Vacuum Cleaner Robot लाइट नही होने पर भी करेगा काम

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में पढने  वाले एक ग्यारहवीं के छात्र जिसका नाम गौरव कुमार सिंह है उसने क्लीन रोबोट बनाया है, इस रोबोट के लिए उसे स्वयं राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। गौरव के द्वारा बनाया गया ये रोबोट तब भी काम करेगा जब आपके घर की लाइट नही होगी। यह Robot vacuum cleaner के साथ ही बिजली नहीं रहने पर इमरजेंसी लाइट का काम करेगा। यह रोबोट आपके मोबाइल को चार्ज करने और घर के कम में मदद करने के साथ साथ जब भी आपका मन करे तो यह आपको संगीत भी सुनाएगा। इस रोबोट को बनाने के बाद गौरव नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहा पर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Robot vacuum cleaner कैसे आया आइडिया

गौरव जब भी घर में vacuum cleaner और Remote control car को देखता था तो कुछ सोच में पड़ जाता था, उसके दिमाग में यही बात रहती थी कि कैसे रिमोट कण्ट्रोल कार और वेक्यूम क्लीनर काम करते है, बस फिर क्या था उनके बारे में जान कर और समजकर उसने ये क्लीन रोबोट बनाया। और उसके बाद इन्स्पायर प्रोजेक्ट के तहत इस आइडिया को आगे बढ़ाया।

ऐसे करता है काम

1) रोबोट में एक पंप लगाया है, जो कचरे को खींचता है। इससे पोछा का काम भी किया जा सकेगा।

2) जमीन पर गिरे पानी को हटाने के साथ ही हर तरह की सफाई यह रोबोट कर सकता है।

3) इस रोबोट का इस्तेमाल कई और काम के लिए किया जा सकता है। अगर आपका मूड खराब है तो यह आपको संगीत सुना सकता है।

4) घर में बिजली नहीं हो तो Emergency Light का काम करेगा। इस रोबोट में एलडीआर (लाइट डिटेक्टिव रजिस्ट्रर) सिस्टम लगा हुआ है, जिससे अंधेरा होते ही बल्ब ऑन हो जाता है।

5) इस रोबोट को मोबाइल के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। गांव में अगर आप है,जहां बिजली नहीं हो तो सोलर पैनल से चार्ज कर सकते हैं। पॉवर बैंक की तरह यह रोबोट काम करेगा।

6) स्कूल प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने बताया कि गौरव बेहद क्रिएटिव है। उसके मॉडल को एनएमएल के वैज्ञानिकों ने भी सराहा है।

इन्स्पायर प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के 12 मॉडल का चयन

गौरव कुमार सिंह के अनुसार, पिछले दिनों में रांची में इन्स्पायर प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के 12 मॉडल का चयन किया गया है। इसमें उसका मॉडल भी शामिल है। अब दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सभी मॉडल को प्रस्तुत किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। यह सूचना डीईओ कार्यालय से दी गई है।

12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *