CVV Number क्या होता है (What is a CVV Number) क्यों जरूरी है?

आपके पास ATM Card तो होगा ही. जब आप Shopping Online करते हैं तो आपसे आपके Debit या Credit कार्ड का डीटेल मांगा जाता है. इन डीटेल में आपसे आपके Card का नंबर, उसकी Expiry Date और उस कार्ड का CVV नंबर मांगा जाता है. बाकी सब लोग तो इन सब चीजों को जानते है लेकिन CVV Number के बारे में कम लोग ही जानते हैं.

CVV Code क्या है?

हमारे Debit Card और Credit Card पर कई तरह के नंबर होते हैं और कई तरह के कोड होते हैं. इन्हीं Code में एक कोड होता है CSC Code, इसका पूरा नाम Card Security Code है. इसे CVV Code भी कहते हैं. इसका पूरा नाम Card Verification Value है.

इसका आविष्कार साल 1995 मे यूके में Michael Stone के द्वारा किया गया था. सबसे पहला CVV कोड 11 अंकों का बनाया गया था. अब जाकर यह तीन अंकों मेन सिमट गया है. इसका उपयोग कार्ड की Security के लिए किया जाता है.

CVV का पूरा नाम Card Verification Value होता है.

CVV Code क्यों जरूरी है?

CVV का इस्तेमाल आपके कार्ड की सुरक्षा के लिए किया जाता है ताकि Online Banking में कोई व्यक्ति आपकी कार्ड की डीटेल का गलत उपयोग न करें. अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो ये कई तरह के धोखे से बचाने में मददगार होता है.

आप जब भी Phone और Internet के जरिये शॉपिंग करते हैं तो CVV number आपसे मांगा जाता है क्योंकि इससे ये पता चलता है की जो व्यक्ति ऑर्डर कर रहा है उसके पास वास्तव में कार्ड है या नहीं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की अगर आपका Card चोरी हो जाता है तो आपका CVV Code भी उस चोर के पास पहुँच जाता है. अगर सामने वाले ने आपका कार्ड हैक कर लिया तो उससे खर्च होने वाली राशि को आप नहीं बचा सकते.

CVV Code का पता कैसे लगाएं?

आपके पास जो कार्ड आते हैं वो VISA, Master Card आते हैं. इनमें तीन अंकों का CVV Code होता है. ये कार्ड के पीछे की तरफ होता है. CVV नंबर आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पीछे चुंबकीय पट्टी के ठीक नीचे छपा होता है. American Express Card में ये CVV नंबर 4 अंकों का होता है और कार्ड में आगे की तरफ होता है. ये एक सिक्योरिटी कोड होता है जो पेमेंट करते वक़्त आपको सुरक्षा प्रदान करता है.

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो आपको अपने सीवीवी नंबर को संभाल कर रखना चाहिए. अगर आपको कॉल करके कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड की डीटेल में आपके पिन नंबर के साथ आपका सीवीवी भी मांगता है तो आप उसे न दें. इसका उपयोग सिर्फ आप Online Banking में कर सकते हैं.

इसके अलावा यदि कोई कॉल करके इसे मांगता है तो उसे बिलकुल न दें. इसका उपयोग सिर्फ तब करें जब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हो और उसका Payment अपने डेबिट या एटीएम कार्ड से कर रहे हो. इसके अलावा इसे किसी के साथ शेयर न करें.

SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

ATM में पैसा अटक जाने पर क्या करें, Bank में शिकायत कैसे करें?

VISA, Maestro और Rupay Card क्या है, इनके क्या फायदे हैं?

Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?

Credit Card कैसे बनवाए, इसके क्या फायदे हैं?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *