12वी के बाद करना है नौकरी तो जरूर करें ये 8 कंप्यूटर कोर्स

12वी के बाद ऐसा कौन सा कोर्स करें कि नौकरी लग जाए? ये सवाल हर स्टूडेंट के मन में होता है. आजकल नौकरियों की काफी कमी हो रही है ऐसे में आपको कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिसमें आप अच्छी नौकरी पाएं. यहाँ हम आपको कंप्यूटर के कुछ ऐसे डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें करके आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. 

12वी के बाद वैसे तो करने के लिए काफी कुछ होता है लेकिन यदि आप कॉलेज नहीं पढ़ना चाहते हैं और कम समय में कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं जिसे करके आप अच्छी नौकरी पा लें तो आप कंप्यूटर से संबंधित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद 90 प्रतिशत चांस है कि आपकी नौकरी लग जाए.  

1) DCA

DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है. ये एक Diploma Course है और आप इसे एक साल में पूरा कर सकते हैं. इसमें दो सेमेस्टर होते हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको DCA का डिप्लोमा मिल जाता है. 

DCA में आपको बेसिक कंप्यूटर और थोड़ा बहुत एडवांस कंप्यूटर सिखाया जाता है. इसे करके आप 12वी के बाद ही सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं. इस कोर्स की फीस 10 हजार से 15 हजार रुपये तक हो सकती है.  

2) ADCA

ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Application होता है. ये भी एक डिप्लोमा कोर्स है जो DCA से थोड़े एडवांस लेवल का होता है. आजकल कई सरकारी नौकरियों में इसकी डिमांड है. इसलिए आप एक साल के इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं. 

इस कोर्स में आपको C++ और कंप्यूटर से जुड़े कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स को करके आप प्राइवेट संस्थान में भी आसानी से नौकरी पा सकते हैं. मतलब 12वी के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

3) O Level Course

ओ लेवल कोर्स के बारे में आपने कई बार सुना होगा, कई सारी सरकारी नौकरियो में ओ लेवल कोर्स को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा कुछ टेक्निकल जॉब जो प्राइवेट क्षेत्र में होती हैं उनके लिए भी ओ लेवल कोर्स जरूरी होता है. 

ओ लेवल कोर्स का पूरा नाम Oridnary Level Computer Course होता है. ये कोर्स एक साल का होता है और इसमें आप बेसिक कंप्यूटर के साथ कुछ एडवांस सॉफ्टवेयर और टूल्स सीख सकते हैं. इसकी फीस 10 हजार रुपये तक होती है.  

4) DEO

12वी के बाद यदि आप डाटा एंट्री का कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए DEO से बढ़िया कोई कोर्स नहीं हो सकता. ये एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप 12वी के बाद कर सकते हैं. ये एक साल का कोर्स होता है इसलिए इसे आप आसानी से पूरा करके नौकरी पा सकते हैं. 

सरकारी विभागों और प्राइवेट कंपनियों दोनों जगह पर ही Data Entry Operator की जरूरत होती है. दोनों जगह पर ही इससे जुड़े सर्टिफिकेट की मांग भी की जाती है. यदि आप DEO कोर्स करते हैं तो सभी उम्मीदवारों में आपको ज्यादा तवज्जो दी जाएगी.  

आप यदि डाटा एंट्री की फील्ड में जाना चाहते हैं तो 12वी के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं. DEO Course fees 10 हजार से 15 हजार रुपये तक होती है. एक साल में इस कोर्स को पूरा करके आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं.   

5) Graphic Designing

आप यदि क्रिएटिव हैं और आपको पेंटिंग करना, ड्रॉइंग करना या फिर पेपर्स में जो एड आते हैं उन्हें देखना और समझना पसंद है तो आप Graphic Designing की फील्ड में जा सकते हैं. 

Graphic designing के लिए कई कंप्यूटर संस्थान 3 से 6 माह का कोर्स करवाते हैं. इसे करके आप अखबार, न्यूज चैनल, मैगजीन, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल आदि में ग्राफिक डिजाइनर का काम पा सकते हैं.

इस क्षेत्र में काम करने के लिए आपको मुख्य रूप से तीन सॉफ्टवेयर अच्छी तरह आने चाहिए. इनमें Photoshope, Coral Draw और Adobe Illustrator शामिल हैं. यदि आपको ये तीनों आते हैं तो आप एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं.

6) Video Editing

आपका मन यदि वीडियो एडिटिंग करने में लगता है, आपको वीडियो बनाना पसंद है तो आप एक बढ़िया वीडियो एडिटर बन सकते हैं. 12वी के बाद या उससे पहले भी कई संस्थान इसके सॉफ्टवेयर को सिखाते हैं. 

वीडियो एडिटर बनना आसान है लेकिन इस फील्ड में काफी ज्यादा Creativity की जरूरत होती है. इस फील्ड में काम करने के लिए आपको Adobe Premier और Adobe After Effect पर मुख्य रूप से काम करना आना चाहिए.  

ये कोर्स आप दो से तीन महीने में पूरा कर सकते हैं. अगर आप इस फील्ड में काम करने जाते हैं तो आको शुरुआती सैलरी 10 हजार रुपये तक हो सकती है. आगे आप अपने अनुभव के आधार पर सैलरी पा सकते हैं.  

7) Hardware Engineering

आपको यदि इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का वर्क अच्छा लगता है तो 12वी के बाद आप उससे जुड़ा कोर्स भी कर सकते हैं. भारत में काफी सारे संस्थान है जो कंप्यूटर हार्डवेयर के कोर्स को करवाते हैं. 

आप Computer hardware diploma करके आसानी से इस फील्ड में नौकरी कर सकते हैं या फिर खुद की शॉप खोलकर बिजनेस भी शुरू कर सकलते हैं.  दोनों ही मामलों में आपको फायदा होना है.  

8) 3D Animation

12वी के बाद यदि आपको एनीमेशन की फील्ड में जाना है तो आपके पास 12वी के बाद ही सही मौका होता है. एनीमेशन के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री तीनों तरह के कोर्स कराए जाते हैं. 

आप किसी भी एक कोर्स को चुनकर 3D Animation में अपना करियर बना सकते हैं. इसमें बस एक बात का ध्यान रखें कि इन कोर्स की फीस दूसरे कोर्स के मुकाबले ज्यादा होती है. 

3D Animation एक ऐसी फील्ड है जिसमें यदि आप एक बार काम सीख गए तो आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं होगी. आप भारत और भारत के बाहर काम करने का मौका पा सकते हैं, आप बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ काम करने का मौका पा सकते हैं.  इसलिए काफी सारे युवा 12वी के बाद 3D Animation & VFX के कोर्स को चुनते हैं. 

Adobe Photoshop क्या है कैसे सीखें Photoshop Course in Hindi

12th Maths ke Baad Course : 12वी के बाद इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

12वी के बाद नर्स कैसे बनें, GNM Course क्या है कितनी फीस है?

12वी के बाद 10 बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस कौन से हैं?

ये सभी वो कोर्स है जिन्हें आप सीधे 12वी के बाद कर सकते हैं. इन्हें करने के लिए आपको किसी ग्रेजुएशन की जरूरत नहीं होती है. ये सभी कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल तक के हैं. इन कोर्स को पूरा करके आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं.  

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *