mobile falls in the water बारिश के दिन हो या न हो अगर आपका स्मार्ट फ़ोन पानी में गिर जाए तो आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है क्योकि कई स्मार्ट फ़ोन वॉटर प्रुफ नहीं होते है और पानी में गिरने की वजह से खराब हो जाते है और यही नहीं बल्कि स्मार्ट फ़ोन के साथ-साथ में फ़ोन में लगी सिम और मेमोरी कार्ड भी खराब हो जाते है जिसकी वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते है तो अपने फ़ोन की सेफ्टी के लिए आपको यह जानना बेहद जरुरी है की फ़ोन पानी में गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए .
कभी ना करने वाले काम :-
• फ़ोन खरीदते समय कम्पनी के द्वारा दिए गए पेपर्स को ध्यानपूर्वक पढ़े की उसमे किस स्थिति में सुविधा प्रदान की गई है क्योकि उसमे फ़ोन पानी में गिर जाने की भी सर्विस सुविधा दी जाती है जिससे आपका फ़ोन आसानी से रिपेयर करवा सकते है इस लिए कभी भी कम्पनी से झूठ न बोलकर सर्विस न करवाएं.
• पानी में गिरे फ़ोन को कभी भी हेयरड्रायर से न सुखाएं क्योकि ऐसा करने से फ़ोन के Electronic पार्ट जल सकते है
• अक्सर लोग फ़ोन के भीग जाने पर उसे सुखाने के लिए ओवन में रख देता है जिससे बड़ी अनहोनी भी हो सकरी है.
• अगर अपने भीगे हुए फ़ोन को चार्ज पर रख दिया तो इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है.
आवश्यक करने वाले काम :-
• पानी में गिरे हुए फ़ोन को कभी भी यूज ना करे उसे स्विच ऑफ कर दे इससे यह फायदा होगा की फ़ोन में अन्दर से चलने वाले कार्य बंद हो जाएगे और वह खराब होने से भी बच सकता है.
• जैसे ही फ़ोन को पानी में से निकाले उस में से सिम और मेमोरी कार्ड निकालकर रख दे इसा करने से वह खराब होने से बच जायेगे.
• भीगे हुए फ़ोन को टिश्यु पेपर से पोछे और उसे हिलाए ऐसा करने से उसमे भरा पानी निकल जाएगा.
Mobile Print Trick: मोबाइल से प्रिंट कैसे दें, मोबाइल को प्रिन्टर से कैसे कनैक्ट करें?
मोबाइल से Video Editing कैसे करें, Best Video Editing App