CCNP Course Detail : Network Expert बनना चाहते हैं तो करें CCNP Course

Engineering करने के बाद एक अच्छी जॉब तो मिल जाती है लेकिन अच्छी सैलरी और तरक्की के लिए आपको कुछ Additional Course करने की भी जरूरत होती है जो आपकी स्किल्स को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं. ऐसा ही एक कोर्स CCNP Course है. इस लेख में CCNP Course Details के बारे में सबकुछ जानने वाले हैं. 

अगर आप Network Engineering या Network Analyst field में जाना चाहते हैं तो आपको लिए CCNP Course एक बढ़िया ऑप्शन है. ये एक सर्टिफाइड कोर्स है (CCNP Course Detail) और आपको अच्छी जॉब दिलाने और प्रमोशन दिलाने में काफी मदद करता है. CCNP Course Kya hai? CCNP Course Fees और CCNP Course Detail की सारी जानकारी आप यहां जान पाएंगे. 

CCNP क्या है? (CCNP Course Details) 

CCNP का पूरा नाम (CCNP Full Form) सिस्को सर्टिफाइड नेशनल प्रोफेशनल (Cisco Certified National Professional) है. यदि आप Networking के क्षेत्र में एडवांस लेवल का कोर्स करना चाहते हैं तो ये कोर्स काफी बेहतर चॉइस है.

इसके अंतर्गत CCNP Cloud, CCNP Collaboration, CCNP Data Center, CCNP Routing and Switching, CCNP Security, CCNP Service Provider, CCNP Wireless जैसी कैटेगरी में ट्रेनिंग दी जाती है. ये एक प्रो लेवल कोर्स होता है. इसे करने के बाद आप नेटवर्किंग की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. 

CCNP के लिए योग्यता (CCNP Course Eligibility)

CCNP Course करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं (CCNP Course Detail) का ध्यान रखना चाहिए.

– आपने Information Technology या Computer Science में इंजीनियरिंग या कोई बैचलर डिग्री की हो.

– आपने CCNA Course पूरा किया हो.

इन दोनों योग्यतों के साथ आप CCNP Course Admission ले सकते हैं और इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं.

CCNP और CCNA में क्या अंतर है? (CCNP and CCNA Difference) 

CCNP करने के लिए आपने CCNA Course पूरा किया हो ये जरूरी है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको पता होना चाहिए कि CCNP & CCNA Course में क्या अंतर है?

– CCNA का पूरा नाम Cisco Certified Network Associate है जबकि CCNP का पूरा नाम Cisco Certified Network Professional है.  

– CCNA Course एक Entry Level Course है. जबकि CCNP एक Professional Advance Course है. 

– CCNA की तुलना में CCNP में नेटवर्किंग की Deep Knowledge मिलती है. 

– CCNA Course करने के बाद आप फ्रेशर के तौर पर आपके करियर की शुरुआत करते हैं जबकि CCNP Course के बाद आप एक प्रोफेशनल के तौर पर जॉब पा सकते हैं. 

CCNP Exam Validity and Duration

CCNP Course की अवधि की बात करें तो आप इसे 3 महीने से एक वर्ष के भीतर पूरा कर सकते हैं. (CCNP Course Detail) वहीं इसकी वैधता की बात करें  तो ये तीन साल की होती है. इसके सर्टिफिकेशन के लिए प्रोफेशनल को CCIE Written Exam को पास करना होता है. इसके अंतर्गत तीन एक्जाम होते हैं. 

1) Cisco Exam 300-101 ROUTE

2) Cisco Exam 300-115 Switch

3) Cisco Exam 300-135 TShoot

इन तीनों एक्जाम को पास करने वाले व्यक्ति को CCNP Certificate मिलता है. 

CCNP Course Best Institute

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे संस्थान की तलाश होगी. वैसे देश के काफी सारे शहर में इस कोर्स को कई सारे संस्थान के द्वारा कराया जाता है. अगर आप अपने शहर से दूर नहीं जाना चाहते हैं तो आप इन्टरनेट पर इसके बारे में सर्च कर सकते हैं. वैसे नीचे आप देश के कुछ Best CCNP Institute की लिस्ट देख सकते हैं. 

  • NIELIT Srinagar – National Institute of Electronic and Information Technology, Srinagar
  • IANT-Institute of Advanced Network Technology, Ahmedabad
  • Indian Institute of Hardware Technology, Chennai
  • I-Medita, Pune
  • Net Tech India, Thane
  • Indian Institute of Hardware Technology Limited, Delhi
  • Bascom Bridge Education, Ahmedabad
  • National Institute of Network Technology, Chennai
  • Arizona Infotech, Pune
  • Gates IT Training and Certification, Mumbai
  • Linux World Informatic Private Limited, Jaipur
  • Logic Software Solution Private Limited, Kochi
  • Smart Cloud, Hyderabad.

CCNP Course Fees

CCNP Course करने के लिए आपको फीस भी चुकानी होती है. CCNP Course के हर Module की फीस अलग-अलग है. वहीं इसके एक्जाम की फीस भी अलग से ली जाती है. 

CCNP Enterprise : Rs. 30,000/-

CCNP Security : Rs. 55,000/-

CCNP Service Provider : Rs. 55,000/-

CCNP Collaboration : Rs. 75,000/-

CCNP Data Center : 75,000/-

CCNP Enterprise (Per Paper) : Rs. 15,000/-

CCNP Security (Per Paper) : Rs. 15,000/-

CCNP Service Provider (Per Paper) : Rs. 15,000/-

CCNP Collaboration  (Per Paper) : Rs. 20,000/-

CCNP Data Center (Per Paper) : 20,000/-

CCNP Course Syllabus

CCNP Course के तहत Networking की Deep Knowledge दी जाती है. (CCNP Course Detail) एक बार आपने ये कोर्स कर लिया तो आप Networking Expert बन जाते हैं. इस कोर्स में आपका सिलेबस इस तरह का रहता है.

  • Secure Enterprise WAN and LAN Routing Solution with variety of Routing Protocols
  • Execution of Multifaceted Enterprise Switching Solutions with use of CEA
  • Plan and Perform regular maintenance on multifaceted enterprise routed and switched network
  • Employ technology, best practices and systematic approach to carry out networks troubleshooting

CCNP Jobs and Salary

CCNP Course करने के बाद आपको जॉब की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसमें स्कोप काफी ज्यादा है. आज के समय के बड़े-बड़े बिजनेस कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से ही हो रहे हैं. ऐसे में हर IT And Technology company को एक बढ़िया Network Expert की जरूरत तो रहती है.

इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो वो 2.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है. आप इस कोर्स को करने के बाद 7 लाख रुपये तक सैलरी भी पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छा अनुभव होना चाहिए. 

Scientist Kaise Bane, ISRO Scientist कैसे बने, जानिए Scientist बनने की पूरी प्रक्रिया?

Cardiologist Kaise Bane 12वी के बाद कार्डियोलॉजिस्ट कैसे बने, जानिए पूरी प्रक्रिया?

Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?

CCNP Course एक बढ़िया कोर्स है जिसे करने के बाद आप अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी पा सकते हैं. अगर आपका इन्टरेस्ट इन्टरनेट और नेटवर्किंग में है तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए. इसकी फीस आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आपकी Networking knowledge काफी ज्यादा बढ़ जाएगी जो आपको इस फील्ड में एक्सपर्ट बना देगी. आप एक ऐसे एक्सपर्ट बन जाएंगे जिसकी हर कंपनी को जरूरत होती है. अच्छी सैलरी और अच्छी जॉब के लिए इस कोर्स को जरूर चुनें और इसे पूरा करें.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *