लोगों को अक्सर इस बात की चिंता होती है की जब उनका बुढ़ापा आएगा तो उन्हें आर्थिक मदद कौन करेगा? उनकी जरूरतें कहाँ से पूरी होगी? उन्हें हर महीने पैसा कहाँ से मिलेगा? इन सब समस्याओं का समाधान सरकार ने ‘सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम’ (SCSS) के रूप में निकाला है. ये एक ऐसी योजना है जो आपके बुढ़ापे की लाठी बनकर आपको बुढ़ापे में आर्थिक सहायता उपलब्ध करा सकती है. लेकिन इसका फायदा लेने के लिए आपको पहले इसमें निवेश करना होता है. इसके बाद आपको इसका फायदा मिलता है. आगे जानते है Senior Citizen Saving Scheme क्या है, कैसे सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम मै निवेश करे.
Senior Citizen Saving Scheme एक सरकारी योजना है. जिसका लाभ आप 60 साल की उम्र के बाद ले सकते हैं. इस योजना में आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है और अधिकतम टैक्स बचत मिलती है. ये योजना आपको एक नियमित आय भी उपलब्ध कराती है. नौकरी से रिटायर होने वाले के लिए ये बेस्ट योजना है. इसमें बस आपको खाता खुलवाते समय एक बड़ी रकम जमा करती होती है और आपको इस निवेश के बदले हर तीन महीने में ब्याज मिलता रहता है. वहीं पाँच साल में आपकी रकम भी वापस मिल जाती है.
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम के तहत आप पाँच साल के लिए अपना पैसा Investment कर सकते हैं. पाँच साल बाद आपको आपके द्वारा जमा की गई पूरी रकम वापस मिल जाती है. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आप और 3 साल के लिए आगे बढ़वा सकते हैं.
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम पर मिलने वाला ब्याज सबसे ज्यादा ब्याज है. आमतौर पर आपको सेविंग अकाउंट, FD और RD पर जितना Interest मिलता है उससे ज्यादा ब्याज सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम में दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक इस योजना की ब्याज दर 8.6% है. ये किसी भी सरकारी बैंक की एफ़डी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है. इस योजना पर मिलने वाला ब्याज हर तीन महीने में मिलता है. ये आपको January, April, July, October के पहले Working day में मिल जाता है.
Section 80c के तहत सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम पर भी टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इसमें इन्वेस्ट करते समय तो आपको टैक्स पर छूट मिल जाएगी लेकिन जब इसका ब्याज आपको मिलेगा वो अगर टैक्स के दायरे में आया तो उस पर बैंक पहले ही TDS काट लेगी. लेकिन अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आ रहे हैं तो आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ये जान लेना चाहिए की आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं. आप इसमें कम से कम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं. आप चाहे तो 1000 के गुणांकों में बढ़ाकर भी पैसे जमा कर सकते हैं. इसमें अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये जमा करने की है. इससे ज्यादा पैसे एक ही व्यक्ति के नाम पर इस योजना के अंतर्गत जमा नहीं किए जा सकते.
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम में सिर्फ वो लोग खाता खुलवा सकते हैं जो वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं. यानि जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. हालांकि जिन लोगों का रिटायरमेंट हो चुका है वो थोड़ा पहले भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
इस योजना के तहत आप चाहे तो अपने पति या पत्नी के साथ जाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इसमें दूसरे अकाउंट होल्डर की उम्र को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. लेकिन खाते से जमा रकम निकालने की सुविधा उसे तभी मिलेगी जब मुख्य खाता धारक का निधन होगा. आप चाहे तो अलग-अलग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको उम्र की पात्रता पूरी करनी होगी.
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम के तहत आप नॉमिनी भी बना सकते हियन. अकाउंट खोलते समय या फिर बाद में आप नॉमिनी तय कर सकते हैं. आप चाहे तो बाद में नॉमिनी का नाम भी बदल सकते हैं. आप चाहे तो Joint account holder को भी Nominee बना सकते हैं. इस स्थिति में पहले खाताधारक की मृत्यु होने पर अपने आप दूसरे खाताधारक का अधिकार उसके पैसों पर होगा.
इस योजना के तहत आप बाद में किसी दूसरी जगह रहने चले गए और आपका अकाउंट किसी और जगह है तो आप उसे अपने नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको वहाँ Form G भरकर जमा करना होगा. इसके बाद SCSS Account की पासबुक के साथ Account Transfer के लिए आवेदन करना होगा.
इस योजना के तहत आपको 5 साल तक अपना पैसा बैंक या पोस्ट ऑफिस में रखना होता है लेकिन कभी जरूरत पड़ने पर अगर आप इसे निकलवाना चाहते हैं तो निकलवा सकते हैं. इसके कुछ नियम है.
– अगर आप SCSS अकाउंट के एक साल पूरा होने के बाद दूसरे साल में अपना अकाउंट बंद करते हैं तो आपको जमा रकम का 1.5% जुर्माने के रूप में काट लेते हैं.
– अगर आप SCSS अकाउंट के दो साल पूरा होने के बाद अकाउंट बंद करते हैं तो जमा रकम का 1 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटकर बाकी की रकम मिलती है.
अगर आप सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम के पात्र है और अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं. लेकिन आपको पहले इस बात की जानकारी लेनी होगी की आपके नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में इस अकाउंट की सुविधा है या नहीं है.
Senior Citizen Saving Scheme एक अच्छी योजना है लेकिन सभी लोगों के लिए नहीं है. दरअसल इसमें आपको शुरू में एक मुश्त पैसा जमा करना होता है तभी जाकर आप एक अच्छी कमाई हर तीन महीने में कर पाएंगे. अगर आप थोड़ा-बहुत पैसा जमा करते हैं तो आपको कम ब्याज मिलेगा और इतने पैसे से आपको ज्यादा आर्थिक मदद नहीं मिल पाएगी.
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?
TDS क्या है, टीडीएस में छूट के लिए कहाँ निवेश करें?
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका
PPF Account क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं?
FD और RD कैसे खुलवाएं, आरडी और एफ़डी में क्या बेस्ट है?
Section 80C क्या है? सेक्शन 80 सी पर टैक्स छूट के लिए कहाँ Investment करें?