Startup India Scheme Kya Hai खुद की कंपनी खोलने का मौका

सरकार इंजिनयरिंग कर रहे छात्रों को खुद की कंपनी खोलने का मौका दे रही है , अभी सिर्फ 1200 छात्रों को ही ये मौका दिया जाएगा , जिससे कि यह पता चल सकें कि अभी छात्रों को क्या परेशानी आई कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो , ताकि उन्हें आसानी से बाद में सोल्व किया जा सके. केंद्र सरकार इनोवेटिव आइडिया देने वाले इंजीनियरिंग छात्रों को अपनी स्टार्टअप कंपनी खोलने का मौका देगी। इसकी शुरुआत “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2018”के 1200 विजेता छात्रों से हो रही है. इन छात्रों की पढ़ाई अभी जारी है. जब इनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी तो इन्हें तीन साल के लिए कई स्तरों पर 25 लाख रुपये तक की सहायता राशि (सीड मनी) इन्क्यूबेशन सेंटर के जरिए देने का प्रावधान तय किया गया है। ये 1200 छात्र स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की विजेता 200 टीमों से हैं. पढ़ाई के दौरान हर टीम को अपना इनोवेटिव आइडिया विकसित करने के लिए तीन-तीन लाख रुपए दिए जाएंगे. प्रत्येक टीम में औसतन छह इंजीनियरिंग छात्र हैं। छात्रों को सारी जानकारी startupindia.gov.in पर मिल जायेगी.

Startup India Scheme in Hindi

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के एक अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल यह योजना स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन विजेताओं के लिए है। फिलहाल ये 1200 छात्रों को देने का कारण ये है कि सरकार इसे एक तरह सैंपल टेस्ट की तरह है। यह देखा जाएगा कि छात्र किस तरह start-up company शुरू करते हैं. क्या परेशानियां आईं इत्यादि। इसके बाद जो भी लर्निंग होगी उसके आधार पर दूसरे बच्चों को मौका दिया जाएगा। हालांकि मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनके पास इनोवेटिव आइडिया होगा. अभी देश के आईआईटी, एनआईटीआई समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 35 लाख छात्र पढ़ रहे हैं.

इन छात्रों की स्टार्टअप कंपनियों से 10 हजार रोजगार पैदा होने की उम्मीद – Startup Benefits

अधिकारी ने बताया कि इन स्टार्ट कंपनियों के माध्यम से शुरुआती दौर में दस हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. एआईसीटीई में सलाहकार प्रोफेसर दिलीप एन मालखेड़े ने बताया कि इस योजना का मकसद इंजीनियरिंग के छात्रों में इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है ताकि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश की बजाए स्टार्टकंपनी के माध्यम से दूसरों को रोजगार दे पाएं.

startup-india-ke-baare-me-puri-jankari

इन्क्यूबेशनसेंटर में कराना होगा रजिस्ट्रेशन

एआईसीटीई के अफसरों के मुताबिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के विजेता छात्रों को इन्क्यूबेशन सेंटर में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। देशभर में करीब 200 इन्क्यूबेशन सेंटर मौजूद हैं। इनकी जानकारी startupindia.gov.in से मिल सकती है. छात्रों को अपना प्रेजेंटेशन भी दिखाना होगा कि वे कंपनी कैसे चलाएंगे। इसके बाद उन्हें सहायता राशि मिलेगी.

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन : 36 घंटे में खोजे थे 1300 इनोवेटिव हल

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन 30-31 मार्च को देशभर के 28 सेंटर्स पर आयोजित किया गया था। इसमें 27 केन्द्रीय मंत्रालयों और 17 राज्य मंत्रालयों की करीब 400 समस्याओं पर 1297 इनोवेटिव समाधान छात्रों ने निकाले थे. इसके लिए उन्हें 36 घंटे का समय मिला था.

Prime Minister Fellowship Scheme for PHD : सरकार के खर्च पर करें पीएचडी

PMEGP Scheme क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए सबसिडी वाला लोन?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

This Post Has One Comment

  1. Wonderful blog! I found it while searching on Yahoo News.
    Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News?

    I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
    Thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *