Youtube View Product क्या है, View Product कैसे Enable करें?

Youtube Video देखते समय एक नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है जिसका नाम View Product है. अगर आप भी एक Youtube Creator हैं या फिर यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि Youtube View Product Kya hai? 

Youtube आए दिन क्रियेटर्स के लिए नए-नए फीचर्स लांच कर रहा है. हाल ही में जिस फीचर को लांच किया गया है वो Youtube View product है. इसकी मदद से आप यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं. ये आपकी Earning को काफी ज्यादा बढ़ा देगा, बस आपके पास Subscriber अच्छे होने चाहिए. वैसे ये फीचर हर क्रिएटर को नहीं मिलता है. इसके लिए Youtube के कुछ Rules हैं जिनका पालन करने वाले को ही इस फीचर को दिया जाता है. 

Youtube View Product क्या है? 

Youtube View Product यूट्यूब का ही एक नया फीचर है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो में ही ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. इसे आप Affiliate Marketing के जैसा समझ सकते हैं. 

जिस तरह आप Affiliated Marketing में अपने प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं और लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस पेज तक जाते हैं और प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको प्रॉफ़िट होता है. 

इसी तरह Youtube View Product का ऑप्शन भी काम करता है. इसमें आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट को चुन सकते हैं और उन्हें अपने वीडियो में फीचर कर सकते हैं. आपको इन्हें अपने वीडियो के दौरान नहीं दिखाना है बल्कि Youtube आपको खुद ऐसा फीचर देगा जिससे ये पूरे विडिओ के दौरान अपने आप दिखते रहेंगे. 

अगर आप Youtube Monetization और Sponsorship के अलावा तीसरे तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Youtube View Product का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.  

Youtube View Product के फायदे 

Youtube View Product एक कमाल का फीचर है लेकिन लोग अभी इसके बारे में कम जानते हैं. काफी सारे लोग तो इसका उपयोग भी नहीं कर रहे हैं. इससे आपके कई सारे फायदे हो सकते हैं. 

– अपने वीडियो के दौरान यदि आप कुछ प्रोडक्ट को बताते हैं तो आप उसका लिंक सीधे View Product में दे सकते हैं. आपके Viewer सीधे View Product पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को देख सकते हैं और खरीदने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं. 

– आप खुद भी यदि अपने खुद के प्रोडक्ट को इंटरनेट पर बेचना चाहते हैं और आपका यूट्यूब चैनल है तो आप अपने प्रोडक्ट को इस फीचर के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं. 

– आप एक यूट्यूबर हैं और अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो आप दूसरी साइट्स से Interesting Products को उठाकर अपने यूट्यूब विडिओ में प्रमोट कर सकते हैं और अपने विजिटर्स से उन्हें खरीदने के लिए कह सकते हैं. 

– View Product फीचर सीधे तौर पर आपकी यूट्यूब इनकम को बढ़ाता है. अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपकी यूट्यूब इनकम पहले से काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. 

Youtube View Product Eligibility

Youtube View Product का फीचर सभी क्रियेटर्स को नहीं दिया गया है. ये कुछ खास क्रियेटर्स को दिया गया है जो इसकी गाइडलाइन को पूरा करते है. 

जानकारी के मुताबिक एक्सपर्ट का कहना है कि ये फीचर आपको तब मिलता है जब आपका Channel Monetize हो जाता है. वैसे Channel Monetize होने के लिए आपको दो शर्ते पूरी करनी होती है. 

– आपके 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए. 

– आपके वीडियो पर 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए.  

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आप ये दोनों गाइडलाइन पूरी कर देते हैं तो आपको View Product का फीचर मिल जाएगा. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. इस गाइडलाइन को पूरा करने पर आपको सिर्फ Shopping नाम का फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप अपने वीडियो के Description में Product के लिंक उन्हें बेचने के लिए लगा सकते हैं. ये पूरी तरह Affiliate marketing की तरह ही है. 

इसके दूसरी तरफ View Product के फीचर को पाने के लिए आपको और मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि इसकी गाइडलाइन थोड़ी सी अलग है. जब तक आप इस गाइडलाइन को पूरा नहीं करते हैं तब तक आप अपने चैनल पर View Product को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

– आपका चैनल Monetize होना चाहिए. 

– आपके चैनल पर Shopping का फीचर Enable होना चाहिए. 

– आपके चैनल पर कम से कम 20 हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए. 

– आपका चैनल कोई Music Channel नहीं होना चाहिए.  

– आपका चैनल Made for Kids नहीं होना चाहिए. 

इन सभी गाइडलाइन को पूरा करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर View Product का ऑप्शन पा सकते हैं. फिलहाल इसे ज्यादा देशों के लिए शुरू नहीं किया गया है लेकिन भारत में ये शुरू हो चुका है और आपने कई सारे Video में देखा भी होगा कि आपको एक View Product का ऑप्शन दिखाई देता है.  

अगर आपके भी 20 हजार सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं तो आप भी Youtube View Product फीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी कमाई को दोगुना कर सकते हैं.  

Youtube View Product का सीधा संबंध आपकी कमाई को बढ़ाने से है. वैसे यूट्यूब विजिटर के खरीदारी करने पर आपको कमीशन देगा या सिर्फ क्लिक करने पर देगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. हालांकि आने वाले दिनों में यूट्यूब इस बात को भी स्पष्ट कर देगा. लेकिन तब तक आप इस फीचर का इस्तेमाल करके जितना हो सके उतना पैसा कमा सकते हैं. 

एक और बात है कि आपके Subscriber और आपके Views जितने ज्यादा स्पीड से बढ़ेंगे उतने ही ज्यादा चांस है कि आप इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए. यदि लोग आपके वीडिओ में दिए गए प्रोडक्ट को देखते हैं और उसकी खरीदारी करते हैं तो हो सकता है कि सिर्फ View Product से होने वाली Earning इतनी हो कि वो Youtube Earning को भी पीछे छोड़ दे.  

अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए आप इस फीचर का उपयोग जरूर करें. इसमें हो सके तो लोगों की जरूरत की चीजों को शेयर करें. इसके अलावा कुछ ऐसे प्रोडक्ट को टैग करें जो Interesting हो और लोगों के काम के हो. जिन्हें देखकर लोगों को लगे कि इस प्रोडक्ट को तो खरीदना ही चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तब भी आपकी इनकम तेजी से बढ़ने लगेगी.  

Youtube Shorts Fund: शॉर्ट्स से कमा सकते हैं पैसा, ऐसे करें Apply

Youtube Superthanks: पैसा कमाने के लिए यूट्यूब लाया कमाल का फीचर

YouTube Premium क्या है (YouTube Paid Membership Hindi) कैसे इस्तेमाल करे?

Youtube View Product से जुड़ी काफी सारे बाते आप जान गए होंगे. बस आप इन्हें अपने चैनल में इस्तेमाल करें और अपनी इनकम को तेजी से बढ़ाएं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *