Realme 5i Review : लंबी बैटरी के साथ सस्ता QuadCamera Smartphone

एक अच्छा Smartphone खरीदना हर व्यक्ति चाहता है लेकिन बजट के चलते वो नहीं खरीद पाता है. आजकल कंपनियाँ आपको कम बजट में ही काफी अच्छे फोन दे रही है. फिलहाल में मार्केट में 4 कैमरे वाले फोन का ट्रेंड चल रहा है इसलिए हर व्यक्ति चार कैमरे वाला Smartphone खरीदना चाहता है लेकिन 4 Camera वाला स्मार्टफोन 10 हजार से ज्यादा में आता है. अगर आप 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन 10 हजार से कम के बजट में लेना चाहते हैं तो रियलमी कंपनी एक बेहतरीन फोन लेकर आई है जिसकी कीमत 8999 रुपये है.

Realme 5i Review

Xiaomi के बाद अगर कोई कंपनी सस्ते स्मार्टफोन बेच रही है तो वो है Realme. Xiaomi को Quad Camera Smartphone में टक्कर देने के लिए Realme एक सस्ता Quad Camera वाला फोन लाई है जिसका नाम Realme 5i है. इस फोन को आप मात्र 8999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन सस्ता तो है ही साथ ही फीचर्स में भी कमाल है.

Realme 5i में खास क्या है?

Realme 5i की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें आपको तीन Sim Slot मिलते हैं. आप एक साथ तीन सिम लगा सकते हैं. इसके अलावा आप एक साथ 2 Sim Card और एक Memory Card भी लगा सकते हैं. तीन सिम स्लॉट के अलावा इसका एक और बेहतरीन Feature Reverse Charging है. आप इस फोन की मदद से कोई दूसरा फोन भी चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन से स्मार्टफोन को कनैक्ट करने वाली केबल चाहिए.

Realme 5i Specification

Realme 5i के खास Specification निम्न हैं.

– Realme 5i में आपको 6.5 Inch का Mini Drop Full Screen मिलता है. इसकी Screen Quality काफी अच्छी है.

– इस फोन में आपको 4 जीबी रैम और 64 GB Internal Storage मिलती है. इतनी Storage होने पर आपको अलग से कोई Memory Card लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

– Realme 5i के प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 665 AiI Processor है.

– Realme 5i में आपको कुल 5 कैमरे दिये गए है. पहले हम आपको Rear Camera के बारे में बताते हैं. इसके पीछे की तरफ चार कैमरे हैं. इसमें Primary camera 12 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 Megapixels का वाइड कैमरा, 2-2 मेगा पिक्सल के पोट्रेट और Micro Lens Camera है.

– Realme 5i में एक Selfie Camera भी दिया हुआ है. इसमें 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो एफ़/2.0 अपर्चर के साथ आता है.

– Realme 5i में आपको बैटरी 5000 MAH की मिलती है जो इस बजट सेगमेंट में काफी ज्यादा है. इतनी Battery में आप आसानी से कई घंटों तक पबजी खेल सकते हैं.

– Realme 5i में आपको लंबी बैटरी तो मिलती ही है साथ ही आपको एक Fast Charger भी मिलता है जो 10 वॉट का है.

Realme 5i कम बजट वाला एक बेहतरीन फोन है. अगर आपकी इच्छा चार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की है तो आपको इससे सस्ता और अच्छा फोन दूसरा नहीं मिलेगा. लेकिन इसमें आपको कैमरा की क्वालिटी से थोड़ा सम्झौता करना पड़ेगा.

इसमें आपको Front में 8 Megapixels का और पीछे आपको 12 Megapixels का कैमरा मिलता है. आप Quad Camera Smartphone में थोड़ा बजट बढ़ा कर एक अच्छे कैमरा वाला फोन ले सकते हैं. अगर आपका बजट कम है तो फिर Realme 5i से Best choice कोई फोन हैं है.

VIDEO KYC क्या है, कैसे करें?

Home Loan लेने के नियम, Apply for Home Loan Document और Eligibility

Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?

Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?

IMPS क्या है (What is IMPS) आईएमपीएस के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Realme PaySa App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *