App Lock Setting: स्मार्टफोन में App Lock कैसे करें?

स्मार्टफोन में हर चीज के इस्तेमाल के लिए एक एप दिया होता है. जैसे फोटो खींचने के लिए Camera तो Photo देखने के लिए Gallery. इसी तरह कई सारे एप का उपयोग हमारे स्मार्टफोन में होता है. हमारे जरूरी डाटा को कोई एक्सेस न कर सके. इसलिए हम Smartphone में App Lock का उपयोग करते हैं. यदि अभी तक आप App Lock कैसे करना है इस बारे में नहीं जानते हैं तो यहाँ आपको भारत में फेमस स्मार्टफोन कंपनियों के App Lock करने के प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा.

भारत में कई सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियाँ अपने स्मार्टफोन बेच रही हैं. लेकिन सभी में App Lock करने का प्रोसेस एक जैसा नहीं है. हर स्मार्टफोन कंपनी अपने App Lock Process को अलग तरीके से बनाती है. इसलिए हम आपको अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग App Lock Process के बारे में बता रहे हैं.

App Lock क्या है?

App Lock प्रोसेस के बारे में जानने से पहले हम ये जानते हैं कि App Lock क्या होता है? असल में App Lock एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने मनचाहे App को lock कर सकते हैं. आप चाहे तो स्मार्टफोन के सभी App को lock कर सकते हैं या फिर चुनिन्दा एप को लॉक कर सकते हैं. ये आपके ऊपर निर्भर करता है. App को आप चाहे तो अपने Fingerprint से लॉक कर सकते हैं या फिर किसी पासवर्ड के जरिये लॉक कर सकते हैं.

Samsung App Lock कैसे करें?

आपके पास यदि Samsung का स्मार्टफोन है तो हर सैमसंग स्मार्टफोन में app lock करने का प्रोसेस एक जैसा ही है. नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Samsung Smartphone के App Lock कर सकते हैं.

– इसके लिए सबसे पहले Galaxy Store app में जाएं.
– यहां पर S Secure नाम का एप डाउनलोड और इन्स्टाल करें.
– इसके बाद अपने फोन में Setting को ओपन करें.
– Setting के अंदर Advance Feature पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको Lock and mask apps का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और उसे On करें.
– On करने के बाद आपको Lock बनाना पड़ेगा. इसमें तीन ऑप्शन हैं Pattern, PIN, Password. इसमें से किसी को चुनकर Lock बना लें.
– इसके बाद एक स्टेप पीछे जाएँ. इसमें आपको Locked App का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– इसमें Add ऑप्शन पर क्लिक करें और आप जिस एप को लॉक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
– बस इस पूरे डाटा को सेव करें और बाहर आ जाएँ.

अब आपने जिस भी एप को सिलेक्ट किया है उसे ओपन करके देखें. वो आपको लॉक मिलेगा जो एक निश्चित पासवर्ड के जरिये खुलेगा जिसे आपने बनाया है.

Vivo App Lock कैसे करें?

Vivo के स्मार्टफोन में App Lock करने का फीचर थोड़ा सा अलग है. इसमें पहले से ही आपको एक एप दी जाती है. जिसमें आप अपने App Lock कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने Vivo Smartphone में iManager एप को ओपन करें.
– इसमें नीचे की तरफ आपको App Encryption का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपको अपना पासवर्ड सेट करना है. जिसके माध्यम से आप एप को ओपन करेंगे.
– इसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनके जवाब आपको देना है. ये सिक्योरिटी प्रश्न होते हैं जो पासवर्ड भूल जाने पर आपसे पूछे जाते हैं.
– ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके सामने एप की लिस्ट आ जाएगी. इसमें से जिस एप पर भी आप लॉक लगाना चाहते हैं लगा सकते हैं.

इस तरह आप अपने Vivo Smartphone में अपनी पसंद के एप को Lock कर सकते हैं.

Oppo App Lock कैसे करें?

Oppo के smartphone में भी app lock करने का प्रोसेस अन्य स्मार्टफोन से थोड़ा अलग है. हालांकि इसका प्रोसेस अन्य से थोड़ा आसान है.

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Setting में जाएं.
– इसमें नीचे की तरफ आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– Privacy में नीचे की तरफ आपको App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अब आपको अपना पासवर्ड सेट करना है, जिसके माध्यम से आप अपने एप को ओपन करेंगे.
– पासवर्ड सेट करने के बाद कुछ सिक्योरिटी प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे. इनका जवाब देने के बाद आगे बढ़ें.
– इसके बाद आपके सामने एप लिस्ट आ जाएगी. इसमें आप उन एप को सिलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप Lock करना चाहते हैं.

इस तरह आप अपने Oppo Smartphone में app lock कर सकते हैं.

Realme App Lock कैसे करें?

Realme Smartphone का उपयोग काफी सारे यूजर्स करते हैं. यदि आपको अभी तक App Lock करने का ऑप्शन नहीं मिला है तो कोई बात नहीं. आपने Realme Smartphone में भी Setting में जाकर App Lock कर सकते हैं. इसका पूरा प्रोसेस Oppo के स्मार्टफोन की तरह ही है. जिस तरह Oppo के स्मार्टफोन में आपने app lock कर सकते हैं.

Mi App Lock कैसे करें?

भारत में काफी सारे स्मार्टफोन यूजर MI या Redmi का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन में App Lock करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.
– App Lock करने के लिए सबसे पहले Setting में जाएं.
– Setting में नीचे की तरफ Apps पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको App Lock का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके अंदर Turn On पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपना password set करें.
– इसके बाद एप की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. उसमें से जिस एप को आप लॉक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें.

Techno App Lock कैसे करें? 

Techno भारत में तेजी से ग्रो करने वाली कंपनी है. काफी सारे यूजर Techno smartphone का उपयोग करते हैं और अपने स्मार्टफोन के एप को लॉक करना चाहते हैं. लेकिन उसका प्रोसेस उन्हें पता नहीं होता है. Techno app lock करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाएं.
– इसमें आपको Security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको App Lock का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
– अब आपको Password set करना है.
– इसके बाद आपके सामने एप की लिस्ट आ जाएगी. उसमें से आप जिस एप को लॉक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें. वो एप लॉक हो जाएगा.

इस तरह आप Techno smartphone में App lock कर सकते हैं.

Koo App देसी ट्विटर का मालिक कौन है, Koo Download कैसे करें?

Clubhouse App क्या है, Clubhouse कैसे Download करें?

सरकारी काम के लिए मोबाइल में जरूर रखें ये 14 Apps

Smartphone में App lock करने के लिए आप स्मार्टफोन में मौजूदा सेटिंग का ही उपयोग करें. इसके लिए अन्य कोई एप का उपयोग बिलकुल न करें. क्योंकि इन्हें क्रैक करना थोड़ा आसान होता है. इसलिए हमेशा सेटिंग में मौजूद ऑप्शन का ही उपयोग करें.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *