SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते हैं. एक नॉर्मल फ़ोटो को हम JPG में ही डाउनलोड करते हैं लेकिन SVG भी एक कमाल का फ़ोटो टाइप होता है जो ग्राफिक डिज़ाइनिंग में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

ग्राफिक डिज़ाइनिंग में आपने वेक्टर ग्राफिक्स और बिटमैप के बारे में जरूर सुना होगा. काफी लोग इसके बारे में जानते भी होंगे. अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग सीख रहे हैं तो आपके लिए वेक्टर ग्राफिक्स और बिटमैप क्या है? ये जानना काफी महत्वपूर्ण है. 

बिटमैप क्या है? (What is Bitmap?) 

Bitmap एक Image File Format है जिसका उपयोग करके कंप्यूटर ग्राफिक्स को क्रियेट और स्टोर किया जा सकता है. 

इंटरनेट पर हम जो नॉर्मल फ़ोटो देखते हैं जिसे जूम करने पर वो धुंधली हो जाती है. उसे बिटमैप कहते हैं. Bitmap का स्टैंडर्ड फ़ाइल फॉर्मैट .BMP है. लेकिन इसके लिए अन्य फ़ाइल फॉर्मैट जैसे .jpg, gif, .png का उपयोग भी किया जाता है. 

इसमें इमेज को पिक्सल में बांटा जाता है. प्रत्येक पिक्सल में एक रंग होता है जिसे बिट्स में स्टोर किया जाता है. एक पूरी बिटमैप फ़ाइल में एक पैटर्न में Small Dots में रंग होते हैं जिन्हें दूर से देखने पर वो पूरी इमेज दिखाई देती है.  

अर्थात बिट्मैप में आपको जो इमेज दिखाई देती है वो बहुत सारे पिक्सल से मिलकर बनी होती है. हर पिक्सल में रंग होता है जो निश्चित पैटर्न पर फिट किया जाता है. बिटमैप इमेज को जब आप जूम करेंगे तो आपको ये पिक्सल दिखाई देंगे. जब आप इसे नॉर्मल मोड पर देखेंगे तो आपको पूरी इमेज दिखाई देगी.  

बिटमैप इमेज को आप किसी भी Photo Viewer App & Software में देख सकते हैं.  इसके लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है. 

 SVG क्या है? (What is SVG?) 

SVG का पूरा नाम Scalable Vector Graphics होता है.  इन्हें Vector Graphics भी कहा जाता है. ग्राफिक डिज़ाइनिंग में इमेज के साथ-साथ वेक्टर ग्राफिक्स का भी काफी ज्यादा उपयोग होता है. 

वेक्टर ग्राफिक्स भी एक तरह की इमेज होती है जिसमें Mathematical Object जैसे : Lines, Curve, Polygon, Circle, Box आदि का Graphical Representation होता है. 

SVG की जो इमेज आपको दिखाई जाती है उसे कंप्यूटर पर 2D में तैयार किया जाता है. इसे तैयार करने में कई तरह के शेप तथा रंग का इस्तेमाल किया जाता है.  ये हमेशा X Axis तथा Y Axis को फॉलो करते हैं. 

इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि आप इन्हें कितना भी Zoom करो ये फटते नहीं है. लेकिन इसके लिए आपको इन्हें SVG में ही सेव करना होगा. यदि आप इन्हें बिट्मैप पर सेव करते हैं तो इनकी क्वालिटी में बदलाव आ जाता है.  

SVG के साथ काम करने, इन्हें तैयार करने के लिए आपको एक विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है. उन सॉफ्टवेयर के अलावा ये दूसरे सॉफ्टवेयर के साथ काम नहीं करते हैं. अधिकतर लोग कोरलड्रॉ और एडोब इलसट्रेटर पर इसका उपयोग करते हैं.  आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग कर सकते हैं. 

Bitmap और SVG में अंतर (Difference in Bitmap and SVG) 

Bitmap और SVG देखने में तो एक इमेज ही हैं लेकिन दोनों में काफी ज्यादा अंतर होता है. 

– बिटमैप एक इमेज है जबकि SVG एक वेक्टर है. 

– बिटमैप अपने आप को पिक्सल में नापता है, यानि इसमें प्रत्येक पिक्सल पर इसके लिए रंग होता है. जबकि वेक्टर को इस तरह बनाया जाता है की पिक्सल का उस पर कोई असर न पड़े. 

– बिटमैप को ज़ूम करने या उसे बड़ा करने पर उसकी इमेज क्वालिटी खराब हो जाती है जबकि वेक्टर ग्राफिक को आप कितना ही बड़ा करें उसकी क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है. 

– बिटमैप को आप अपने फोन में भी बना सकते हैं लेकिन SVG बनाने के लिए आपको एक बढ़िया एप या सॉफ्टवेयर की जरूरत लगेगी. 

Bitmap किस काम में आता है? (Use of Bitmap) 

Bitmap कोई विशेष चीज नहीं बल्कि एक इमेज है. आपके फोन में जो आप कैमरे से फ़ोटो लेते हैं वो बिटमैप है. बिटमैप में कई रंगों का समायोजन होता है लेकिन वो प्रत्येक पिक्सल के हिसाब से होता है. 

Bitmap का उपयोग आप किसी भी काम में कर सकते हैं. जैसे किसी पोस्टर को बनाने में, किसी presentation में, किसी विज्ञापन को बनाने में या खुद का प्रमोशन करने में.  

आमतौर पर जब भी प्रिंट करने के लिए कोई पोस्टर बनाया जाता है तो उसमें अन्य एलीमेंट के साथ-साथ बिटमैप का उपयोग किया जाता है.  

SVG किस काम में आता है? (Use of SVG) 

SVG को हम ग्राफिक डिज़ाइनिंग की रीढ़ की हड्डी बोल सकते हैं. क्योंकि इसके बिना तो ग्राफिक डिज़ाइनिंग सोची ही नहीं जा सकती.  

SVG की मदद से design element बनाए जाते हैं जो भले ही कितना बड़ा पोस्टर क्यों न हो, फटता नहीं है. SVG में किसी इमेज को नहीं लिया जाता बल्कि खुद से लाइन और शेप की मदद से इमेज तैयार की जाती है जिसे वेक्टर कहा जाता है. 

आप इसे बनाने के बाद भी इसकी लाइन में बदलाव कर सकते हैं, इसके कलर में बदलाव कर सकते हैं जबकि Bitmap में ऐसा कुछ भी कर पाना संभव नहीं है. 

Free SVG Download

कंप्यूटर पर किसी भी SVG को बनाने में काफी ज्यादा समय लगता है. आप छह तो SVG को फ्री में इंटरनेट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. इंटरनेट पर काफी सारी Free SVG Download Sites हैं जहां आप सिर्फ उस SVG के बारे में एक शब्द लिखकर ढेर सारी SVG डाउनलोड कर सकते हैं. 

1) https://www.svgrepo.com/

2) https://freeicons.io/

3) https://uxwing.com/

4) https://all-free-download.com/

SVG और Bitmap Image दोनों के बीच काफी अंतर है. हालांकि इन दोनों में समानताएं हो भी नहीं सकती है. इन दोनों का ही उपयोग अलग-अलग है. एक इमेज कई सारे ग्राफिक्स को शो कर सकती है जबकि एक SVG सिर्फ किसी एक वेक्टर को ही शो करती है. 

???? DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

???? UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

???? क्यों प्रयोग करें स्मार्ट बल्ब, जानिए क्या है Smart Bulb के फीचर्स

SVG बनाने के लिए आपको Corel Draw या Illastrator जैसे सॉफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ती है जबकि Bitmap को आप अपने फोन पर भी तैयार कर सकते हैं. SVG की क्वालिटी को कम नहीं किया जा सकता जबकि Bitmap की क्वालिटी को आप कम ज्यादा कर सकते हैं.  

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *