इन्टरनेट सूचनाओं का भंडार है और इस सूचनाओं के भंडार में से सही सूचना निकालना बहुत ही टेड़ा काम हो गया है क्योंकि इन्टरनेट पर ढेरों वेबसाइट हैं और इन वेबसाइट में से आप किस पर यकीन करें और किस पर न करें ये बहुत बड़ा सवाल है. ऐसे में इंटरनेट पर कोई ऐसा टूल भी होना चाहिए जो ये बता सके कि वेबसाइट असली है या Fake है. इसकी जांच करने के लिए गूगल एक नया टूल लेकर आया है जिसका नाम है About This Result. इसकी मदद से आप वेबसाइट की असलियत का पता लगा सकते हैं.
Contents
कैसे काम करेगा About this result
जब आप गूगल पर किसी वेबसाइट को उसके नाम के जरिये सर्च करते हैं तो गूगल ये भी बताता है की जानकारी का सोर्स क्या है? इसी में गूगल ने एक नया फीचर About this result को एड किया है. ये फीचर आपको बताएगा कि जो जानकारी दी गई है वो भरोसे लायक है या नहीं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि ये अभी सिर्फ English Searching पर ही काम करेगा. यदि आप हिन्दी में कुछ सर्च करेंगे तो उस पर ये काम नहीं करेगा.
जब आप गूगल पर कुछ सर्च करेंगे तो आपको सर्च रिजल्ट में तीन डॉट वाला एक बटन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद About This Result का कार्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा. यहाँ पर आपको जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट के बारे में पता चल जाएगा.
Information का Source क्या होगा?
अब बात ये है कि गूगल आपको किस आधार पर बताएगा कि कौन सी वेबसाइट असली है और कौन सी नकली. तो इसके लिए गूगल विकिपीडिया का इस्तेमाल करेगा. आपने देखा होगा कि अधिकतर जो असली कंपनियाँ होती हैं वो अपनी प्रोफ़ाइल को विकिपिडिया पर जरूर बनाती है और वेबसाइट से उसे लिंक करती हैं. तो इस आधार पर गूगल विकिपीडिया की मदद से इस बारे में पता लगा पाएगा.
अगर उस वेबसाइट की जानकारी विकिपीडिया पर नहीं है तो गूगल दूसरे ऑप्शन की तलाश करेगा. जैसे पहली बार गूगल ने उसे कब इंडेक्स किया था, ये वेबसाइट खुद को कैसे बताती है, दूसरे सोर्स इस वेबसाइट के बारे में क्या बताते हैं. इस आधार पर ये तय किया जाएगा कि वेबसाइट कैसी है.
About this result का फायदा
गूगल ने नया फीचर लांच किया है तो कुछ सोच-समझ कर आपकी सुविधा के लिए ही किया होगा. असल में इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो इन्टरनेट के माध्यम से जरूरी सूचनाओं को इकट्ठा करने का काम करते हैं. जैसे आप किसी चीज के उपाय ढूंढ रहे हैं तो अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग तरह की बाते बताई जाती है लेकिन कौन सी वेबसाइट पर आप भरोसा करें इसे आप तय नहीं कर पाते हैं तो इस फीचर की मदद से आपको अपनी पसंद की चीजों को ढूँढने में बहुत आसानी होने वाली है.
Phone by Google : बोलकर बताएगा कौन कर रहा है फोन, गूगल ने लांच किया कॉलिंग एप
Google करेगा बड़ा बदलाव, बदल जाएगा इन्टरनेट पर Searching का तरीका
Google ने दी चेतावनी डिलीट हो सकता है आपका डाटा
गूगल का नया फीचर कमाल का है. यदि आपके एप या ब्राउज़र में ये शो नहीं हो रहा है तो आप पहले अपने एप या ब्राउज़र को अपडेट कर लें और उसके बाद इसका इस्तेमाल करके देखे. हिन्दी में इसे इस्तेमाल न करें क्योंकि अभी इसे हिन्दी सर्च के लिए नहीं लाया गया है.