Dedicated IP Address क्या होता है, यह क्यों उपयोग किया जाता है?

जो लोग Blogger हैं या जिनकी खुद की वेबसाइट हैं उन्होने Dedicated IP Address के बारे में जरूर सुना होगा. इसके अलावा जो लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं उन्होने IP Address के बारे में जरूर सुना होगा. आईपी एड्रैस के बारे में तो अधिकतर लोग जानते हैं लेकिन Dedicated IP Address के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. जो लोग ब्लॉगर हैं उन्हें Dedicated IP Address के बारे में जरूर जानना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए की डेडिकेटेड आईपी एड्रैस क्या होता है (What is Dedicated IP address) और यह क्यों उपयोग किया जाता है.

IP address क्या होता है? What is IP address in Hindi

Dedicated IP Address आईपी एड्रैस का ही एक रूप है लेकिन इससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की आईपी एड्रैस क्या होता है. IP Address का पूरा नाम Internet Protocol होता है. सीधे तौर पर यह आपके Computers, Smartphones या ऐसी डिवाइस जिससे आप Internet Access कर रहे हैं उसका पता यानि एड्रैस होता है. Internet Network पर एक कम्प्युटर को दूसरे कम्प्युटर या सर्वर से डाटा के लेन देन में मदद करता है.

इसका मतलब है की जब आप अपने Computer से कोई जानकारी Search करते हैं तो वो इन्टरनेट के किसी सर्वर में मौजूद होती है. उस जानकारी को पाने के लिए आपको IP Address की जरूरत पड़ती है. अगर आपके कम्प्युटर या स्मार्टफोन में सही आईपी एड्रैस नहीं है तो आपको वो जानकारी नहीं मिल पाती और आप इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे की अगर आईपी एड्रैस न हुआ तो क्या हम अपने कम्प्युटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे? अगर आईपी एड्रैस न हुआ तो आप अपने कम्प्युटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन इन्टरनेट सर्फिंग के लिए आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आप इस बात का ध्यान रखें की हर कम्प्युटर और स्मार्टफोन या वो डिवाइस जो इन्टरनेट एक्सैस कर रही है उसका एक यूनिक आईपी एड्रैस होता है. यानि उसकी एक अलग पहचान होती है. इसी पहचान के आधार पर आप इन्टरनेट एक्सैस कर पाते हैं.

What is a Dedicated IP Address? डेडिकेटेड आईपी एड्रैस क्या होता है?

Dedicated IP Address Kya Hai डेडिकेटेड आईपी एड्रैस का सीधा सा संबंध वेबसाइट से होता है. जो लोग ब्लॉगर हैं या जिनकी वेबसाइट है उन्हें पता होगा की एक वेबसाइट के लिए उसका Domain Name कितना जरूरी होता है. आमतौर पर ये माना जाता है की किसी वेबसाइट की असली पहचान उसका डोमैन होता है लेकिन अगर आप थोड़ा और टेक्निकल रूप से देखेंगे तो एक वेबसाइट की असली पहचान उसका Dedicated IP Address होता है.

डेडिकेटेड आईपी एड्रैस किसी वेबसाइट या ब्लॉग को दिया जाने वाला यूनिक आईपी एड्रेस होता है जो आपके Domain Name के साथ अटैच होता है. ये आपको Hosting Provider द्वारा दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर आपने एक ब्लॉग के लिए Dedicated IP Address खरीदा तो होस्टिंग प्रोवाइडर आपको एक Unique IP Address देगा उस आईपी एड्रेस को गूगल पर डालकर भी आप सीधे आपकी वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं. जैसे मान लीजिये आपको गूगल पर जाना है तो उसका IP Address 64.233.187.99 है. आप इसे सीधे Google पर लिखेंगे तो गूगल का होमपेज खुल जाएगा. इसी तरह आपको भी अपने ब्लॉग के लिए एक डेडिकेटेड आईपी एड्रेस मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे. Technical Library में यही आपकी वेबसाइट की पहचान होती है.

Shared IP Address

अब कई ब्लॉगर को Shared IP Address भी मिलता है जिसके बारे में वो नहीं जानते हैं. Shared IP Address को समझने से पहले आप Shared Hosting को समझिए. Shared Hosting का मतलब होता है. एक Server System पर एक साथ बहुत सारे Domain Host करना. यानि आपके डोमेन के साथ और भी बहुत सारे लोगों का डोमेन एक ही सर्वर पर होस्ट होना.

अब यदि आपको Shared IP address मिलता है. तो आप ये समझ लीजिये की की आप किसी यूनिक डेडिकेटेड आईपी एड्रैस का एक हिस्सा है. Shared IP Address को Dedicated IP Address में से ही बाँट कर दिया जाता है. इससे आप अलग-अलग आईपी एड्रैस बना सकते हैं.

Dedicated IP Address के फायदे Benefits of Dedicated IP Address

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए Dedicated IP Address का उपयोग करते हैं तो आपका डोमेन ज्यादा सुरक्षित रहता है. इसके अलावा आपकी वेबसाइट का लोड टाइम भी काफी कम हो जाता है. आपके सर्च रिजल्ट बहुत जल्दी आते हैं. लेकिन यदि आप किसी का Share किया हुआ IP Address इस्तेमाल करते हैं तो लोड होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है और Search Results जल्दी से नहीं आते. ये आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने में भी मदद करता है. 

अब तो आप समझ गए होंगे की Dedicated IP Address क्या होता है और क्यों इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप लंबे समय के लिए किसी वेबसाइट को चलाना चाहते हैं तो फिर shared IP Address से बचें.आप एक Dedicated IP Address ही किसी Best Hosting Provider से खरीदें. ये आपकी वेबसाइट को आगे बढ़ाने में काफी मदद करेगा. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *