5 मिनट में 2 घंटे Charging Feature के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F15

Smartphone company Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo F15 भारत में Launch कर दिया है. वजन में काफी हल्का और दिखने में एकदम स्लिम, यह स्मार्टफोन अपने अन्दर कई सारे Attractive features लिए हुए है.

172 ग्राम वजन वाले इस Smartphone  में मौजूद चार्जर, इसे केवल 5 Minute में चार्ज कर देता है. कंपनी के दावे की बात की जाए तो इसमें मौजूद vooc 3.0 फ्लेश चार्जर इसे 5 Minute में इतना चार्ज कर देता है कि, इस स्मार्टफोन पर 2 घंटे तक अनलिमिटेड बात की जा सकती हैं.

सफ़ेद और काले रंग के Color variants में आने वाले इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 19,990 रूपए हैं. यह स्मार्टफोन सभी E-commerce website पर उपलब्ध रहेगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन के Pre orders शुरू हो चुके है, आने वाली 24 जनवरी को इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी.

Oppo F15 में क्या है खास

अगर बात करे स्मार्टफोन के खास फीचर्स की तो यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुल HD स्क्रीन के साथ में आता हैं. 8GB RAM के साथ में आने वाले इस स्मार्टफोन की Internal storage 128GB है.

स्मार्टफोन में ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 हैं. MediaTek Helio P70 processor पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में एमोलेड़ पैनल का उपयोग किया गया है, जो इसे अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाता हैं. यह स्मार्टफोन बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता हैं.

जिसके लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें मौजूद Primary camera 48 Megapixels के साथ में आता है. इसका दूसरा कैमरा 8 Megapixels Wide angle, थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और चौथा 2 Megapixel depth sensor के साथ आता हैं.

वही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं, जो आपको बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव कराता हैं. Android 9 Pie बेस्ड ColorOS6 वाले इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी लगी हुई है.

इस स्मार्टफोन की एक और ख़ास बात है, इसके अन्दर मौजूद VOOC 3.0 Flash charge, जो कि इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज करने का कार्य करता है. अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की तो इसमें Headphone jack, Wi-Fi, Bluetooth और Usb type c  जैसे सारे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

इस स्मार्टफोन के अन्दर Sim के Two slots दिए गए है. कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता हैं. जो एक अच्छी Photography के अनुभव को प्रदान करने के साथ-साथ एक सुखद अनुभव भी देता है.

Realme 5i Review : लंबी बैटरी के साथ सस्ता QuadCamera Smartphone

VIDEO KYC क्या है, कैसे करें?

Bajaj Chetak ई स्कूटर की कीमत और खासियत

Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?

Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *