के फॉर्म में रहेगी ऐसे में वो Photoshop पर ओपन नहीं होगी.

Text और font को समझें

Graphic Designing का एक बड़ा हिस्सा Font और Typography से कवर होता है. अगर आप अच्छी डिज़ाइनिंग सीखना चाहते हैं तो आपको फॉन्ट के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है. आपको किस बैनर में किस फोटो में कैसे फॉन्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, फॉन्ट का साइज कितना होना चाहिए, फॉन्ट का स्टाइल कौन सा होना चाहिए. इन सभी बातों की जानकारी आपको होना चाहिए. इन सभी के अलावा आपको नए-नए फॉन्ट अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल करना भी आना चाहिए.

कलर और कलर फ़ारमैट की जानकारी

फोटोशॉप सीखते वक़्त आपको कलर की भी जानकारी होना चाहिए. कौन सी फोटो के साथ आप कौन सा कलर इस्तेमाल कर सकते हैं, किसी डिज़ाइन को बनाते वक़्त आप किन रंगों का इस्तेमाल करेंगे. कलर से संबन्धित इस प्रकार की जानकारी आपको होनी चाहिए. इसके अलावा आप जो फाइल बना रहे हैं वो किस कलर फॉर्मेट पर बनानी है इसकी जानकारी भी आपको होना चाहिए. अगर आप सोशल मीडिया या Digital Platform के लिए किसी इमेज को एडिट कर रहे हैं या फिर कोई डिज़ाइन बना रहे हैं तो आपको उसे RGB कलर फॉर्मेट पर बनाना चाहिए. अगर आप किसी डिज़ाइन या फोटो को प्रिंट करवाना चाह रहे हैं तो उसे CMYK कलर फॉर्मेट पर बनाना चाहिए.

Adobe Photoshop क्यों उपयोग किया जाता है?

Adobe Photoshop का इस्तेमाल आमतौर पर फोटो के आसपास ही है लेकिन इसके कई और भी इस्तेमाल है.आप दूसरे सॉफ्टवेयर जिन काम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं उनके लिए भी Photoshop को इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि आप Adobe Photoshop का इस्तेमाल किन-किन कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं.

फोटो एडिट करने के लिए

Adobe Photoshop का सबसे पहला इस्तेमाल होता है किसी Photo को Edit करने के लिए. अगर आपके पास कोई फोटो है और आपको उस फोटो को और भी बेहतर बनाना है, उसके रंगों में बदलाव करना है, बैकग्राउंड चेंज करना है, उस पर कोई टेक्स्ट लिखना है. तो आप ये सारे काम Adobe Photoshop के जरिये कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि Adobe Photoshop पर आप किसी एप की तरह फोटो को एडिट नहीं कर सकते. आपको यहाँ पर बनी-बनाई कोई चीज नहीं मिलती है. यहाँ सबकुछ आपको कुछ अपनी क्रिएटिविटी से बनाना पड़ता है. आप फोटोशॉप में मौजूद टूल्स और फिल्टर की मदद से फोटो को बेहतर बना सकते हैं.

Logo बनाने के लिए

Photoshop का इस्तेमाल आप Logo बनाने के लिए भी कर सकते हैं. आमतौर पर लोगो बनाने के लिए Coral Draw या फिर Adobe Illustrator का इस्तेमाल करते हैं अगर आपको ये दोनों सॉफ्टवेयर नहीं आते हैं तो आप Adobe Photoshop का इस्तेमाल करके Logo बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि इस पर मौजूद logo को आप सिर्फ Digital Platform पर उपयोग कर सकते हैं. अगर आप प्रिंट पर उस Logo का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उसे Illustrator या Coral Draw पर बनाना पड़ेगा.

Presentation बनाने के लिए

कई कंपनियों में Presentation बनाए जाते हैं और आपको भी कभी न कभी Presentation बनाने की जरूरत पड़ी ही होगी. आमतौर पर Presentation बनाने के लिए Microsoft Power Point का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन PowerPoint पर presentation बनाने के लिए बहुत ही लिमिटेड टूल्स हैं. वहीं Photoshop पर एडिटिंग के ढेर सारे टूल्स मौजूद हैं. अगर आप एक Creative presentation बनाना चाहते हैं तो उसे आप Photoshop पर बना सकते हैं. यहाँ पर आप ढेर सारी फोटोज इस्तेमाल कर सकते हैं, टेक्स्ट इस्तेमाल कर सकते हैं , शेप इस्तेमाल कर सकते हैं. और एक बेहतरीन Presentation तैयार कर सकते हैं. 

Social Media Banner बनाने के लिए

आजकल ढेर सारे लोग एक ही समय एक जगह पर सिर्फ Social Media पर ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में कई सारी कंपनियाँ अपना प्रमोशन सिर्फ सोशल मीडिया पर ही करती हैं. सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने के लिए उन्हें बैनर की जरूरत होती है. इन बैनर को आप Photoshop की मदद से तैयार कर सकते हैं. आप Photoshop का इस्तेमाल करके काफी Creative banner तैयार कर सकते हैं. यहाँ बैनर बनाते समय बस Size का ध्यान रखें क्योंकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग साइज होते हैं. अगर वो उस साइज पर नहीं बनते तो अपलोड होते समय वे कट जाते हैं और जो जानकारी दिखनी चाहिए वो नहीं दिखती.

GIF बनाने के लिए

इन्टरनेट पर आपने कुछ सेकंड के एनिमेटेड फोटोज देखे होंगे इन्हें Gif बोला जाता है. आमतौर पर इनके लिए काफी सारे सॉफ्टवेयर होते हैं लेकिन अगर आप क्रिएटिव GIF बनाना चाहते हैं तो उसे आप Photoshop की मदद से बना सकते हैं. इसके लिए आप पहले Photoshop पर एक बैनर बनाएँ और फिर उसके एलीमेंट को अपने हिसाब से एनिमेट करके एक अच्छी Gif बना सकते हैं.

Books और Brochure बनाने के लिए

Photoshop का इस्तेमाल कई लोग Books और Brochure बनाने के लिए करते हैं. आमतौर पर इन दोनों काम के लिए लोग Coral draw का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपको वो नहीं आता है तो आप Photoshop पर भी बना सकते हैं. इन्हें बनाते वक़्त साइज और लेआउट का बहुत ज्यादा ध्यान रखें. इनकी बारीकियों को समझना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आप जो बनाएँगे वो प्रिंट होगा और यदि प्रिंटिंग में काम की चीज ही कट गई तो आपकी बनाई गई डिज़ाइन का कोई फायदा नहीं.

Adobe Photoshop कैसे सीखें?

Adobe Photoshop को आप दो तरह से सीख सकते हैं.

1) आप किसी कोचिंग संस्थान या फिर डिज़ाइनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा कोर्स करके फोटोशॉप सीख सकते हैं.

2) आप खुद से ऑनलाइन विडियो देखकर इसे सीख सकते हैं.

यहाँ हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से Photoshop सीखने पर मदद करेगी. इन टिप्स को ध्यान से पढ़कर आप अपना Photoshop सीख सकते हैं और उसमें करियर भी बना सकते हैं.

Tool Bar को समझें

जब आप Adobe Photoshop चलाते हैं तो आपको सबसे ज्यादा काम Tool Bar के साथ ही पड़ता है. इसलिए इसे समझना बेहद ही जरूरी हो जाता है. आप अच्छी तरह Tool Bar के हर Tool को सीखें. उनके साथ किन Shortcut Key का उपयोग होता है उसे नोट करके रखें और याद करने की कोशिश करें. उन tools को कैसे-कैसे उपयोग किया जा सकता है ये सारी जानकारी पहले सीखें.

Pen Tool अच्छी तरह सीखें

Adobe Photoshop में आप अन्य टूल पर ज्यादा ध्यान न दें तो चलेगा लेकिन Pen Tool को आपको बहुत अच्छे से सीखना चाहिए. Pen Tool का उपयोग आमतौर पर शेप बनाने, सिलेक्शन करने, फोटो को सही तरीके से कट करने के लिए होता है. अगर आप इसे बहुत बारीकी के साथ तेजी से चलाना सीखते हैं तो आप ये मानकर चलिये कि आपने आधा फोटोशॉप सीख लिया. इसके अलावा पेन टूल का उपयोग कई डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर जैसे Coral Draw, Illustrator आदि में होता है. इसलिए Photoshop में आप सबसे ज्यादा ध्यान Pen tool चलाने पर रखें.

Shape Tool को उपयोग करना सीखें

किसी भी डिज़ाइन को बनाते समय शेप का काफी महत्व होता है. आप भले ही किसी बैनर या किसी डिज़ाइन को उठा कर देख लें उसमें किसी न इसी शेप का उपयोग जरूर होता है. तो आप फोटोशॉप सीख रहे हैं तो उसमें Shape tool का उपयोग करना जरूर सीखें. इसमें आम तौर पर दो या तीन तरह के शेप होते हैं लेकिन उन शेप को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. Pen Tool के बाद आपको सबसे ज्यादा ध्यान Shape Tool पर ही देना है.

Image Option को समझें

आपको Menu बार में Image नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. Photoshop में फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले आधे से ज्यादा ऑप्शन यहीं होते हैं. इसमें कई सारे ऑप्शन हैं जिन्हें आपको अच्छे से सीखना है. इसके अंतर्गत आप कलर की सेटिंग, ब्राइटनेस, कांट्रास्ट आदि को सही कर सकते हैं. इमेज और कलर से जुड़े कई सारे ऑप्शन आपको इसमें अच्छी तरह से सीखना चाहिए जिनकी मदद से आप एक फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं.

Filter को समझें

 Photoshop के Menu में Filter भी होते हैं लेकिन ये फिल्टर मोबाइल के एप की तरह नहीं होते हैं. इन फिल्टर की मदद से आप अपने फोटो को नया लुक दे सकते हैं और इन्हें कई अलग-अलग तरह से उपयोग कर सकते हैं. जैसे अगर आप फोटो को ब्लर करना चाहते हैं तो उसके लिए इसमें Blur ऑप्शन होता है और उस Blur में भी कई सारे ऑप्शन है. आपको जिस तरीके का Blur करना है उस तरीके का Blur कर सकते हैं. इसमें Filter के कई option है जिन्हें आपको कोर्स करने के दौरान या फिर ऑनलाइन विडियो देखने के दौरान अच्छी तरह सीखना चाहिए.

File Save करना सीखें

कई लोग Photoshop पर अच्छी एडिटिंग सीख जाते हैं लेकिन उन्हें फाइल सेव करने के तरीके के बारे में नहीं पता होता है. Photoshop में यदि आप फ़ाइल को सेव करते हैं तो वो Photoshop फ़ारमैट पर ही सेव होती है. ऐसे में आप उसे एक फोटो के रूप में नहीं देख पाते. अगर आपको उसे Photo के रूप में देखना है तो उसे Export करना होगा. Export करने के लिए आप File में जाए जहां आपको Export option मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आप File को JPEG फ़ारमैट पर एक्सपोर्ट करें. कोई भी फोटो तब ही दिखती है जब वो JPEG या PNG फ़ारमैट पर होती है.

Adobe Photoshop सीखने के लिए बेस्ट Youtube Channel

Youtube पर हर चीज के लिए Free Video होते हैं. अगर आप Photoshop सीखना चाहते हैं तो उसके लिए भी ढेर सारे video youtube पर उपलब्ध हैं. यहाँ हम आपको कुछ बेस्ट Youtube Channel के बारे में बताने जा रहे हैं जिनहोने बहुत अच्छे से Youtube पर Adobe Photoshop को सिखाया है.

GFX Mentor

ग्राफिक डिज़ाइनिंग के लिए सबसे फेमस यूट्यूब चैनल GFX Mentor है. इस चैनल पर Graphic Designing से जुड़ी कमाल के विडियो और कोर्स हैं जो पूरी तरह फ्री हैं. यहाँ पर Adobe Photoshop का भी एक कोर्स है जिसमें 41 विडियो है. इन विडियो को देखकर आप Beginner से Advance लेवल का Photoshop सीख सकते हैं.

GFX Mentor के Adobe Photoshop Course को देखने के लिए लिंक https://cutt.ly/skPO6JS पर क्लिक करें.

Rajeev Mehta

राजीव मेहता भारत के काफी अच्छे डिज़ाइनर हैं और अपने विडियो के माध्यम से डिज़ाइनिंग और विडियो एडिटिंग को लेकर काफी अच्छी जानकारी साझा करते रहते हैं. Photoshop के बारे में बेसिक जानकारी तो आपको GFX Mentor के कोर्स से मिल जाएगी लेकिन उससे एडवांस लेवल का फॉटोशॉप आप Rajeev Mehta के Youtube channel पर सीख सकते हैं. इनहोने Photoshop को लेकर 36 विडियो बनाए हैं जिसमें Photoshop को लेकर काफी अच्छे से बताया गया है. इन विडियो में खासतौर पर ये बताया गया है की आप नई-नई डिज़ाइन को किस तरह फॉटोशॉप में बना सकते हैं.

Rajeev Mehta के Adobe Photoshop Course को देखने के लिए लिंक https://cutt.ly/ckPAg3m पर क्लिक करें. 

Photoshop सीखने के लिए और भी कई सारे चैनल हैं जो आपको फॉटोशॉप सीखा सकते हैं लेकिन हमने आपको यहाँ दो बेस्ट चैनल के बारे में बताया है जिनसे आप बेसिक से एडवांस लेवल का फॉटोशॉप सीख सकते हैं. जब आप इन दोनों के विडियो को अच्छी तरह देख लेंगे तो आप खुद यूट्यूब पर सर्च करके अन्य फॉटोशॉप कोर्स को देख सकते हैं और उन्हें सीख सकते हैं.

Web Designing क्या है Web Designing Course और करियर की जानकारी

Autocad Download : AutoCAD क्या है Autocad कैसे सीखें?

Free Photo Download कैसे करें जानिए Best Free Photo Website के बारे में

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *