Youtube से पैसा कमाना हुआ मुश्किल, सरकार को देना पड़ेगा Tax

कई लोग Youtube को अब एक करियर की तरह देखने लगे है. इसकी वजह है कि आप यूट्यूब की मदद से बहुत जल्दी फेमस हो जाते हैं और आपको पैसा कमाने का मौका भी मिलता है. लेकिन अब Youtube से पैसा कमाना इतना आसान काम भी नहीं रहेगा. Youtube पर यदि अब आप पैसा कमाएंगे तो आपको उस पर Tax भी देना होगा. यूट्यूब अब एक New Policy लेकर आ रहा है जिसके मुताबिक अब Content Creators को यूट्यूब की कमाई पर टैक्स देना होगा.

किस तरह लगेगा Youtube की कमाई पर टैक्स

Youtube  की Earnings पर टैक्स तो लगेगा लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. टैक्स के लिए यूट्यूब एक पूरी पॉलिसी लेकर आया है जिसे आपको समझने की जरूरत है. वैसे अगर आपके Youtube Video पर View सिर्फ भारतीय दर्शकों के हैं तब तो घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि भारतीय दर्शकों के व्यू पर आपको कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा.

यूट्यूब ने जो टैक्स वसूलने की बात की है वो अमेरिकी यूजर्स के पर की है. यानी आपके विडियो पर यदि अमेरिका के लोगों के व्यू आते हैं और आप उनसे Revenue Generate कर रहे हैं तो आपको उस पर टैक्स देना होगा. ये टैक्स किस प्रकार से लगेगा. आइये समझते हैं.

1) सबसे पहली बात मान लीजिये आप एक Youtube Creator हैं और आप यूट्यूब से 1000 Dollar की कमाई कर रहे हैं. अब अगर आपकी कमाई में मान लीजिये कि 100 डॉलर अमेरिकी यूजर्स की वजह से आए हैं. यानी की कई सारे अमेरिका के यूजर्स ने आपकी Video देखी और आपने 100 डॉलर का Revenue Generate किया. इस स्थिति में आपने जो 100 Dollar American Users की वजह से कमाएं हैं उस पर आपको 15 Percent tax देना होगा. यानी 15 डॉलर.

लेकिन इतना टैक्स आपको तब देना होगा जब आप खुद Youtube को अपने टैक्स की जानकारी देने के लिए राजी है. मतलब आपको बताना होगा की आपके पास इतने अमेरिकी यूजर्स थे और उनकी वजह से आपने इतनी कमाई की और आप इतना टैक्स दे रहे हैं.

15 प्रतिशत टैक्स भी आपसे इसलिए लिया जाएगा क्योंकि आप बता रहे हैं और इसे ‘कर संधि संबंध’ के अंतर्गत रखा जाएगा. जो आपके टैक्स को कम कर देगी. लेकिन ये तभी होगा जब आपकी कमाई संधि लाभ के योग्य होगी.

2) अब मान लीजिये की आप टैक्स संबंधी सारी जानकारी दे रहे हैं. उसके बाद यदि आपकी जानकारी संधि लाभ के लिए योग्य नहीं है तो आपसे 30 प्रतिशत टैक्स लिया जाएगा. क्योंकि अमेरिका बिना टैक्स संधि के के USA के दर्शकों से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लेता है.

3) अब मान लीजिये कि आप टैक्स के बारे में Youtube को कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. तो फिर यूट्यूब आपकी दुनियाभर में से हुई कुल कमाई में से सीधे कटौती करेगा. जो 24 प्रतिशत रहेगी.

अब आप सोच रहे होंगे कि कमाई की जानकारी Youtube को दें य न दें. असल में यदि आप अमेरिकी यूजर्स की जानकारी यानि आपके पास कितने अमेरिकी यूजर्स आए और उनसे कितनी कमाई हुई इस बात की जानकारी दे देते हैं तो आप कम टैक्स देते हैं. क्योंकि इस स्थिति में हो सकता है कि आपका 15 से 30 प्रतिशत टैक्स सिर्फ अमेरिकी कमाई पर ही लगे. लेकिन यदि आप जानकारी नहीं देते हैं तो आपकी कुल Earnings पर सीधे 24 प्रतिशत का टैक्स लगता है. अगर इसमें अमेरिका से कम कमाई हुई है तो आपको तो नुकसान ही होगा. ऐसी स्थिति में जानकारी देना और अमेरिका के आधार पर टैक्स देना ही उचित रहेगा.

दूसरी ओर यदि आपके यूजर्स भारतीय ही हैं और अमेरिका से आपके पास ज्यादा यूजर्स नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि Youtube भारतीय यूजर्स के जरिये की गई कमाई पर आपसे कोई टैक्स नहीं वसूलेगा. वहीं अगर आपके यूजर्स अमेरिका को छोड़कर दूसरे देशों से ज्यादा हैं तो आप यूट्यूब को जानकारी दें और अपने टैक्स की बचत करें.

Youtube Midroll Advertising Policy क्या है?

Youtube में करियर कैसे बनाएँ युवा Career के रूप में क्यों चुन रहे हैं?

YouTube Play Buttons क्या है कब मिलता है कैसे अप्लाई करें?

YouTube Premium क्या है (YouTube Paid Membership Hindi) कैसे इस्तेमाल करे?

क्योंकि यूट्यूब की पॉलिसी में सिर्फ अमेरिकी यूजर्स पर टैक्स लेने की बात है. लेकिन अगर आप नहीं बताते हैं तो वो दुनियाभर के यूजर्स को अमेरिकी यूजर्स मानकर आपसे टैक्स वसूल सकते हैं. तो अगर आप एक Youtube Creator हैं तो यूट्यूब की इस नई पॉलिसी को जरूर ध्यान रखें. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *