Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?

भारत में MBA College और MBA Students दोनों की ही संख्या तेजी से बढ़ी है. अगर एक अच्छे सरकारी मैनेजमेंट कॉलेज की बात करें तो यहाँ एडमिशन के लिए एक स्टूडेंट को टफ फाइट करनी होती है. वहीं कुछ निजी संस्थान में भी प्रतियोगिता कम नहीं है. लेकिन आप चाहे तो घर बैठे Online MBA कर सकते हैं और अच्छी नौकरी पा सकते हैं. भारत की काफी सारी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एमबीए काफी सारी ब्रांच के साथ ऑफर करती है. इसमें एडमिशन लेकर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

ऑनलाइन एमबीए क्या है? (What is Online MBA?)

इस कोर्स के बारे में गहराई से जानने के लिए सबसे पहले जानते हैं कि Online MBA Kya hota hai ?

ऑनलाइन एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो दो साल का होता है. इसका पाठ्यक्रम भी ऑफलाइन एमबीए कोर्स की तरह ही होता है. बस फर्क इतना होता है कि इसकी पढ़ाई करने के लिए आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको सारी पढ़ाई ऑनलाइन करनी होती है. एक्जाम भी ऑनलाइन लिया जाता है. सारा स्टडी मटेरियल ऑनलाइन मिलता है. मतलब पूरी पढ़ाई लैपटाप और इन्टरनेट से होती है. आप इसे कहीं से भी कर सकते हैं. आप चाहे भारत के किसी छोटे से गाँव में रहते हो या फिर किसी महानगर में आप घर बैठे देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन एमबीए कर सकते हैं.

ऑनलाइन एमबीए करना उन लोगों के लिए फायदेमंद रहता है जो पहले से किसी नौकरी में हैं और मैनेजर की पोस्ट पर प्रमोशन होने के लिए उनकी राह का रोड़ा सिर्फ एक डिग्री है. वो लोग अपने घर से ही अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन एमबीए कर सकते हैं और एमबीए की डिग्री हासिल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप जॉब नहीं कर रहे हैं और एक स्टूडेंट हैं तो आपको ऑफलाइन फुल टाइम एमबीए ही करना चाहिए.

Online MBA Eligibility

ऑनलाइन एमबीए में एडमिशन लेने से पहले आपको कुछ विशेष योग्यतों (Online MBA Yogyata) को पूरा करना होता है.

– आप आवश्यक अंकों के साथ ग्रेजुएट हो.
– आपने एमबीए के लिए कोई इण्ट्रेंस टेस्ट दिया हो.
– Entrance Exam में आपका स्कोर अच्छा होना चाहिए, तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
– आपके पास शिक्षा और पहचान संबंधी सभी दस्तावेज़ हो.

ऑनलाइन एमबीए करने के लिए खास योग्यताओं की डिमांड नहीं की जाती है. आप बस ग्रेजुएट हो और आपने management entrance test में हिस्सा लिया हो. इसके स्कोरकार्ड के हिसाब से ही आपको MBA College में एडमिशन मिलता है.

Online MBA Kaise Kare (How to do Online MBA?)

Online MBA क्या होता है ये तो आपने जान लिया. चलिये अब जानते हैं कि आप Online MBA कैसे कर सकते हैं. इसके लिए अगर आप शुरू से स्टेप बाय स्टेप चले तो ये आपके लिए आसान रहेगा.

– सबसे शुरू में आपने 12वी पास की हो. 12वी में अच्छे अंक हो कम से कम 60 प्रतिशत.
– एमबीए करने के लिए किसी खास विषय की डिमांड तो नहीं रहती लेकिन यदि आपने 12वी कॉमर्स या फिर मैथ से की हो तो आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.
– 12वी पूरा होने के बाद ग्रेजुएशन करें और ग्रेजुएशन में भी आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स हो.
– ग्रेजुएशन के दौरान ही Management Entrance Exam जैसे CAT, XAT, MAT आदि की तैयारी करें.
– आप ग्रेजुएशन किसी भी विषय में कर सकते हैं लेकिन एमबीए के दौरान जो सबजेक्ट आपके काम आएंगे आपको उन्हीं में ग्रेजुएशा करना चाहिए. क्योंकि आपकी अंतिम मंजिल एमबीए है.
– Entrance Exam में अच्छा स्कोर लाने के बाद आप ऑनलाइन एमबीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

दो साल में आपका ये कोर्स पूरा हो जाता है जिसके बाद आपको इससे संबन्धित पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है.

Top College for Online MBA Course

भारत में एमबीए करने के लिए काफी सारे कॉलेज हैं. लेकिन अधिकतर कॉलेज Full Time MBA Course Offer करते हैं. इनके अलावा भारत में यूजीसी से मान्यताप्राप्त कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी भी हैं जो Online MBA Course Offer करती हैं. यहाँ हम आपको कुछ Best Online MBA College के बारे में बताने वाले हैं.

1) Symbiosis Institute of Distance Learning
2) NMIMS Global Access School for Continuing Education
3) Indira Gandhi National Open University
4) Pondicherry University
5) Osmania University
6) Annamalai University
7) Bharathiar University
8) MIT School of Distance Education
9) Netaji Subhash Open University
10) Maharshi Dayanand Open University

Online MBA Fees

MBA एक ऐसा कोर्स है जो भारी-भरकम फीस की डिमांड करता है. इसमें आप चाहे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लें या फिर सरकारी में आपको फीस बहुत ज्यादा चुकानी होती है. हालांकि ऑनलाइन एमबीए के लिए आपको Full Time MBA से कम ही फीस चुकानी पड़ती है. Online MBA Fees पूरी तरह यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर निर्भर करती है. ये किसी संस्थान में 40 हजार भी हो सकती है और किसी संस्थान में दो लाख भी हो सकती है. इसका कोई निश्चित आंकड़ा नहीं है इसलिए आप एडमिशन लेने से पहले इसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल इनकी वेबसाइट पर कर लें.

Online MBA करना एक बेहद अच्छा विकल्प है. लेकिन इसमें एडमिशन लेने से पहले एक बात को अच्छी तरह समझ लें कि इसकी सारी पढ़ाई आपको घर बैठकर ही करनी है और खुद से समझकर ही करना है. अगर आप एक स्टूडेंट है और किसी अच्छी कंपनी में एमबीए के जरिये नौकरी पाना चाहते हैं तो वो ऑनलाइन एमबीए की मदद से संभव नहीं है. क्योंकि इस कोर्स में आपको Practice knowledge नहीं मिल पाती है. इस तरह आपको Online MBA करने से सिर्फ किताबी ज्ञान मिलेगा जो फील्ड में इतना ज्यादा काम नहीं आएगा.

भारत में Project Manager Kaise Bane, सैलरी और करियर स्कोप कितना है?

Data Science Career : ग्रेजुएशन के बाद करें ये कोर्स, अच्छी सैलरी के साथ मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

Stock Broker Career: स्टॉक ब्रोकर बनकर कमाएं अनलिमिटेड पैसा, जानिए क्या है तरीका?

Online MBA उन्हें करना चाहिए जो पहले से किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और प्रमोशन पाना चाहते हैं. काफी सारे लोग होते हैं जो ग्रेजुएशन के बेस पर किसी कंपनी में सालों से काम कर रहे हैं, उन्हें हर काम की जानकारी है और अच्छा अनुभव है लेकिन सिर्फ एक डिग्री के कारण उनका प्रमोशन अटका पड़ा है तो वो Online MBA कर सकते हैं. इससे उन्हें डिग्री मिल जाएगी और अनुभव तो उन्हें पहले से ही है तो वे बहुत जल्दी प्रमोशन पा लेंगे और उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *