SBI Doorstep Banking घर बैठे 9 सर्विस देती हैं SBI, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

State Bank of India (SBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक है. देश के हर परिवार में कम से कम एक अकाउंट तो एसबीआई में होता ही है. अगर आपका भी Account SBI में है तो आप पैसे निकालने या जमा करने के लिए बैंक जाते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सारे काम आपके घर से भी हो सकते हैं. SBI Doorstep Banking Services अपने ग्राहकों को घर बैठे 9 सर्विस देती है जिसमें पैसे जमा करना और पैसे निकालना भी शामिल है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए बस आपको अपने फोन से एक कॉल करना होती है और बैंक का कर्मचारी आपके घर पर आकर आपका काम कर देता है.

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस SBI Doorstep Banking Service

एसबीआई ने अपनी चुनिन्दा ब्रांच के लिए देशभर में साल 2018 से डोरस्टेप बैंकिंग को शुरू किया है. इसके तहत आप बैंक में होने वाले कई कामों को घर बैठे करवा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने फोन से एक कॉल करना होता है और अपना काम बताना होता है. इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपके घर पर आकर वो काम कर जाता है. अगर आप भी एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए कि क्या आपका अकाउंट उस ब्रांच में है जिसमें SBI Doorstep Banking की सर्विस दे रही है.

SBI की Doorstep Banking Service वाली ब्रांच की लिस्ट देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें. https://bit.ly/39jAVuO

SBI कौन सी सर्विस घर पर देता है? Doorstep Banking Services Facility Eligibility

एसबीआई की 9 सर्विस है जिन्हें डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है.

1) आप घर बैठे अपने अकाउंट से पैसा निकलवा सकते हैं.

2) आप घर बैठे अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं.

3) आप घर बैठे अपने अकाउंट में चेक जमा कर सकते हैं.

4) आप घर बैठे चेक मांग की पर्ची ले सकते हैं.

5) आप घर बैठे फॉर्म 15 एच ले सकते हैं.

6) आप घर बैठे ड्राफ्ट की डिलीवरी ले सकते हैं.

7) यदि आपने FD या RD करवाई है तो आप उसकी भी डिलीवरी घर बैठे ले सकते हैं.

8) आप घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र ले सकते हैं.

9) आप घर बैठे अपने केवाईसी के दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं.

Doorstep Banking (DSB) Services – SBI की विशेषताएं

– जब तक संपर्क केंद्र पर पूरी तैयारी नहीं हो जाती त अब तक डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए अनुरोध केवल होम ब्रांच में ही किया जा सकेगा.

– आप एक दिन में 20000 रुपये तक जमा कर सकते है या फिर निकाल सकते हैं.

– हर गैर वित्तीय लेनदेन के लिए सेवा शुल्क 60 रुपये + जीएसटी और वित्तीय लेनदेन के लिए सेवा शुल्क 100 रुपये + जीएसटी है.

– पैसे निकालने की अनुमति चेक या पासबुक के साथ निकासी फॉर्म प्रस्तुत करने पर ही दी जाएगी.

– आप जिस सर्विस को घर बैठे चाहते हैं उसके लिए बैंक 1 या दो दिन का समय लेगा. इससे ज्यादा का समय बैंक नहीं लेगा. यदि बीच में छुट्टी पड़ती है तो समय बढ़ सकता है.

डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कैसे अप्लाई करें? How to Apply for Doorstep Banking?

यदि आप एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास तीन विकल्प हैं. आप चाहे तो सीधे वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स फिल करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, आप चाहे तो कॉल करके अप्लाई कर सकते हैं और आप चाहे तो एप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

Doorstep Banking Toll Free No. : 18001037188

Doorstep Banking Website : https://doorstepbanks.com/

Doorstep Banking App : Doorstep Banking (https://bit.ly/3ppVs6M)

डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? Who Can Apply for Doorstep Banking?

डोरस्टेप बैंकिंग हर खाताधारक के लिए नहीं है. इसके लिए कुछ पात्रता है अगर आप वो पूरी करते हैं तो ही आप डोरस्टेप बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं.

– खाताधारक वरिष्ठ नागरिक होना चाहिए जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हों.

– ऐसे खाताधारक जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं या दिव्यांग हों.

– खाताधारक की केवाईसी पूरी होना चाहिए.

– खाताधारक का एक्टिव मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

– खाताधारक का घर ब्रांच के 5 किमी के दायरे में होना चाहिए.

SBI e-Mudra Loan : एसबीआई ई मुद्रा स्कीम घर बैठे 50 हजार का लोन

Salaried Customer के लिए SBI का Pre-Approved Loan (SBI Personal Loan)

SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

SBI Quick Service क्या है? SBI Account Balance मिस कॉल देकर कैसे जाने?

यदि आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप अपने फोन से सिर्फ इस नंबर 18001037188 पर कॉल करके डोर स्टेप बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा लेकिन मामूली से शुल्क के कारण आप घर बैठे बैंकिंग का फायदा उठा पाएंगे.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *