SBI Arogya Supreme : इलाज के खर्च की चिंता है तो लें एसबीआई की ये पॉलिसी

जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसे अस्पताल का खर्च तो वहन करना ही पड़ता है साथ ही उसके कामकाज का भी नुकसान होता है. मतलब एक बार अस्पताल में भर्ती होने पर आपका काफी सारा आर्थिक नुकसान होता है. अगर आप स्वास्थ खराब होने पर खर्च को लेकर चिंतित हैं तो आपको अपने लिए और अपने परिवार के लिए एक अच्छी हैल्थ इन्शुरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) जरूर लेना चाहिए. 

एसबीआई की बढ़िया हैल्थ इन्शुरेंस पॉलिसी SIB Arogya Supreme है. जिसमें 91 दिन के बच्चे से लेकर 65 साल के व्यक्ति तक को बीमा कवर मिलता है. इसके जरिये आप बेफिक्र होकर किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं. इलाज का खर्च इस बीमे की तरफ से दिया जाएगा. तो चलिये जानते हैं एसबीआई आरोग्य सुप्रीम इन्शुरेंस पॉलिसी (SBI Arogya Supreme Health Insurance) की कुछ खास बातें.

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम क्या है? (SBI Arogya Supreme health insurance policy in Hindi) 

एसबीआई की एक सहायक कंपनी एसबीआई जनरल इन्शुरेंस है, जो बीमा प्रॉडक्ट बेचने का काम करती है. उसी की एक हैल्थ इन्शुरेंस पॉलिसी एसबीआई आरोग्य सुप्रीम है. (SBI Arogya Supreme Review) इसे आप अपने लिए, अपनी पत्नी के लिए, बच्चे के लिए और अपने माता-पिता के लिए ले सकते हैं. इसे लेने के बाद यदि उन्हें कोई बीमारी होती है या फिर किसी वजह से वे अस्पताल में भर्ती होते हैं तो सारा खर्च बीमा कंपनी की ओर से दिया जाएगा. 

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम की विशेषताएँ (SBI Arogya Supreme Features) 

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम इन्शुरेंस पॉलिसी (SBI Arogya Supreme policy in Hindi) की निम्न विशेषताएँ हैं.

– ये बीमा पॉलिसी बीमित व्यक्ति के अस्पताल के सभी खर्चों को कवर करेगी.

– इसमें 20 बेसिक कवर और 8 ऑप्शनल कवर शामिल होंगे.

– ये पॉलिसी तीन योजनाओं प्रो, प्लस और प्रीमियम के साथ आती है.

– बीमा राशि कितनी होगी ये पॉलिसी पर निर्भर करेगी.

– पॉलिसी की अवधि एक साल, दो साल और तीन साल तक के लिए है.

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम की पात्रता  (SBI Arogya Supreme Eligibility) 

अगर आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आपको इन पात्रताओं पर ध्यान देना होगा.

– प्लान लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए.

– अपने बच्चे के लिए प्लान लेना चाहते हैं तो उसकी उम्र 91 दिन से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

– कोई भी व्यक्ति के स्वयं के नाम पर या परिवार में किसी आश्रित व्यक्ति के लिए बीमा पॉलिसी ले सकता है.

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम के लिए दस्तावेज़ (SBI Arogya Supreme Policy Documents) 

इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए.

– आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि.

– आवेदक का एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली बिल या टेलीफोन बिल, वोटर आईडी कार्ड

– आयु के प्रमाण के लिए आधार कार्ड या दसवी की मार्कशीट

योजनाएँ (Different Cover Scheme)

इस हैल्थ प्लान के तीन अलग-अलग रूप हैं. जो अलग-अलग बीमित राशि को कवर करते हैं. 

आरोग्य सुप्रीम प्रो

इस प्लान  में प्रीमियम में कम राशि जमा कराई जाती है. इसके तहत बीमित राशि 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच होती है. इसमें व्यय कवरेज के मामले में कुछ सीमाएं हैं. 

आरोग्य सुप्रीम प्लस

इसका प्रीमियम प्रो वाले प्लान से थोड़ा ज्यादा रहेगा क्योंकि इसमें बीमित राशि ज्यादा है. इसमें बीमित राशि 6 लाख से 20 लाख रुपये के बीच होती है. लेकिन ये भी व्यय कवरेज के मामले में कुछ सीमाओ के साथ आता है. 

आरोग्य सुप्रीम प्रीमियम

इस Insurance Policy में प्रीमियम सबसे ज्यादा है क्योंकि यहाँ पर बीमा कवर भी सबसे ज्यादा है. इसके तहत 25 लाख या उससे ज्यादा बीमा राशि कवर की जाती है. ये बीमा पॉलिसी मुख्य रूप से बीमा राशि तक के वास्तविक खर्चों को कवर करती है लेकिन इसमें भी कुछ नियम एवं शर्ते शामिल हैं. 

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम में कौन से खर्चें शामिल हैं? (SBI Arogya Supreme Cover Benefits) 

इस बीमा पॉलिसी को लेने पर आपको निम्न तरह के खर्चे मिल सकते हैं.

– बीमा पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती हुआ है तो उसके इलाज के खर्च की ज़िम्मेदारी. (बीमित राशि तक)

– मानसिक स्वास्थ के लिए कवर

– एचआईवी और एड्स के इलाज पर कवर

– जेनेटिक डिसऑर्डर से संबन्धित बीमारी के इलाज पर कवर

– Bariatric Surgery Cover

-Advance Procedures के खर्च

– प्री एवं पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन कवर

– डे केयर ट्रीटमेंट

– रोड एंबुलेंस

– ऑर्गन डोनर खर्च

ऑप्शनल कवर (Add on Cover) 

– हॉस्पिटल के अन्य खर्चों के लिए आप कैश बेनिफ़िट ले सकते हैं.

– बड़ी बीमारी के इलाज में मदद ले सकते हैं.

– हॉस्पिटल में कोई भी रूम अपग्रेड करवा सकते हैं. 

– हैल्थ चेकअप की सुविधा मिलती है.

एसबीआई आरोग्य सुप्रीम के फायदे (SBI Arogya Supreme Benefits in hindi) 

इस पॉलिसी को लेने के कई सारे फायदे हैं. लेकिन इसे लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप यदि किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं और हॉस्पिटल में जाते हैं तो आपको अपने इलाज पर एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं रहेगी. आपका सारा इलाज इसी बीमा पॉलिसी से होगा. आपको भर्ती होने से पहले बीमा कंपनी को सूचना देनी होगी और बताना होगा कि आप किस हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं. इसके बाद कंपनी हॉस्पिटल के बनाए गए कोटेशन के आधार पर आपके इलाज का खर्च हॉस्पिटल को दे देगी.

इस बीमा पॉलिसी में आप भर्ती रहेंगे तब का तो खर्च शामिल किया ही गया है साथ ही बाद में आपके इलाज के लिए हॉस्पिटल में जो खर्च होगा. मतलब आपके डिस्चार्ज के बाद भी आपको डॉक्टर को दिखाने आना पड़ता है उसका खर्च भी इन बीमा पॉलिसी में शामिल किया गया है.

इतना ही नहीं अलग-अलग ट्रीटमेंट के लिए लगने वाली फीस, एंबुलेंस का खर्च जैसे कई सारे खर्चे इसमें शामिल किए गए हैं. इस बीमा पॉलिसी को लेकर आप अपने इलाज के ख्रर्च की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इसे लेने के बाद आपको सिर्फ अपने प्रीमियम को भरने की चिंता करनी होगी. 

अपने इलाज के खर्च के लिए यदि आप एसबीआई आरोग्य सुप्रीम पॉलिसी लेते हैं तो इसके बारे में एक बार अच्छी तरह इनके एजेंट से या इनके कर्मचारी से जरूर समझ लें. आपके लिए किन-किन रिस्क को कवर किया जाएगा. किन बीमारियों के इलाज पर आपको पैसा मिलेगा और किन पर नहीं. अस्पताल में भर्ती होने का क्या प्रोसेस रहेगा? इस तरह की सारी जानकारी लेने के बाद ही आप इस पॉलिसी को खरीदे.

SBI ATM Pin Generate कैसे करें?

SBI e-Mudra Loan : एसबीआई ई मुद्रा स्कीम घर बैठे 50 हजार का लोन

Saving Account को Jan Dhan Bank Account में कैसे बदलें

Personal Accident Insurance क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

पॉलिसी खरीदने के दौरान अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग करें और अपने बजट के हिसाब से हैल्थ इन्शुरेंस पॉलिसी में अपना पैसा निवेश करें.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *