WebP to JPG Image Convert कैसे करें, जानिए आसान तरीका?

Internet पर Photo Download करते हुए आपका सामना WEBP Images से हुआ होगा. जो आपके कंप्यूटर या फोन में डाउनलोड तो हो जाती हैं लेकिन आप इन्हें एडिट नहीं कर पाते और न ही इनका उपयोग कर पाते हैं. तो आप WEBP to PNG Convert कैसे करें और WEBP क्या है? इस बारे में जरूर जानिए. 

इंटरनेट से कोई फ़ोटो डाउनलोड करना और उसका उपयोग करना आजकल बहुत आम बात हो गई है. कुछ सालों पहले तक इंटरनेट पर आने वाली फ़ोटोज़ JPEG या PNG Formate में आया करती थीं जिन्हें हम आसानी से डाउनलोड करके किसी भी सॉफ्टवेयर में ओपन कर लिया करते थे. 

इन्हें हम फ़ोटोशॉप की मदद से आसानी से Edit कर लिया करते थे, इनके विडिओ भी बना लिया करते थे. लेकिन आजकल एक नए तरह का इमेज फॉर्मेट हमें देखने को मिलता है जिसका नाम WEBP है. 

यदि हम इस फॉर्मैट में किसी फ़ोटो को डाउनलोड कर लेते हैं तो न तो हम उस फ़ोटो का उपयोग कर सकते हैं और न ही किसी सॉफ्टवेयर में ओपन करके उसे देख सकते हैं और न ही एडिट कर सकते हैं. मतलब हमारे लिए ये इमेज किसी काम की नहीं होती है.  

WEBP Image Format कई लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. काफी सारे लोग इसकी वजह से अच्छी-अच्छी फ़ोटोज़ को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और उन्हें दूसरी फ़ोटोज़ को खोजना पड़ता है. लेकिन WEBP Image को हम PNG या JPEG Format में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको काफी आसान सी ट्रिक लगानी है जिसके बारे में आप यहाँ जानने वाले हैं.  

WEBP क्या है?

इंटरनेट पर जो भी इमेज होती हैं वो एक इमेज के रूप में सेव तो होती हैं लेकिन उनके लिए अलग-अलग Extension का उपयोग किया जाता है. जैसे हम वीडियो के लिए लिए mp4, Document के लिए .doc का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह से फ़ोटोज़ के लिए कुछ अलग-अलग एक्सटेंशन का उपयोग किया जाता है जिनमें कुछ एक्सटेंशन JPEG और PNG हैं. 

हम में से अधिकतर लोग JPEG और PNG फ़ोटोज़ का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये फ़ोटॉज हर डिवाइस पर उपयोग हो सकती हैं. इन्हें आप फोन और कंप्यूटर दोनों जगह पर देख सकते हैं और एडिट कर सकते हैं. इसके अलावा इन्हें आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति को भी भेजा जाता है. 

WEBP एक तीसरे प्रकार का एक्सटेंशन है जो इंटरनेट पर मौजूद फोटोज के लिए किया जा रहा है. ये हमारे लिए तो नुकसानदायक है क्योंकि हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते लेकिन ये दूसरे लोगों के लिए फायदेमंद भी है. 

इसके बारे में समझने से पहले हम JPG और PNG एक्सटेंशन के बारे में समझ लेते हैं. असल में ये एक्सटेंशन से ज्यादा एक Image Format हैं जिन पर Image को सेव किया जाता है. 

1) JPEG क्या है? 

JPEG का पूरा नाम Joint Photographic Experts Group होता है. ये सबसे ज्यादा पॉपुलर इमेज फॉर्मेट है. इसमें पूरी इमेज को कंप्रेस किया जाता है ताकि इमेज हर डिवाइस पर अच्छी तरह विजिबल हो. अधिकतर डिजिटल इमेज जो आपको सोशल मीडिया और इंटरनेट पर नजर आती हैं वो JPEG Format में होती हैं, इन्हें JPG Format भी कहा जाता है. 

2) PNG क्या होता है?

PNG का पूरा नाम Portable Network Graphics होता है. ये भी इमेज का ही एक फॉर्म होता है लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादातर ग्राफिक्स फ़ोटो में किया जाता है. मतलब ऐसी फ़ोटोज़ जो किसी सिंबल के रूप में ये किसी खास ग्राफिक के रूप में होती हैं उनके लिए PNG का उपयोग किया जाता है. 

आपने देखा होगा कि कई बार कुछ आइकॉन का इस्तेमाल किसी फ़ोटो में किया जाता है तो वो आइकॉन PNG में ही सेव किये जाते हैं. इसके अलावा जो बिना बैकग्राउंड वाली फ़ोटोज़ होती हैं उन्हें सेव करने के लिए भी PNG Format का इस्तेमाल किया जाता है ताकि उन्हें दूसरी फ़ोटोज़ के साथ उपयोग किया जा सके.  

3) WEBP क्या होता है? 

WEBP तीसरा और सबसे ज्यादा पॉपुलर इमेज फॉर्मेट है जो आजकल काफी ज्यादा देखने को मिलता है.  WEBP का पूरा नाम Web Picture है. ये एक इमेज फॉर्मेट है और इसे गूगल ने बनाया है. 

WebP में यदि कोई फ़ोटो होती है तो इसका मतलब ये होता है कि वो फ़ोटो Web के हिसाब से बनी है. मतलब उसका उपयोग इंटरनेट पर ही किया जा सकता है. इंटरनेट को ध्यान में रखते हुए ही उसका साइज तय होता है. 

आमतौर पर WebP image का साइज अन्य इमेज से छोटा होता है और इसकी क्वालिटी भी कम होती है. इन फ़ोटोज़ को देखने के लिए आपको सिर्फ ब्राउजर का उपयोग करना होता है. 

WebP के फायदे और नुकसान 

WebP Images को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान हैं. 

इंटरनेट पर जो फ़ोटोज़ होती हैं वो किसी न किसी वेबसाइट पर अपलोड होती हैं और वेबसाइट पर वो तभी दिखाई देती हैं जब वो किसी सर्वर पर होती हैं. मतलब एक इमेज के लिए लास्ट डेस्टिनेशन सर्वर है. 

एक वेबसाइट के मालिक को सर्वर पर फ़ोटोज़ अपलोड करने के लिए उसके साइज के हिसाब से पैसे देने होते हैं. फ़ोटो का साइज जितना ज्यादा होगा सर्वर पर उतना ही ज्यादा साइज बढ़ेगा और उतने ही ज्यादा पैसे देने होंगे. 

दूसरी तरफ गूगल सर्च रिजल्ट में जो इमेज हमें जल्दी से दिखा देता है वो हमेशा कम साइज की फ़ोटो ही दिखाता है क्योंकि वो जल्दी लोड हो जाती है. इसलिए अधिकतर ब्लॉगर या वेबसाइट के मालिक अपनी फ़ोटोज़ को WebP फॉर्मैट में रखते हैं. 

इसकी वजह से न तो उनके सर्वर पर लोड बढ़ता है और न ही गूगल में उनकी साइट खुलने में ज्यादा समय लगेगा. जो फ़ोटो 1 MB की होती है वो WebP पर 100 KB से भी कम साइज की हो जाती है.  

इसका फायदा तो ब्लॉगर को होता है लेकिन नुकसान उस यूजर को होता है जो उस फ़ोटो को डाउनलोड करता है. वो उस फ़ोटो का उपयोग नहीं कर पाता है. वो उस फ़ोटो को किसी सॉफ्टवेयर में ओपन करके उसे एडिट या उपयोग नहीं कर पाता है. इसलिए डाउनलोड करने की दृष्टि से ये सही नहीं है. 

वैसे ब्लॉगर खुद से किसी फ़ोटो को WebP करके नहीं डालते हैं वो अपनी वेबसाइट पर उस फ़ोटो को JPG या PNG फॉर्मैट में ही अपलोड करते हैं. लेकिन वे अपनी वेबसाइट में ऐसे प्लगइन या टूल का इस्तेमाल करते हैं जो इमेज को कंप्रेस करती है और उसका फॉर्मेट WebP में बदल देती है.  

WEBP To JPEG/JPG/PNG Converter

WebP क्या है इस बारे में तो आप जान ही गए हैं और ये आपके लिए किस तरीके से फायदेमंद हैं और किस तरीके से नुकसानदायक है ये भी जान गए होंगे. अब अगर आप फ़ोटोशॉप या प्रीमियर जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं और उनमें फ़ोटोज़ का इस्तेमाल करते हैं तो आपको WebP Image को Download करना पड़ता होगा लेकिन आप उन्हें डाउनलोड नहीं कर पाते होंगे. 

WebP Image को आप चाहे तो JPEG या PNG Format में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना है. 

– सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में जाएँ और गूगल सर्च पर क्लिक करें. 

– यहाँ टाइप करें “Save image as Type Extension” लिखकर सर्च करें. 

– आप चाहे तो यहाँ दी गई Link पर क्लिक करके भी वहाँ तक पहुँच सकते हैं.  

– यहाँ आपको एक Extension मिलेगा इसमें Add to Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

– अब ये Extension आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होने लग जाएगा. 

– इसे डाउनलोड हो जाने दें और एक्टिव कर लें.

– अब इसके बाद आप जब भी कोई इमेज सर्च करेंगे और उसे डाउनलोड करेंगे तो यदि वो WebP फॉर्मेट में हो तो आपको इसका इस्तेमाल करना है. 

– इस्तेमाल करने के लिए आप उस इमेज को इंटरनेट पर ओपन करें. 

– इसके बाद आपने माउस से राइट क्लिक करें. 

– इसमें आपको Save Image As Type का ऑप्शन मिलेगा उस पर अपना कर्सर लाएं. 

– इसके अंदर ही आपको Save as JPG, Save as PNG के ऑप्शन मिलेंगे. 

– दोनों में से किसी एक को चुनकर अपनी फ़ोटो को सेव कर लें. 

इसके बाद आप इस फ़ोटो को उपयोग कर सकते हैं.   

Free Online WEBP Image Converter

आप यदि Extension का उपयोग नहीं करना चाहते हैं और किसी वेबसाइट का उपयोग करना चाहते हैं तो आप Free Online WebP Image Converter का उपयोग कर सकते हैं. 

आप इंटरनेट पर यदि Free Online WEBP Image Converter लिखेंगे तो आपके सामने कई वेबसाइट आ जाएगी. आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं. इसमें कई पॉपुलर वेबसाइट Convert images to WebP का उपयोग कर सकते हैं.  

इसके अंदर आप चाहे तो WebP फॉर्मैट में किसी फोटो को डाउनलोड करके अपलोड कर सकते हैं या फिर सीधे उस फ़ोटो का URL यहाँ पेस्ट करके फ़ोटो को इसमें ला सकते हैं. इसके बाद आप उस फ़ोटो को JPG में डाउनलोड कर सकते हैं. 

JPG to Text Online Kaise Convert Kare ( Image to Text Converter in Hindi )

Business Promotion कैसे करे, कैसे बनाएं Brand image

Free Photo Download कैसे करें जानिए Best Free Photo Website के बारे में

Google Image Search : फोटो से निकाले किसी भी व्यक्ति की पूरी जानकारी

Bloggers के लिए WebP एक अच्छा तरीका है इमेज की साइज को छोटा करने और साइट को फास्ट लोड करवाने का. लेकिन आप यदि WebP फ़ोटोज़ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप दिए गए तरीके से उन्हें JPG फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं. इसका तरीका बेहद ही आसान है. हो सके तो आप बस एक बार एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिए ये हमेशा आपका काम करता रहेगा.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *