Top 5 Shopping Website जानें कहाँ से क्या ख़रीदे

आजकल का जमाना Shopping Online का है और हर कोई इंसान आज घर बैठे अच्छा सामान Online ही मंगवा लेता है। लेकिन क्या कभी हमने जानने की कोशिश की है कि हमारे India में ऐसी कौन सी Website से हैं जो बेहतर सेवाएं देती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत में ऐसी कई सारी Online Website है जिससे हम घर बैठे सामान Order कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी भरोसेमंद साइट्स जिन्होंने लोगों का दिल जीता है और हमेशा बेहतर से बेहतर सर्विस देने की कोशिश की है।

वैसे ऑनलाइन साइट पर भरोसा करना बेहद ही मुश्किल काम होता है लेकिन कुछ ऐसी साइट्स है जो हमेशा अपने ग्राहक को खुश रखती है और हमेशा बेहतरीन Service देती है। आइए जानते हैं Reliable Online Sites के बारे में जिन्होंने शॉपिंग करना आसान कर दिया है।

online shopping sites in india

1) फ्लिपकार्ट डॉट कॉम (www.flipkart.com)

Flipkart का नाम तो आपने सुना ही होगा। वर्तमान में India में यह साइट सबसे पहले नंबर पर आती है लेकिन अगर यूनिक विजिटर्स की माने तो flipkart.com Second सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Shopping Site मानी जाती है। सबसे पहले Flipkart ने अपनी शुरुआत Books बेचने से की थी। इसका संबंध दूर-दूर तक Electronic सामान बेचने से नहीं था लेकिन कुछ समय बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बेचने लगी और उसी की बदौलत इस website ने भारत में दूसरी Online Website के नाम से अपना नाम दर्ज करवा लिया।

2) अमेज़न डॉट कॉम (www.amazon.com)

Amazon देश की सबसे बड़ी Online Shopping Website मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि साइट पर कोई भी ऐसी चीज नहीं होगी जो Available नहीं होगी। हर एक चीज आप Amazon से घर बैठे खरीद सकते हैं। चाहे वह किसी भी फील्ड में हो। चाहे वो Electronic Product हो या कपड़े हो। बेहद दिलचस्प जानकारी आपको बता दें, कि amazon ने हाल ही में Launch हुए Nexus 7 Tab को 12 RS में Available कराने का दावा किया था।

3) स्नैपडील डॉट कॉम (www.snapdeal.com)

Snapdeal भी भारत में काफी मशहूर Online Shopping Website है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आंकड़ों को देखा जाए तो 10% से अधिक Online Customer इस Website का Shopping के लिए Use करते हैं। खुशी की बात यह है कि यह साइट भारत में ही बनाई गई थी और भारत में ही काफी मशहूर हुई है। snapdeal के जरिए आप Mobile, Laptop, Camera, Tablet और कई दूसरे Product भी Purchase सकते हो। आज के दौर में Snapdeal एक बड़ा नाम माना जाता है और भारत के लोग इस पर भरोसा भी करते हैं।

4) मंत्रा डॉट कॉम (www.myntra.com)

ऑनलाइन शॉपिंग, Retail Shopping के मामले में आंकड़ों के अनुसार Myntra.com ने सबसे ज्यादा लोगों का दिल जीता है और अपनी बेहतरीन सर्विस से अपना नाम भारत की जानी-मानी साइट्स के रूप में स्थापित किया है। एक पुराने सर्वे में यह बताया गया था कि जून 2013 के ताजा 17.1 प्रतिशत लोग Myntra पर भरोसा करते हैं। आज से 5 साल पहले इस पर 17.1% लोगों ने अगर भरोसा किया है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि अब वर्तमान में इस पर कितना भरोसा कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें इस पर आप T-shirt, Mug, Calendar, Greeting Card, Chain, Diary और वाइन ग्लास भी खरीद सकते हैं।

5) जबांग डॉट कॉम (www.jabong.com)

यह साइट Fashion और Lifestyle के सामान बेचने में मशहूर है। आपको बता दें, कि इस साइट पर लाइफ़स्टाइल जैसे: Perfume, Shoes, Beauty Product और अन्य चीजों की ज्यादातर सेलिंग होती है। यदि आपको भी लाइफ स्टाइल और पर्सनल चीज के लिए अच्छी चीजें खरीदना है तो आप यहाँ विजिट कर सकते हैं। साइट की शुरुआत जनवरी 2012 में हुई थी और इसको अरुण चंद्र मोहन प्रवीण सिन्हा और लक्ष्मी ने मिलकर डेवलप किया था।

Online Shopping की Fake Websites से कैसे बचे, Click करने से पहले जानिए

Online Sale Shopping करने से पहले जान ले ये बाते

Online Shopping Website Flipkart ParKaise Banaye Account (Simple Steps)

One Nation One Card क्या हैं, इससे क्या लाभ मिलेगा?

Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे

कम लागत Low Investment में शुरू करें ये Business, लाखों में होगी कमाई

Amazon-Flipkart पर Debit Card EMI से कैसे खरीदे कोई भी सामान जानिए पूरी जानकारी

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *