नया Mobile Phone खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

Smartphone हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है. सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक ये हमारे साथ रहता है और हमारे कई सारे काम करता है. ऐसे में हमारा दायित्व बनता है की जब हम इसे खरीदे तो ये एक अच्छा फोन हो. ऐसा न हो की हम कोई गलत फोन लेकर आ जाए और पछताते रहे. हमारे हाथों में कोई गलत फोन न आए इसके लिए हमें पता होना चाहिए की फोन खरीदते वक़्त हमें फोन में किन चीजों को देखना चाहिए. फोन खरीदते समय हमें Hardware में क्या देखना है? Software में क्या देखना है? (Tips on Buying a New Phone) इन सभी बातों का हमें पता होना चाहिए?

फोन के लिए बजट-  Mobile Phones Budget

किसी भी फोन को खरीदने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है आपका बजट. आपका बजट ही इस बात को तय करता है की आप किस तरह के Specification वाला फोन खरीद पाएंगे. तो सबसे पहले अपना बजट तय करें जैसे आपका 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार या और भी ज्यादा वाला फोन खरीदना है. बजट तय करने के साथ ही आपकी कई सारी शंकाए मिट जाती है.

स्टोरेज Smartphone Storage

जो व्यक्ति स्मार्टफोन खरीदता है वो सबसे पहले कैमरा देखकर आकर्षित होता है. लोगों का मानना है की जितने ज्यादा Megapixels का Camera उतना ज्यादा अच्छा मोबाइल लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है. दरअसल जब तक आपके मोबाइल में अच्छी Storage नहीं होगी तब तक आपका कैमरा भी किसी काम का नहीं रहेगा. आप परेशान होते रहेंगे. कैमरे के फोटो को रखने के लिए भी स्टोरेज की जरूरत होती है. इसलिए स्टोरेज काफी जरूरी चीज है. आप जो भी स्मार्टफोन अब खरीद रहे हैं उसमें कम से कम 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज  (Internal storage) होना चाहिए. इसके ऊपर आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं लेकिन अगर आपको मोबाइल में पबजी जैसे गेम को खेलना है और ढेर सारी फोटो खिंचनी है तो इतनी स्टोरेज तो कम से कम होना चाहिए.

कैमरा Camera Specification

मोबाइल में दूसरे नंबर पर आता है कैमरा. स्टोरेज के बाद आपको कैमरा देखना है. आजकल मोबाइल में 3 कैमरे, 4 कैमरे, 5 कैमरे तक आ रहे हैं लेकिन क्या वास्तव में जितने ज्यादा कैमरे होंगे फोटो उतनी ही अच्छी आएगी. ऐसा नहीं है. फोटो अच्छी तब आती है जब आप फोटो को अच्छे तरीके से अच्छी लाइटनिंग कंडीशन (Lighting condition) में खींचते हैं. कभी भी मोबाइल लेते वक़्त इस बात को न देखें की मोबाइल में कितने कैमरे हैं. आप ये देखने की उसमें जो मुख्य कैमरा है वो कितने Megapixels का है. बाकी के कैमरे सपोर्टिंग कैमरे होते हैं. इसके अलावा सेलफ़ी कैमरा भी काफी महत्वपूर्ण है. एक अच्छी सेलफ़ी के लिए आपके पास कम से कम 12 मेगापिक्सल का कैमरा तो होना ही चाहिए. पीछे की तरफ आजकल 48 Megapixels और 64 Megapixels के कैमरे आ रहे हैं जिनमें अच्छी फोटो क्लिक (Best Photo Click) होती है.

स्क्रीन Display Screen

तीसरे नंबर पर आती है स्क्रीन. आजकल मोबाइल में कई तरह की स्क्रीन आ रही है जैसे Notch Display, Dot Display और Full Display. ये तीनों ही डिस्प्ले आपके बजट पर निर्भर करती है. अगर आपका बजट कम है तो आपको Notch Display के साथ अच्छा फोन मिल जाएगा. डिस्प्ले के टाइप के अलावा आपको इस बात पर भी ध्यान देना है की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट क्या है, स्क्रीन का रेसोल्यूशन कितना है, वो Full High Definition को सपोर्ट करती है या नहीं और उसकी प्रोटेक्शन के लिए कौन सा ग्लास दिया हुआ है.

ऑपरेटिंग सिस्टम Smartphone Operating System

ऑपरेटिंग सिस्टम को चौथे नंबर पर लिया गया है लेकिन ये एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जो स्मार्टफोन आप खरीद रहे हैं उसमें कोशिश ये करें की Operating System एक दम लेटेस्ट हो. अगर लेटेस्ट नहीं ले पा रहे हैं तो सिर्फ उससे एक पुराना वर्जन ले सकते हैं. इससे ज्यादा पुराने वर्जन वाला OS का मोबाइल न लें. ये आपको आगे चलकर दिक्कत दे सकता है. इसके अलावा मोबाइल में कौनसा प्रॉसेसर, CPU दिया गया है इस बात पर जरूर ध्यान दें. मोबाइल लेने से पहले लेटेस्ट प्रॉसेसर पर रिसर्च करें और देखें की आपके बजट में कौनसे प्रॉसेसर का मोबाइल आता है.

बैटरी Smartphone Battery

आप भले ही कितना भी अच्छा मोबाइल क्यों न ले लें लेकिन उसमें अच्छी बैटरी नहीं है तो वो किसी काम का नहीं है. मोबाइल को लेने से पहले ये जरूर देखे की उसमें कितने mAH की बैटरी है और वो कितने टाइम तक चलती है. आमतौर पर अगर आप ज्यादा चलने वाली बैटरी चाहते हैं तो आप 4000 से ज्यादा mAH की बैटरी वाला मोबाइल खरीदें. ये आपको कम से कम एक दिन पूरा Battery Backup देता है. 4000 से कम mAH वाले मोबाइल आमतौर पर कम बैटरी बैकअप देते हैं.

सिक्योरिटी Smartphone Security

मोबाइल के लिए हर चीज के साथ-साथ सिक्योरिटी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. आजकल कई तरह की सिक्योरिटी के साथ मोबाइल आ रहा है जैसे पासवर्ड, पैटर्न, बायोमेट्रिक और फेसलॉक. अगर आप ज्यादा सिक्योरिटी वाला मोबाइल लेना चाहते हैं तो आपको बायोमेट्रिक (Biometric) और फेसलॉक (Facelock) वाला मोबाइल खरीदना चाहिए. इसमें फायदा ये है की कोई आपका Password चुरा नहीं सकता. वहीं पासवर्ड और Pattern lock में यदि किसी ने एक बार आपका पासवर्ड देख लिया तो वो आपका मोबाइल ओपन कर सकता है. इसलिए इस तरह के लॉक को भरोसेमंद माना जाता है. आमतौर पर आजकल सभी मोबाइल में ये सिक्योरिटी आ रही है.

स्पीकर Mobile Phone Speaker Sound Quality

एक आखिरी चीज जो आपको मोबाइल लेते वक़्त जरूर चेक करनी चाहिए वो स्पीकर है. आपने भले ही कितना अच्छा और महंगा मोबाइल खरीदा हो उसका स्पीकर अच्छा न हो तो वो किसी काम का नहीं होता है. जब आप उसे लोगों के सामने निकालकर उसमें किसी विडियो को दिखाते हैं तो उसका Audio Experience अच्छा रहना चाहिए. आमतौर पर मोबाइल में एक स्पीकर ही आता है लेकिन आजकल दो स्पीकर वाले मोबाइल डॉल्बी अटमोस साउंड (Dolby Atmos Sound) के साथ आते हैं. ये काफी अच्छी Sound Quality देते हैं. आप इस तरह के मोबाइल को खरीद सकते हैं.

ये कुछ महत्वपूर्ण चीजे थी जिन्हें आप मोबाइल खरीदते वक़्त देख सकते हैं. हालांकि इनमें से आपको कौनसी चीजे मिलेंगे ये आपके Budget पर भी तय करता है. आपका बजट जितना होगा उसके हिसाब से आपको कैमरा, Storage और Display मिलेगी. एक अच्छा फोन लेने के लिए अच्छे बजट का होना भी जरूरी है. हालांकि एक अच्छा फोन आपको 20 हजार से ज्यादा कीमत पर ही मिल पाता है.

Realme 5i Review : लंबी बैटरी के साथ सस्ता QuadCamera Smartphone

Android Smartphone को हैक होने से बचाएंगे ये 7 तरीके

Low Price में खरीदे ज्यादा Storage वाला Smartphone

Android Smartphone का Backup कैसे बनाएं – How to Android Smartphone Backup

Smartphone को Hanging होने से बचाना है तो Follow करें ये 5 Step

Android Smartphone को सुरक्षित कैसे बनाए जानिए 6 सबसे बेहतर तरीके

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *