B Tech Course Detail in Hindi : बी टेक में एडमिशन कैसे लें

B Tech Course Detail in Hindi 12वी के बाद Math student कौन सा करियर चुनें? ये उनके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है. अधिकतर स्टूडेंट इंजीनियरिंग को ही तवज्जो देते हैं. अगर आप भी इंजीनियरिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं तो BTech kya hai? (B Tech Course Detail) इस बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. 

12वी के बाद जब आप इंजीनियरिंग करने जाते हो तो आपके सामने दो कोर्स आते हैं. BE और B Tech ये दोनों कोर्स एक जैसे ही हैं लेकिन इनमें थोड़ा अंतर होता है. (B tech course detail) इसलिए आपको बता होना चाहिए कि B tech Kya hota hai? B Tech Admission Kaise hote hai? BE aur B Tech me kya antar hai?

B Tech क्या है? (B Tech meaning in hindi)

भारत के अधिकतर Engineering College में B Tech Course मिल जाता है. इसका (B Tech Full form) पूरा नाम Bachelor of Technology होता है. ये 4 साल का कोर्स होता है. इसे भी आप इंजीनियरिंग की तरह अलग-अलग ब्रांच से कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है. (B Tech Course Detail) जिसमें हिस्सा लेकर आप इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

बी टेक और बी ई में अंतर  (Difference in BE and B Tech) 

जब दोनों कोर्स एक जैसे ही हैं तो B Tech aur BE me kya antar hai? और सरकार एक जैसे दो कोर्स को क्यों चला रही है. इन कोर्स में थोड़ी बहुत समानता होती है लेकिन इनमें कुछ अंतर भी है.

– बीई एक Knowledge Based Course है जबकि बी टेक एक Skilled Based Course है.

– जब आप BE करते हैं तो उसमें इंडस्ट्रियल विजिट और इंटर्नशिप आवश्यक होती है लेकिन अनिवार्य नहीं होती है, वहीं बी टेक में ये दोनों अनिवार्य होती है. मतलब आपको करना ही पड़ेगी.

– बीई में सैद्धांतिक ज्ञान पर फोकस किया जाता है जबकि बी टेक में चीजों के तकनीकी पहलू को समझा जाता है.

– बीई कोर्स को लंबे समय में अपडेट किया जाता है जिस कारण वे इंडस्ट्री की डिमांड को पूरा नहीं कर पाते, वहीं बी टेक सिलेबस हमेशा अपडेट  होता रहता है जिस वजह से इंडस्ट्री में उनकी डिमांड रहती है. 

B Tech कैसे करें? (How to take admission in B Tech?) 

B Tech में एडमिशन लेने की तैयारी आपको 10वी के बाद से ही शुरू करना पड़ती है. (B tech course detail) अगर आप इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं और 10वी कक्षा में हैं या पास कर चुके हैं तो आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके बी टेक में एडमिशन ले सकते हैं. 

– 10वी पास करने के बाद आपको 11वी और 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय लेने हैं.

– 12वी में आपके मार्क्स कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए.

– 11वी में एडमिशन लेने के साथ ही आप IIT JEE Main & Advance की तैयारी शुरू कर दें.

– यदि आप खुद से तैयारी करना चाहते हैं तो खुद से कर सकते हैं और यदि आप किसी कोचिंग के जरिये करना चाहते हैं तो उससे कर सकते हैं. दोनों ही मामलों में आपको खूब मेहनत से पढ़ना है.

– 12वी पास होने के बाद JEE Mains exam दें. इसमें आपको अच्छा स्कोर करना है ताकि आपका सिलेक्शन JEE Advance के लिए हो सके. 

– यदि आप JEE Advance के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तो फिर उस exam को दें और अच्छा स्कोर करने की कोशिश करें. 

– JEE Advance के जरिये ही आप भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान (B tech course detail) जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसटी आदि में बी टेक के लिए अप्लाई कर सकते है.

– इस एक्जाम को देकर अच्छी रैंक हासिल करें और ऊपर बताए गए कॉलेज में से किसी एक में बी टेक में अपनी मनपसंद ब्रांच को चुनें.

इस तरह आप बी टेक में एडमिशन ले सकते हैं.

इसके अलावा यदि आप अपने ही शहर के किसी प्राइवेट संस्थान या सरकारी कॉलेज में बी टेक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप JEE Mains Scorecard के आधार पर भी ले सकते हैं. लेकिन बहुत अच्छे संस्थान में सिर्फ JEE Advance Score Card Valid होता है. 

बी टेक कितने साल का होता है? (B Tech Course Duration)

B Tech भारत में 4 वर्षों का अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है. (B tech course detail) जिसमें कुल 8 सेमेस्टर होते हैं. आप इसे 4 वर्षों में पूरा करके जॉब पा सकते हैं या फिर आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. 

बी टेक की फीस (B Tech Course Fees)

बी टेक करने की फीस पूरी तरह एक संस्थान पर निर्भर करती है. वो संस्थान कैसा है, किस जगह है, क्या सुविधा दे रहा है? इन सारे फैक्टर पर फीस निर्भर करती हैं. वैसे अगर एक किसी शहर में Private Engineering College Fees की बात करें तो वो 50 हजार से 1.5 लाख रुपये सालाना हो सकती है.

वहीं IIT से चार साल का बी टेक (IIT B Tech Course Fees) करने के लिए आपकी कुल फीस 10 लाख रुपये के आसपास होती है. (B tech course detail) जिसमें सेमेस्टर फीस, हॉस्टल का खर्च और मेस का खर्च होता है. आईआईटी में एससी और एसटी को फीस में छूट भी दी जाती है. आप चाहे तो यहाँ लोन लेकर भी पढ़ सकते हैं. बस आपको अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए. 

बी टेक के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college for B Tech)

बी टेक के लिए बेस्ट कॉलेज तो देश के सभी आईआईटी हैं जो पूरे भारत में 23 शहरों में हैं. इसके अलावा आप NIT (National Institute for Technology) में भी बी टेक कर सकते हैं जो पूरे भारत में 31 है. इनके अलावा आप चाहे तो आपके शहर के किसी प्राइवेट या सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. 

B Tech के बाद क्या करें? (After B Tech course)

B tech करने के बाद आप चाहे तो किसी कंपनी में इंजीनियर के रूप में नौकरी कर सकते हैं. या फिर आप आगे अपनी पढ़ाई को जारी कर सकते हैं. बी टेक करने के बाद दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एम टेक होता है. और उसके बाद आप पीएचडी कर सकते हैं. इसे करने के साथ ही आप स्पेशलाइजेशन के लिए कुछ एडिशनल कोर्स भी कर सकते हैं. 

Digital India Internship में करें आवेदन, हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपये

CCNP Course Detail : Network Expert बनना चाहते हैं तो करें CCNP Course

Scientist Kaise Bane, ISRO Scientist कैसे बने, जानिए Scientist बनने की पूरी प्रक्रिया?

इस तरह बी टेक (B tech course detail) को पूरा कर सकते हैं. बी टेक में करियर की काफी अच्छी संभावना है. आप जिस भी ब्रांच को चुनें अपनी रुचि के अनुसार चुनें. जैसे आपको कार और बाइक कैसे बनती है, कैसे मोड़ीफ़ाई होती है इसमें ज्यादा रुचि है तो आप automobile branch को जॉइन कर सकते हैं. इस तरह यदि आप एक सही ब्रांच चुनते हैं तो आपको करियर में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *