10 हजार से कम कीमत पर मिल रहे हैं ये Best Camera Smartphone

हर व्यक्ति Smartphone का दीवाना है. जब आप नया स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो उसमें सबसे पहले क्या देखते हैं.अगर एक आम स्मार्टफोन यूजर की बात करें तो वो फोन में तीन बातें सबसे पहले देखता है. Camera, Storage और Price. इन तीनों चीजों के आधार पर ही अधिकतर लोग स्मार्टफोन खरीदते हैं. अब जैसा आपका बजट होगा आपको वैसा स्मार्टफोन बाजार में मिल जाएगा.

वैसे आजकल मार्केट में काफी सस्ते फोन भी आ गए हैं जो आपको 6000 रुपये की कीमत पर भी मिल जाते हैं लेकिन उनमें उतना Satisfaction नहीं मिलता. अगर आप थोड़ा अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10000 रुपये एक स्मार्टफोन पर खर्च करना चाहिए. अगर आपका बजट 10,000 रुपये तक का है तो यहाँ हम आपको कुछ ऐसे Smartphone के बारे में बताएँगे जो 10000 रुपये की कीमत पर बेस्ट फोन हैं. इनमें आपको कैमरा और स्टोरेज काफी अच्छी मिल जाएगी और इनकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी रहेगी.

Redmi 9 Prime

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी Redmi है. देखा जाए तो भारत में सबसे सस्ते और अच्छे Smartphone लाने का श्रेय भी इसी कंपनी को जाता है. इसलिए 10 हजार रुपये की रेंज में जो पहला स्मार्टफोन है वो Redmi का Redmi 9 Prime है. शानदार फीचर्स से लैस ये फोन आपको 9999 रुपये की शुरुवाती कीमत पर मिल जाता है.

Redmi 9 Prime Features and Specifications की बात करें तो

– इसमें पीछे की तरफ चार कैमरा है जिसमें से मुख्य कैमरा 13 Megapixels का है.

– इसमें Front Camera 8 मेगा पिक्सल का है.

– इसका डिस्प्ले 6.53 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है.

– इस फोन में आपको 5020 mAH की बैटरी Type C USB और 10 W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

– फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर है.

– स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं जिनमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Poco M2

Redmi का ही एक ब्रांड Poco भी है जो 10 हजार के बजट में Poco एम2 उपलब्ध कराता है. ये फोन भी Redmi 9 Prime की तरह ही बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. Poco M2 की शुरुवाती कीमत 9999 रुपये है और इस कीमत पर ये आपको फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल सकता है. इसके फीचर्स की बात करें तो

– इसमें पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं जिसमें प्रमुख कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है.

– फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है जो एआई मोड के साथ आता है.

– फोन की स्टोरेज के तीन वेरिएंट हैं. 4 GB RAM + 64 GB Internal Storage, 6 GB RAM + 64 GB Internal Storage, 6 GB RAM + 128 GB Internal Storage.

– इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAH की बैटरी आती है. चार्जिंग के लिए Type C पोर्ट है और ये 18 W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है.

– फोन की स्क्रीन 6.53 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है जो IPS Display के साथ आती है.

– मोबाइल को अनलॉक करने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन है.

Realme C15 Qualcomm Edition

Realme भी भारत में सस्ते स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. आज के समय में अगर सस्ते फोन की बात की जाए तो Redmi और Realme के बीच कड़ी टक्कर है. Realme का Realme C15 एक शानदार फोन है जो 10000 रुपये में आ जाता है. इसमें कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हैं जो इसकी कीमत को अदा करते हैं.

– इसमें पीछे की तरफ 4 कैमरा हैं जिसमें प्रमुख कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है.

– फ्रंट में 8  मेगा पिक्सल का AI Selfie Camera है. जिसमें कई सारे सेलफ़ी मोड हैं.

– इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का एचडी + मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जो Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है.

– स्टोरेज की बात करें तो ये दो वेरिएंट में आता है.  3GB RAM + 32 GB Internal Storage, 4 GB RAM + 64 GB Internal Storage

– इस फोन में आपको 6000 mAH की बैटरी मिलती है जो काफी ज्यादा समय तक चलती है. इसके अलावा ये फोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Realme Narzo 20A

अगर आप 10000 से भी कम कीमत पर किसी Triple Camera Phone को लेना चाहते हैं तो Realme Narzo 20 A काफी अच्छा फोन है. इस फोन की कीमत काफी कम है और इसके फीचर्स काफी ज्यादा अच्छे हैं. इसकी शुरुवाती कीमत 8499 रुपये है जिस पर इस तरह का फोन मिलना काफी मुश्किल है. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो

– इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जिसमें से मुख्य कैमरा 12 मेगा पिक्सल का है.

– फ्रंट में 8 मेगा पिक्सल का एआई सेलफ़ी कैमरा है जो काफी सारे मोड के साथ आता है.

– इसकी स्टोरेज की बात करें तो ये फोन दो वेरिएंट में आता है.  3 GB RAM + 32 GB Internal storage, 4 GB RAM + 64 GB Internal Storage.

– इसकी स्क्रीन की बात करें तो स्क्रीन का साइज 6.5 इंच है, ये Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है.

– फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAH की बैटरी है जो काफी लंबे समय तक चलती है. इसके अलावा इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. आप अपने फोन से दूसरे के फोन को भी चार्ज कर सकते हैं.

Samsung Galaxy M02 S

सैमसंग हमेशा अच्छे और महंगे फोन बनाने के लिए जाना जाता है. पहले कई लोग सिर्फ सैमसंग और नोकिया के फोन पर ही भरोसा करते थे लेकिन जबसे सस्ते स्मार्टफोन आ गए तो लोगों ने सैमसंग और नोकिया को खरीदना थोड़ा कम कर दिया है. अगर आप 10 हजार के बजट में सैमसंग का कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy M02s खरीद सकते हैं. ये इस बजट में काफी शानदार फोन है और इन दिनों मार्केट में खूब बिक रहा है. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो

– इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं. मुख्य कैमरा 13 Megapixels का है और बाकी कैमरे 2 मेगा पिक्सल के हैं.

– फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है जिसमें ऑटो फोकस की सुविधा नहीं दी गई है.

– इसकी स्क्रीन का साइज 6.5 इंच का है जो HD+ है.

– इसकी Storage की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज आती है. आप इसमें मेमोरी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज 1 टीबी तक कर सकते हैं.

10,000 रुपये से कम कीमत के है ये 5 Best Mobile Phones

Laptop,Mobile Battery Backup से है परेशान, इन 5 बातों का रखें ध्यान

Lowest Price में उपलब्ध हैं New Features वाले ये 5 Best Smartphone

Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?

अन्य कंपनियों के मुक़ाबले सैमसंग के इस फोन में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कम है. इसमें आपको फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधा नहीं मिलती फिर भी यदि आप सैमसंग का ही फोन इस बजट में लेना चाहते हैं तो ये काफी अच्छा फोन है. 

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *