SBI Clerk Vacancy : घर बैठे एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भारत का सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक में नौकरी पाना देश के कई युवाओं का सपना होता है. अगर आपका भी ऐसा कोई सपना है तो आप अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं. एसबीआई हर साल जनवरी में एसबीआई क्लर्क वेकेंसी (SBI Clerk Vacancy) जारी करता है. जिसमें आप आवेदन करके एसबीआई में नौकरी पा सकते हैं. एसबीआई में क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आपको कुछ एक्जाम देनी होगी और एसबीआई क्लर्क एक्जाम (SBI Clerk Exam) की तैयारी करनी होगी.

SBI क्लर्क का काम क्या होता है? What is the job of SBI clerk?

SBI Clerk का काम मुख्यतः आपके द्वारा दिये गए पैसों को जमा करना और आपके द्वारा विड्रॉ किए गए पैसों को आपको देना होता है. ये आमतौर पर कैशियर की भूमिका भी निभाते हैं.आप जब बैंक में गए होंगे तो आपने कई काउंटर के पीछे बैठे अधिकारियों को देखा होगा जो आपके पैसों को जमा करते हैं, आपको जानकारी देते हैं वो क्लर्क ही होते हैं. एक क्लर्क को बैंक कस्टमर के साथ सीधे संपर्क में रहना पड़ता है. इसके अलावा एक क्लर्क को बैंक संघटन के भी कुछ काम करने होते हैं.

एसबीआई क्लर्क योग्यता SBI Clerk Qualification

जो भी व्यक्ति एसबीआई क्लर्क बनना चाहता है उसके लिए कुछ शर्ते होती हैं. आप इन्हें योग्यता भी बोल सकते हैं. इनके होने पर ही आप SBI Clerk Vacancy की एक्जाम दे सकते हैं.

– SBI Clerk Exam का आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.

– आवेदक भारत का नागरिक हो.

– आवेदका ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो.

– जो व्यक्ति जिस कैटेगरी से आवेदन कर रहा है उसके पास उससे Related Documents होना जरूरी है.

एसबीआई क्लर्क एक्जाम पैटर्न Sbi Clerk Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आपको दो Exam देनी होती है. प्री और मेंस एक्जाम. ये दोनों Exam online होती है और इनमें निगेटिव मार्किंग भी होती है. SBI Clerk की वेकेंसी के लिए आपसे इंटरव्यू नहीं लिया जाता है. अगर आपको Interview से दर लगता है तो आप इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई क्लर्क प्री एक्जाम SBI Clerk Pre Exam

SBI Clerk Vacancy का पहला पड़ाव है प्री एक्जाम. ये एक Online Exam है जिसमें आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न दिखाया जाता है और उसके 5 जवाब होते हैं. आपको उन जवाबों में से एक सही जवाब को चुनना होता हैः. SBI Clerk Pre Exam में आपसे `100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. इन्हें हल करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है. ये 100 Questions आपसे 3 विषयों से संबंधित पूछे जाते हैं. हर गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होती है.

Quantitative Aptitude : 35 Question, 35 Marks, 20 Minute

Reasoning Ability : 35 Question, 35 Marks, 20 Minute

English language : 30 Question, 30 Marks, 20 Minute

एसबीआई क्लर्क मेंस एक्जाम SBI Clerk Mains Exam

एसबीआई क्लर्क मेंस एक्जाम भी एक ऑनलाइन एक्जाम (Online Exam) है. जो आवेदक प्री एक्जाम में पास हो जाते हैं उन्हें मेंस एक्जाम के लिए बुलाया जाता है. मेंस एक्जाम प्री एक्जाम से कठिन होता है और थोड़ा लंबे समय के लिए होता है. SBI Clerk Mains Exam में आपसे 4 विषयों से संबन्धित 190 प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हें हल करने के लिए आपको 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है. हर गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी की जाती है.

General Finance/Awareness : 50 Question, 50 Marks, 35 minute

General English : 40 Question, 40 Marks, 35 Minute

Quantitative Aptitude : 50 Question, 50 Marks, 45 Minute

Reasoning ability and computer : 50 Question, 60 Marks, 45 Marks

एसबीआई क्लर्क एक्जाम सिलेबस SBI Clerk Exam Syllabus

एसबीआई क्लर्क की तैयारी करने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

  • संख्यात्मक योग्यता सिलेबस (Quantitative Aptitude Syllabus)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (पाई चार्ट, टेबल चार्ट, बार ग्राफ, लाइन ग्राफ, केसलेट)
  • नंबर सीरीज
  • एप्रोक्सिमेशन/ सिंप्लीफिकेशन
  • आयु
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • मिश्रण
  • लाभ और हानि
  • डिस्काउंट
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • पाइप और टंकी
  • गति, समय और दूरी
  • साझेदारी
  • क्रमचय और संचय
  • प्रायिकता
  • क्षेत्रमिति
तार्किक योग्यता सिलेबस (Reasoning Ability syllabus)
  • बैठक व्यवस्था
  • लॉजिकल रीज़निंग
  • डाटा सफीश्यंसी
  • अल्फानुमेरिक सिरीज़
  • पजल
  • कोडिंग तथा डिकोडिंग
  • असमानता
  • मशीन इनपुट
  • रक्त संबंध
  • दिशा निर्देश
  • रैंकिंग
  • इंग्लिश लेंगवेज़ सिलेबस
  • Reading Comprehension
  • Cloze test
  • Sentence improvement
  • Para Jumbles
  • Sentence rearrangement
  • Spotting errors
  • Double fillers
  • Phrase replacement
  • Irrelevant statements
  • Main idea of passage
  • Synonyms and antonyms
  • जनरल फ़ाइनेंस अवेयरनेस
बैंक से संबन्धित करंट अफेयर Current Affairs Related to Bank

देश और विदेश में हो रही बड़ी घटनाएँ जैसे वैश्विक सम्मेलन, मीटिंग, सैन्य अभ्यास, नियुक्तियाँ, निधन आदि.

पिछले 6 महीने में जो देश चर्चा में रहे उनकी राजधानी, मुद्रा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के बारे में जानकारी.

भारत में मुख्य एयरपोर्ट, बन्दरगाह, खेल स्टेडियम, नदी तथा उनके किनारे बसे शहर के नाम

बैंक और इकॉनमी से जुड़ी हर खबर के बारे में विस्तार से पढ़ें. किसी संघटन के बारे में उसका मुख्यालय, सचिव का नाम आदि जानकारी पढ़ें.

बैंकिंग से जुड़ा इतिहास, बैंक की टर्मिनोलोजी, भारत के फ़ाइनेंशियल सिस्टम को समझें.

  • – आरबीआई का इतिहास और उसके कार्य
  • – बैंकिंग सिस्टम का इतिहास
  • – मॉनीटरी पॉलिसी
  • – आरबीआई, सेबी, आईआरडीए, एफ़एसडीसी, नाबार्ड, आरआरबी, तथा वैश्विक इकॉनमी संघटन के बारे में.
  • – बैंक तथा इकॉनमी में इस्तेमाल होने वाले शॉर्ट फॉर्म तथा उनके अर्थ
  • – केंद्र सरकार की योजनाएँ
  • – अवार्ड
  • – खेल में हुए जीत
  • – राजनीति में हुए बदलाव
  • – देश में मौजूद मुख्यमंत्री, राज्यपाल, तथा अन्य बड़े बड़ों पर बैठे लोगों के नाम

कम्प्युटर

  • कम्प्युटर का इतिहास History of computer
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस Input and Output Devices
  • हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर Hardware and Software
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम Windows operating system
  • इन्टरनेट टर्म्स और सर्विस Internet terms and service
  • एमएस ऑफिस के प्रमुख कार्य Major functions of MS Office
  • कम्प्युटर के शॉर्टफॉर्म Computer short form
  • लॉजिक गेट्स Logic gates
  • नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन Networking and Communication
  • डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम Database Management System
एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें How to prepare for SBI Clerk

एसबीआई क्लर्क की तैयारी करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें.

1) SBI Clerk एक Online exam है इसलिए अपनी तैयारी ऑनलाइन तरीके से ही करें ताकि एक्जाम देते वक़्त आपको कोई दिक्कत न हो.

2) एसबीआई क्लर्क की तैयारी शुरू करते वक़्त सबसे पहले अपने बेसिक कान्सैप्ट को क्लियर करके उसके नोट बनाते चलें. क्योंकि आगे चलकर आपको इनकी बहुत प्रैक्टिस करनी है. आप अपने बेसिक कान्सैप्ट को बहुत अच्छे से समझें ताकि उससे संबन्धित सवाल आने पर आप उसे छोड़े न.

3) जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाए तब आप प्रैक्टिस पर आयें. अब आपको ये देखना है की एक्जाम में सबसे ज्यादा सवाल किन विषयों से पूछे जाते हैं. बैंक परीक्षाओं का हर साल का पैटर्न एक जैसा होता है इसलिए आप इसे पुराने पेपर की मदद से देख सकते हैं. जिन टॉपिक पर सबसे ज्यादा सवाल पूछे जा रहे हैं. उससे संबन्धित प्रश्नों की अच्छी तरह प्रैक्टिस करें.

4) प्रैक्टिस करने के लिए आप Internet से उन सवालों से जुड़ी PDF को डाउनलोड कर सकते हैं. ये आपको फ्री में इन्टरनेट पर मिल जाते हैं.

5) जब आपको लगने लगे की आप अच्छी तरह तीनों विषयों के प्रश्नों को हल करने लगे हैं तो आप किसी अच्छी वेबसाइट से एसबीआई क्लर्क मोक टेस्ट खरीद सकते हैं. इन्हें खरीदना इसलिए जरूरी है ताकि आपको एक्जाम का लेवल और एक्जाम में होने वाला प्रेशर पता चल सके.

5) एक्जाम की तैयारी के लिए आप पहले बेसिक कान्सैप्ट क्लियर (Basic Concept clear) करने एक लिए किताबों का सहारा ले सकते हैं. लेकिन अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं तो आपको Youtube या अनअकैडमी का सहारा लेना चाहिए. यहाँ पर अच्छे टीचर आपको पढ़ाते हैं और आपका मार्गदर्शन करते हैं.

एसबीआई क्लर्क की तैयारी के लिए यूट्यूब चैनल YouTube Channel for Preparing SBI Clerk

एसबीआई क्लर्क की तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब पर विडियो देख सकते हैं. इसके लिए कई सारे चैनल है जो एसबीआई क्लर्क की तैयारी आपको पूरी तरह फ्री में करवाते हैं. ये यूट्यूब चैनल नामी कोचिंग के हैं जो आपसे बहुत सारी फीस लेकर आपको पढ़ाती है. इन्हीं के टीचर से आप यूट्यूब पर फ्री में आपकी पढ़ाई कर सकते हैं.

  • – Wifi Study
  • – Adda 247
  • – Mahendra Guru
  • – Study IQ
  • – Banking Chronicle
  • – Study Smart

इस तरह आप घर बैठे आसानी से एसबीआई क्लर्क वेकेंसी (SBI Clerk Vacancy) की तैयारी कर सकते हैं. इसकी तैयारी करना आसान है लेकिन इतना आसान भी नहीं है जितना सोच के लगता है. इसके लिए आपको लगातार पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करनी होती है. अपनी तैयारी के दौरान इस बात का ध्यान भी रखें की कटऑफ के हिसाब से आपको परीक्षा के में कितने प्रश्न हल करने हैं. उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें.

NIOS की जानकारी,एडमिशन, कोर्स, 10th 12th एनआईओएस एग्जाम

भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी

Bank Clerk Preparation : बैंक में क्लर्क कैसे बनें, बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करें?

NDA Exam की तैयारी कैसे करें, NDA Eligibility क्या है?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

Bank PO Preparation: बैंक पीओ कैसे बनें, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न और सिलेबस

SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

UPSC की तैयारी कैसे करें, IAS कैसे बनते हैं?

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *