Krishi Network: खेती करने में आ रही है समस्या, तो इस एप पर मिलेगा मिनटों में समाधान

अन्नदाता होने का दर्जा पूरी दुनिया में किसानों को मिला है. क्योंकि वे बहुत ही मेहनत से अनाज को उगाते हैं और फिर हम उसी अनाज से तरह-तरह की चीजे बनाते हैं और खाते हैं. लेकिन खेती करने में किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना होता है. जैसे फसल में कीड़े लग जाते हैं, कौन से मौसम में कौन सी फसल बोनी चाहिए, किन दवाइयों का छिड़काव करना चाहिए. इस तरह की समस्याओं के लिए एक एप है (Best App for Farmers) जो आपको मिनटों में आपके सवालों के जवाब देगा. इस एप का नाम Krishi Network App है.

Krishi Network App क्या है? (What is Krishi Network App?) 

Krishi Network एक ऐसा एप है जिसे खासतौर पर किसानो की मदद के लिए तैयार किया गया है. Krishi Network app पर किसान अपनी समस्याओं का समाधान कुछ ही मिनट के अंदर पा सकते हैं. इस पर कई सारे अनुभवी किसान है जो अपने अनुभव शेयर करते हैं. इस एप को आईआईटी खड़गपुर के छात्र आशीष मिश्रा ने बनाया है. ये कृषि आधारित एक नेटवर्क है जिस पर आप अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.

कृषि समस्याओं का ऑनलाइन समाधान (Benefit of Krishi Network App) 

इस एप पर किसान कुछ ही मिनट के अंदर कृषि आधारित समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. जैसे कौन सी फसल बोनी है? किस फसल के लिए कौन सा बीज अच्छा होता है? कौन सी दवाई का छिड़काव करना चाहिए? सिंचाई कितनी बार करनी चाहिए? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब आपको यहाँ ऑनलाइन मिल सकते हैं. आपको बस एप पर अपना प्रश्न डालना है और इसके बाद जो अनुभवी किसान हैं वो आपके सवाल को जवाब देंगे. इस पर अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं. साथ ही जवाब देने वाले 8000 से भी ज्यादा अनुभवी किसान हैं.

Krishi Network के फीचर्स (Krishi Network Features) 

कृषि नेटवर्क एप पर आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं.
1) इस पर आप फसल की बीमारियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
2) इस एप पर आप मौसम संबंधी जानकारी पा सकते हैं.
3) फसल और पौधो से जुड़ी नई जानकारी पा सकते हैं.
4) आसपास की मंडी में अनाज का क्या भाव चल रहा है आप इस पर जान सकते हैं.
5) आधुनिक कृषि की नई तकनीक सीख सकते हैं.
6) किसानों से संबन्धित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी पा सकते हैं.

पंकज त्रिपाठी ने किया निवेश (Best App for Farmers) 

इस एप को किसानों के लिए तैयार किया गया है और इसके कार्य को देखकर इसमें काफी सारे लोगों ने निवेश किया है ताकि इसमें आगे और भी तेजी के साथ कार्य किया जा सके. इस एप में पंकज त्रिपाठी एक मुख्य इन्वेस्टर हैं. साथ ही पंकज त्रिपाठी इस एप के ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं. इस एप को आप हिन्दी, अँग्रेजी, पंजाबी और मराठी में इस्तेमाल कर सकते हैं. जल्द ही इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा.

Paynearby से दुकान को बनाएं Digital, एक ही एप पर मिलेगी 25+ Services

गली की हर दुकान बनेगी e-Dukaan लांच हुआ नया एप

iMobile Pay : UPI Payments के साथ Banking Service भी देगा ये एप

यदि आप किसान हैं और खेती करते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में Krishi Network app को जरूर रखें. ये आपके खेती से संबन्धित सभी सवालों के जवाब आपको कुछ ही मिनटों के अंदर आपको देगा.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *