Quora क्या है इस्तेमाल कैसे करें? Quora से पैसे कैसे कमाएं?

आपके मन में कोई सवाल हो या आपको किसी चीज के बारे में जानना हो तो आप कहाँ पर ढूंढते हैं. इसका सीधा सा जवाब है “गूगल”. ये आपको ढेर सारी वेबसाइट के रिजल्ट देता है और आपको आपके जवाब तक पहुचाता है. लेकिन इसके बाद भी अगर आपको जवाब न मिले तो आप Quora पर कोशिश कर सकते हैं. ये एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर कई सवालों के जवाब होते हैं. अगर आप ब्लॉगर हैं तब तो आपके लिए ये और भी ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि आप यहाँ पर अपना कंटैंट भी प्रमोट कर सकते हैं. अगर आप Quora चलाते हैं या चलाना चाहते हैं तो आपको Quora क्या है, Quora कैसे इस्तेमाल करें और Quora से पैसे कैसे कमाएं इन सभी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए.

Quora क्या है?

Quora इंटरनेट की एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है. आपने कई बार गूगल पर जानकारी सर्च करते वक़्त quora के रिज़ल्ट देखे होंगे. इस पर कई सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं. ये एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर लोग सवाल कर सकते हैं और दूसरे लोग उसका जवाब दे सकते हैं. एक तरह से ये जानकारी साझा करने वाली वेबसाइट है. दुनियाभर में कई भाषाओं में इस पर जानकारी साझा की जाती है. लोग इस पर हर टॉपिक से संबन्धित प्रश्न पूछते हैं और जिन लोगों को इसके बारे में पता होता है वो यहाँ पर इन सवालों का उत्तर देते हैं.

Quora के फायदे

बात अगर quora के फायदे की करें तो इसके कई सारे फायदे हैं. आप चाहें तो यहाँ से ज्ञान ले सकते हैं या फिर लोगों को अपने अंदर का ज्ञान बाँट सकते हैं. Quora के जरिये आप पैसे भी कमा सकते हैं. Quora चलना किसी भी एंगल से नुकसानदायक नहीं है. अगर आप Quora पर आए हैं तो जानकारी लेकर ही जाएंगे. वैसे Quora के कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्न हैं.

1) अगर आपका कोई ब्लॉग है, वेबसाइट है या फिर कोई बिजनेस है तो आप उसे Quora के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं. लोगों तक अपने ब्रांड का नाम पहुचा सकते हैं. अगर लोगों को आपका ब्रांड अच्छा लगाता है तो वो खुद इसे पॉपुलर करने में मदद करेंगे.

2) अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट है और आपको ट्रैफिक की चिंता है तो आप Quora का उपयोग कीजिये. यहाँ आप उन प्रश्नों के उत्तर दीजिये जिनके जवाब की बहुत ज्यादा डिमांड हो. अगर आप एक बेहतर जवाब लिखकर अपनी वेबसाइट का लिंक छोड़ेंगे तो वहाँ जवाब पढ़ने वाला विजिटर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर भी आएगा. इस तरह आप ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.

3) अगर आपका खुद का कोई बिजनेस है और आप कोई प्रॉडक्ट सेल करते हैं तो भी quroa आपके लिए फायदेमंद है. इसकी मदद से आप अपने प्रॉडक्ट को संबन्धित कैटेगरी में शो कर सकते हैं और लोगों को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

4) कई लोग होते हैं जो Quora पर अपनी सर्विस का प्रमोशन करते हैं. दुनिया में सर्विस एक ऐसी चीज है जिसे आप कहीं से भी खरीद सकते हैं और कहीं भी उपयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप अपनी सर्विस को शो करने के लिए कर सकते हैं. इससे लोगों के बीच आपकी ब्रांडिंग होगी और वो आपके नाम को जानेंगे और आपको ढूँढेंगे.

Quora कैसे जॉइन करें How to join Quora

Quora चलाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. अगर आप यहाँ पर सवाल पूछना चाहते हैं और जवाब देना चाहते हैं तो आपको बस अपने जीमेल अकाउंट या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक से लॉगिन करना है. बस आपका Quora अकाउंट चालू हो जाएगा. इसमें आपको अपनी एक profile photo लगानी है.

Quora से पैसे कैसे कमाएं? How to earn money from Quora?

इस बात के बारे में काफी कम लोग जानते हैं की quora से पैसे भी कमा सकते हैं. ये ठीक उसी तरह है जिस तरह किसी वेबसाइट पर गूगल विज्ञापन दिखने के पैसे google adsense के जरिये देता है. इसी तरह Quora भी आपके जवाब देने पर आपको पैसे देता है. इसमें अप्लाई करने के लिए आपके पास quora account होना चाहिए.

अभी सब लोग इस प्रोग्राम से जुड़ नहीं सकते क्योंकि अभी इसे पूरी तरह से शुरू नहीं किया गया है. अभी इसके लिए कोई फॉर्म या लिंक नहीं है. इसमें भाग लेने के लिए Quora खुद आपकी Performance के आधार पर आपको ईमेल भेजता है और invite करता है.

अगर आप quora से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाना होगा और इसके लिए आपको कुछ टिप्स ध्यान रखना पड़ेंगे.

– अपना अकाउंट बनाने के दौरान एक अच्छी और साफ प्रोफ़ाइल फोटो रखें जिसमें आपका चेहरा साफ दिखे. इसके अलावा उसमें मांगी गई सारी जानकारी अच्छे से भरें.

– Quora के Bio में मांगी गई जानकारी अपने Experience और Knowledge के बारे में लिखे. इसके अलावा जो भी जानकारी आपसे पूछी जा रही है उसे सही-सही और अच्छे से भरे.

– Quora पर आप हर उस सवाल का जवाब दें जिसकी जानकारी आपको अच्छे से है. जवाब देने के दौरान कोशिश ये करें की आप जो जवाब दे रहे हैं वो पूरी तरह से ओरिजिनल हो कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं हो. अपने जवाब में फालतू की लिंक का इस्तेमाल न करें.

– Quora पर सिर्फ जवाब देना ही काफी नहीं है. कभी-कभी आपको भी प्रश्न को पोस्ट करना है लेकिन याद रहे की बहुत ज्यादा प्रश्न न करें.

Quora द्वारा Partnerships invite प्राप्त करने के लिए आपको अपने अकाउंट को बेहतर बनाना पड़ेगा. इसके लिए काफी सारी चीजें जरूरी है जैसे आपके जवाब पर कितने अपवोट आए. कितने लोगों ने आपके जवाब को शेयर किया ये सारी बाते Quora Partnership Program से जुडने के लिए जरूरी है.

Quora से जुड़ना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. यहाँ आप अपने सवालों के जवाब तो पा सकते हैं साथ ही खुद भी जवाब दे सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आपकी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप उसकी ब्रांडिंग और ट्रैफिक दोनों कर सकते हैं. इसके जरिये भी आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर मिलने वाले जवाबों को काफी ज्यादा सही भी माना जाता है क्योंकि यहाँ पर जानकार व्यक्ति ही जवाब देते हैं.

Grammarly क्या है, Spelling Mistake कैसे सुधारें ?

English सीखने के Best Mobile Apps

Yaha Milege Aap Ke Har Sawalo Ke Jawaab

गूगल अलर्ट क्या है कैसे सेट करें क्या फायदे हैं?

Zomato, Swiggy या Uber Eats में Food Delivery Boy कैसे बनें?

MI Remote क्या है कैसे काम करता है, IR Blaster क्या है?

Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *