Share Market King Rakesh Jhunjhunwala Success Story in Hindi : Share Market का नाम लेते ही हमें घाटे और मुनाफे का ख्याल आता है. कई लोग सोचते हैं की इसमें बहुत सारा पैसा लगाया जा सकता है तो कई लोग सोचते हैं की इसमें बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपने राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम सुना होगा. अगर नहीं सुना है तो आपको बता देते हैं की इन्हें शेयर मार्केट का किंग (King Of Share Market) कहा जाता है. आज शेयर मार्केट की बदौलत इनके पास 21 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. मतलब इनके शेयर मार्केट में करीब 21 हजार करोड़ रुपये लगे हुए हैं.
Contents
कौन है राकेश झुनझुनवाला Who is Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन जो लोग उन्हें नहीं जानते हैं उन्हें बस इतना जान लेना चाहिए कि वे Stock Market के किंग है. मतलब वे जिस जगह पैसा लगाते हैं वहाँ उनका मुनाफा होना निश्चित होता है. अगर कोई नुकसान होता भी है तो वे उसे दूसरे शेयर से कवर कर लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि उनके पास इतनी संपत्ति है तो उन्होने शुरू में खूब Share Market में invest किया होगा. उनके घरवालों ने उनकी खूब मदद की होगी. उन्हें खूब पैसा Stock Market में लगाने के लिए दिया होगा. तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
राकेश झुनझुनवाला 5 जुलाई 1960 को मुंबई में जन्मे. उनके पिता Income Tax Officer थे और वे उनके दोस्तों से स्टॉक मार्केट के बारे में काफी चर्चा करते थे. वे कहते थे आज इस शेयर का भाव उतर गया आज इसका भाव चढ़ गया. ऐसे में जब राकेश 15-16 साल के रहे होंगे तो उन्हें भी Stock Market में रुचि आई. उन्होने अपने पिता से पूछा की ये शेयर मार्केट के भाव ऊपर नीचे क्यों होते रहते हैं? तब उनके पिता ने उनसे कहा की इसके लिए तुम शेयर मार्केट की न्यूज़ पढ़ो. राकेश के लिए ये शेयर मार्केट की नॉलेज लेने के लिए पहला लेसन था.
राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में कैसे आए?
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और CA (Chartered Accountant) Course किया. सीए का कोर्स करने के बाद राकेश ने अपने पिता से कहा की उन्हें शेयर बाजार में जाना है तब राकेश के पिता ने साफ-साफ मना कर दिया और कहा की में तुम्हें शेयर मार्केट में लगाने के लिए कोई पैसा नहीं दूंगा. इसके अलावा तुम अपने दोस्तों से भी पैसे लेकर शेयर मार्केट में नहीं लगाओगे. अब जब वे शेयर मार्केट में आना चाहते थे तो उनके पास पैसे नहीं थे.
राकेश झुनझुनवाला का पहला निवेश
Rakesh Jhunjhunwala’s first investment राकेश ने फैसला किया की वो शेयर मार्केट में ही आएंगे वो थोड़े दिन रुके कुछ सेविंग की. उनके पास साल 1985 में करीब 5000 रुपये की सेविंग थी. बताया जाता है की शुरू में उन्होने Tata Tea Company के कुछ शेयर खरीदे थे. जब उन शेयर के रेट बड़े तब उन्होने उन शेयर को बेच दिया. शुरू में जहां उन्हें कुछ शेयर में फायदा हुआ तो कुछ नुकसान भी हुआ. लेकिन वे कहते हैं कि मैंने अपनी गलतियों से ही बहुत कुछ सीखा है. जब तक आप कुछ गलतियाँ नहीं करेंगे तब तक आप वास्तविकता क्या है ये नहीं जान पाएंगे. इसलिए मैं अपने नुकसान को भी फायदे के रूप में गिनता हूं.
राकेश ने जब शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश किया था उस समय BSE 150 पॉइंट से ज्यादा हुआ करता था आज बीएसई 38 हजार पॉइंट पर है. आप सोच सकते हैं कि राकेश झुनझुनवाला का उस समय का निवेश आज कितने मुनाफे में होगा. अगर उन्होने 150 रुपये भी निवेश किए होंगे तो आज वो 30 हजार से ज्यादा हो गए होंगे. राकेश की सबसे ज्यादा Share Holding वाली कंपनी टाइटन कंपनी है. इस कंपनी में राकेश के करीब 8 हजार करोड़ रुपये लगे हुए हैं.
राकेश झुनझुनवाला के अन्य बिजनेस
Other Businesses of Rakesh Jhunjhunwala राकेश झुनझुनवाला एक तरफ जहां शेयर मार्केट में अपना Money investment करते हैं वहीं उनके पास कुछ प्रमुख कंपनियों की शेयर होल्डिंग भी है. राकेश झुनझुनवाला एजुकेशन से जुड़ी कंपनी Aptech के चेयरमेन भी हैं. इस कंपनी के 49% शेयर झुनझुनवाला परिवार के पास है. राकेश और उनके परिवार को मिलाकर कुल शेयर की कीमत 600 करोड़ है जिसमें से 200 करोड़ के शेयर अकेले राकेश के पास हैं. इसके अलावा उनकी खुद कि कंपनी Rare Enterprises है जो एक Asset Management Firm है.
राकेश झुनझुनवाला विवाद Rakesh Jhunjhunwala Controversy
साल 2020 की शुरुवात में ही राकेश झुनझुनवाला सुर्खियों में थे इसकी वजह थी सेबी उनसे पूछताछ कर रही थी. उन पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया गया था. Insider Trading का मतलब होता है की जो कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है उस कंपनी की ऐसी जानकारी जो शेयर से संबन्धित हो उसे दूसरे लोगों या अपने क्लाईंट के साथ शेयर करना. Insider Trading भारत में गैर कानूनी है. अगर कोई व्यक्ति इनसाइडर ट्रेडिंग करता है तो उसके पास आए Investors को ज्यादा फायदा होगा ऐसे में वो चाहे जैसे उन शेयर का इस्तेमाल कर सकता है.
राकेश झुनझुनवाला के बारे में भले ही कुछ भी कहा जाता रहे. ये आरोप कितने सही है और कितने गलत है इनका फैसला भी समय पर हो ही जाएगा. लेकिन से लेकर अभी तक राकेश ने जो पैसा कमाया है वो शेयर मार्केट से ही कमाया है ये जग जाहीर है.
Roshni Nadar बनी HCL की CEO, जानिए एचसीएल का इतिहास
नेटफ्लिक्स क्या है Netflix in Hindi
जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट
इन तरीकों से आप कमा सकते हैं घर बैठे पैसे
उन्हें भारत का वारेन बफेट भी कहते हैं क्योंकि Warren Buffett की तरह ही राकेश भी शेयर मार्केट में कब और कहाँ पैसा लगाना है ये अच्छी तरह जानते हैं. अगर आप शेयर मार्केट में जाना चाहते हैं तो आपको राकेश झुनझुनवाला को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए. आपको इनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.