Territorial Army Kya Hai Kaise Join Kare देश के कई युवा आर्मी में जाना चाहते हैं. इसमें नौकरी करने के लिए आर्मी की ओर से कई सारी एंट्री स्कीम है. जैसे आप सीधे रेली के जरिये भर्ती हो सकते हैं, NDA Exam के जरिये जॉइन कर सकते हैं, या फिर UPSC CDS Exam देकर जॉइन कर सकते हैं. लेकिन क्या आप Territorial Army के बारे में जानते हैं. ये भी आर्मी का एक अहम हिस्सा है और आप इसके जरिये भी इंडियन आर्मी को जॉइन कर सकते हैं. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी Territorial army का हिस्सा हैं. अगर आप इसे जॉइन करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Territorial Army से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.
Contents
Territorial Army क्या है? (Territorial Army in Hindi)
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 में अपने वेस्टइंडीज दौरे को रद्द करके दो महीने की छुट्टी ली थी. इसकी वजह थी उन्हें आर्मी में ट्रेनिंग पर जाना था. महेंद्र सिंह धोनी ने कश्मीर की पैराशूट रेजीमेंट में दो महीने की ट्रेनिंग ली थी. ये पैराशूट रेजीमेंट की ट्रेनिंग धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी के तहत ही ली थी. इसमें उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि मिली थी.
भारतीय संविधान सभा द्वारा सितंबर 1948 में पारित प्रादेशिक सेना अधिनियम 1948 के अनुसार भारत में अक्टूबर 1949 को टेरिटोरियल आर्मी की स्थापना हुई थी. इसे हिन्दी में प्रादेशिक सेना भी कहा जाता है. ये देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं और युद्ध के समय इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसका उद्देश्य संकटकाल में आंतरिक सुरक्षा का दायित्व लेना और आवश्यकता पड़ने पर नियमित सेना को सपोर्ट देना है. इसमें जॉइन होने का अवसर भारत के युवाओं को दिया जाता है.
Territorial army के कार्य (Work of Territorial army)
Territorial Army का कार्य देश के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इसमें देश के नौजवान युवाओं को देश की सुरक्षा करने का मौका मिलता है. ये इंडियन आर्मी के लिए सुरक्षा कवच की तरह कार्य करते हैं.
– संकटकाल में टेरिटोरियल आर्मी का कार्य होता है कि वे सीमा पर आर्मी के जवानों के साथ युद्ध लड़ें और देश की सुरक्षा करें.
– समुद्र तट की रक्षा और हवामार यूनिटों की व्यवस्था करना.
– सिविल प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा कार्य करना.
– आवश्यकता होने पर नियमित सेना के लिए यूनिटों की व्यवस्था करना.
आसान शब्दों में कहें तो सीमा पर जब लड़ाई की स्थिति भयानक हो जाती है तो सेना के जवानों के सहायक के रूप में ये कार्य करते हैं. इसके अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा को संभालने का काम भी इन्हीं के जिम्मे है.
प्रादेशिक सेना के विभाग (Department of Territorial Army)
प्रादेशिक सेना में कई विभाग हैं. जैसे Armored Corps, तोपखाना कोर, इंजीनियर कोर, बन्दरगाह एवं रेलवे यूनिट, डाक तार कोर, संकेत कोर, पैदल सेना, सेना चिकित्सा कोर, आदि शामिल हैं. इसमें यूनिट के दो प्रकार हैं. पहली नागरिक और दूसरी प्रांतीय. नागरिक यूनिट में बड़े शहरों के जवानों को भर्ती किया जाता है. इन्हें साप्ताह में शाम के समय, छुट्टियों में चार दिनों के शिविर में प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं प्रांतीय यूनिट में ग्रामीण अंचल के व्यक्ति भर्ती किए जाते हैं जिन्हें दो या तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
टेरिटोरियल आर्मी कैसे जॉइन करें? (How to join Territorial Army?)
Territorial Army को आप Officer Level से जॉइन कर सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें भर्ती होने के लिए आपको ऑनलाइन एक्जाम देना पड़ती है. साथ ही कुछ योग्यताओं की भी डिमांड की जाती है.
Territorial Army Eligibility
इसमें जॉइन होने के लिए आपसे कुछ खास योग्यताएँ मांगी जाती हैं.
– आपकी उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
– आपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो.
– मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.
– यदि आप पहले से आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस, GREF, पेरा मिलिट्री तथा अन्य किसी फोर्स के साथ काम कर रहे हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकते.
Territorial Army Online Apply
इस भर्ती के लिए यदि आप अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं. हर साल या कुछ समय के अंतराल के बाद इनकी भर्ती निकलती रहती है. इसमें आवेदन करने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jointerritorialarmy.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.
Territorial Army Selection Process
Territorial Army में selection के लिए आपको दो लेवल को पार करना होगा.
1) Pre Exam
इसका सबसे पहला चरण Pre Exam है. ये एक Objective type question वाली exam है. इसमें दो पेपर होते हैं जिन्हें हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाता है. पूरा पेपर 200 अंकों का होता है और इसमें 4 विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं.
Paper | Subject | Time | Question | Marks |
1 | Reasoning | 2 Hrs | 50 | 50 |
Elementary Mathematics | 50 | 50 | ||
2 | General Knowledge | 2 Hrs | 50 | 50 |
English | 50 | 50 |
2) Interview and medical Test
दूसरा चरण इसका इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट है. जो लोग Pre Exam Qualify कर जाते हैं उन्हें इस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. यदि उनका इंटरव्यू सही जाता है और वे मेडिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं तो उन्हें Territorial Army Training के लिए भेज दिया जाता है.
Territorial Army Officer Salary
Territorial Army में एक officer की सैलरी उसकी रैंक पर निर्भर करती है. हालांकि उसकी सैलरी की शुरुवात 56,000 रुपये से हो सकती है. इसका पूरा चार्ट आपको नीचे दिया जा रहा है.
Rank | Level | Pay Matrix | Military Service Pay |
LIEUTENANT | Level 10 | 56,100 – 1,77,500 | 15500/- |
CAPTAIN | Level 10A | 6,13,00 – 1,93,900 | 15500/- |
MAJOR | Level 11 | 6,94,00 – 2,07,200 | 15500/- |
LT COLONEL | Level 12A | 1,21,200 – 2,12400 | 15500/- |
COLONEL | Level 13 | 1,30,600 – 2,15,900 | 15500/- |
BRIGADIER | Level 13A | 1,39,600 – 2,17,600 | 15500/- |
Women Entry in Army: लड़कियां कैसे करें इंडियन आर्मी जॉइन, जानिए 5 रास्ते?
Soldier GD Salary: 10वी के बाद आर्मी कैसे जॉइन करें?
CDS Full Form: CDS की तैयारी कैसे करें, CDS के लिए क्या योग्यता है?
12वी के बाद Indian Army Join कैसे करें, जानिए 3 तरीके?
NDA Exam की तैयारी कैसे करें, NDA Eligibility क्या है?
Territorial Army देश की सेवा करने का मौका देती है. साथ ही यहाँ आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है. अगर आप ग्रेजुएट हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपको जरूर Territorial Army से जुड़ना चाहिए. भारत की कई नामचीन हस्तियाँ इसका हिस्सा रह चुकी हैं. जैसे हरियाणा के पूर्व सीएम कैप्टन राव वीरेंद्र सिंह, कपिल देव, साउथ एक्टर मोहनलाल, क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी.