Clubhouse App क्या है, Clubhouse कैसे Download करें?

Clubhouse एक ऐसा नाम है जो दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. कई लोग इसके बारे में जानते हैं तो कई लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन अगर आप टेक्नोलॉजी में थोड़ी बहुत भी रुचि रखते हैं तो आपको Clubhouse के बारे (Clubhouse in hindi) में जरूर जानना चाहिए क्योंकि अब जल्द ही ये भारत में Android Users के लिए लांच होने वाला है और ये android users के लिए बहुत बड़ी बात साबित होने वाली है. इस लेख में आप क्लब हाउस एप से जुड़ी कई सारी बातें जानेंगे जो आपको क्लब हाउस एप को उपयोग करने में मदद करेगी.

Clubhouse क्या है?

What is Clubhouse? क्लबहाउस एक एप है. आप सोच रहे होंगे कि एप है तो फिर इतना हल्ला क्यों? दुनिया में और भी एप है इसमें ऐसा क्या खास है? तो ये एप काफी खास है और पिछले साल से ही ये दुनियाभर में फेमस हो रही है. लोग इसे डाउनलोड करने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन वे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.

क्लब हाउस एक Audio Based app है. इसका मतलब ये नहीं है कि आप इसमें FM सुन सकते हैं, कहानियाँ सुन सकते हैं या पॉडकास्ट सुन सकते हैं. ये इन सभी चीजों से बहुत अलग है. दरअसल क्लब हाउस एप पर आप Audio के रूप में अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं. किसी और के विचार सुन सकते हैं.

– इसमें दो लोग आपस मे बात कर सकते हैं.
– एक व्यक्ति कई सारे लोगों के बीच अपने विचार रख सकता है. जैसे सेमिनार में होता है.
– इसमें आप Audio meeting कर सकते हैं जिसमें आप कुछ कह सकते हैं और दूसरा व्यक्ति भी कुछ कह सकता है.

Clubhouse की क्या खास बात है?

Clubhouse एक Audio Based Platform है (Clubhouse features) और आपको इसमें कुछ खास नजर नहीं आ रहा होगा. क्योंकि आप सोच रहे होंगे कि इससे अच्छा तो यूट्यूब है जहां पर आप विडियो और आडियो दोनों देख और सुन सकते हैं. लेकिन ये यूट्यूब से पूरी तरह से अलग है.

क्लब हाउस को आप एक वर्चुअल सेमिनार की तरह मान सकते हैं जहां आपने पैसे देकर टिकट खरीदी हो और आप किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की बाते सुन रहे हो और उनसे सवाल भी कर पा रहे हो.

इस एप पर Elon Musk ने भी Seminar आयोजित किया था और काफी सारे लोगों से Clubhouse के जरिये बात की थी. तभी से इस एप के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है.

इसकी खास बात ये है कि आपको इस पर एक्सपर्ट लोगों का गाइडेंस मिलता है और उसे आपको ध्यान लगाकर सुनना पढ़ता है. इस पर जो audio आता है वो रिकॉर्ड करने की सुविधा भी एप में नहीं है इसलिए आपको सिर्फ उसे सुनने पर ही अपना पूरा फोकस रखना पड़ता है.

इस पर आप एक्सपर्ट के साथ तो बात ही कर ही सकते हैं साथ ही खुद के चैट रूम बनाकर अपने दोस्तों से या अपने फ़ालोवर से बातें कर सकते हैं उन्हें किसी चीज के बारे में समझा सकते हैं.

Clubhouse के क्या फायदे हैं?

Clubhouse के कई सारे फायदे हैं (Clubhouse benefits) जिनकी वजह से clubhouse आज एक फेमस एप बन चुका है और लोग इसे डाउनलोड करने के लिए तरस रहे हैं.

– इस पर आपको दुनियाभर के लोगों का गाइडेंस मिलता है जो लाइव होता है.
– इस एप पर आप एक्सपर्ट से सवाल कर सकते हैं, उन्हें राय दे सकते हैं, उनके साथ बातचीत कर सकते हैं.
– आप खुद का चैट रूम बना सकते हैं और किसी विषय पर Audio Chat स्टार्ट कर सकते हैं.
– आप सिर्फ अपने किसी एक दोस्त से या बहुत सारे दोस्तों से एक साथ बात कर सकते हैं.
– इस पर आपको आपके इन्टरेस्ट के आधार पर एक्सपर्ट का गाइडेंस मिल जाता है.

Clubhouse कैसे डाउनलोड करें?

Clubhouse को डाउनलोड (How to download clubhouse?) करना इतना आसान नहीं है. ये एक Invite Based App है जिसमें invitation के आधार पर ही आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

अभी तक के इसके डाउनलोड करने के सिस्टम को समझें तो अभी तक इसे सिर्फ iOS बेस्ड स्मार्टफोन में ही उपयोग किया जा सकता था. उसमें भी आप तब इसे इस्तेमाल कर सकते थे जब आपको किसी ने इसे डाउनलोड करने का invitation भेजा हो. बिना invitation के आप इसे सीधे डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं कर सकते.

यही कारण है कि दुनियाभर में लोग इसे डाउनलोड करने के लिए तरसते हैं क्योंकि वे इसे सीधे डाउनलोड नहीं कर पाते हैं लेकिन अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि भारत समेत दुनिया के कई देशों में Android users के लिए clubhouse app आ रही है जिसे बहुत जल्द लांच किया जा रहा है. इसलिए अगर आप भारत में रहते हैं और android users हैं तो आप इसका इस्तेमाल जल्दी कर पाएंगे.

Clubhouse के साथ समस्या

Clubhouse जहां एक तरफ बहुत काम की चीज है वहीं इसके साथ कुछ समस्याएं (Problems with clubhouse) भी हैं जिन पर आपको गौर करना चाहिए.

– क्लब हाउस पर आप Audio Chat तो आयोजित कर सकते हैं लेकिन इस पर ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते. आप इस पर अधिकतम 5000 लोगों के साथ ही Audio Chat कर सकते हैं जबकि यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर आप चाहे जितने लोगों के साथ लाइव बात कर सकते हैं.

– अगर आप Clubhouse का इस्तेमाल सिर्फ सुनने के लिए कर रहे हैं तो कई बार आपका समय भी खराब हो सकता है क्योंकि कौन क्या बोलने वाला है ये आपको नहीं पता. हो सकता है कभी आपको सामने वाले की बातें समझ न आए तो आपका समय खराब हो जाए.

– वीडियो देखने के शौकीन लोगों के लिए Clubhouse थोड़ा सा बोरिंग हो सकता है क्योंकि इसमें आपको सुनना है दिखाई कुछ नहीं देगा. लेकिन जिन लोगो को अपने इन्टरेस्ट की चीजें चाहिए उनके लिए ये एप काफी अच्छा है.

Without Coding Mobile Apps कैसे बनाएँ , एप बनाने वाली बेस्ट वेबसाइट

API क्या होती है, एपीआई का क्या काम होता हैं?

Steve Jobs Biography : स्टीव जॉब्स और एप्पल की कहानी

Elon Musk के उपयोग करने के बाद Clubhouse बहुत तेजी के साथ लोकप्रिय हुआ है. इस पर Elon Musk खुद भी लोगों से बातें करते हैं. अगर आप भी इस एप का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको ज्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि 21 मई तक इसे लांच करने की घोषणा की जा चुकी है. आपको बस थोड़ा सा इंतज़ार और करना है और फिर आप Clubhouse app का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Related Posts

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

IMDB Rating kya hai

IMDB Rating क्या होती है, IMDB का पूरा नाम क्या है?

सिनेमाघर में किसी फिल्म को देखना है या नहीं आजकल इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. लोग पहले फिल्म की IMDB Rating Check…

Indian Police Ranks

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

ऐसे कई सारे युवा होते हैं जो पुलिस में जाना चाहते हैं. Police की आमतौर पर वर्दी तो एक जैसी होती है लेकिन उन पुलिसकर्मियों में काफी…

Dubai visa apply rules procedure in hindi

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Dubai visa apply rules procedure in hindi दुबई एक ऐसा शहर है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहाँ की रिच लाइफस्टाइल सभी को अपनी तरफ आकर्षित…

How To Become a Successful Businessman

Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है

How To Become a Successful Businessman दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं. कुछ होते हैं जिन्हें शुरू से नौकरी करनी होती है, कुछ होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *