Free Caller Tune & Ringtone Set कैसे करें?

Smartphone का अच्छे से ख्याल रखना हम सभी को आता है. किसी व्यक्ति के सामने एक बढ़िया Ringtone अपने स्मार्टफोन में बजाना या फिर किसी व्यक्ति के कॉल करने पर उसे Callertune सुनाना काफी कम लोग जानते हैं. स्मार्टफोन में सबसे बड़ी दिक्कत एक Ringtone set करने में आती है. क्योंकि कई बार हमें अपनी पसंद की रिंगटोन तो मिल जाती है लेकिन उसका पसंदीदा हिस्सा हम रिंगटोन के रूप में सेट नहीं कर पाते हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में अपनी पसंद की रिंगटोन सेट करें और कैसे Caller tune free में सेट करें. 

Smartphone में पसंदीदा रिंगटोन कैसे सेट करें? (How to set Ringtone?) 

स्मार्टफोन में रिंगटोन सेट करने के लिए वैसे तो Play store पर ढेर सारे एप हैं लेकिन इन सभी एप पर आप पहले से मौजूद रिंगटोन को ही सेट कर सकते हैं. अब मान लीजिये कि आपको किसी फिल्म की कोई ट्यून पसंद आ रही है और आप उसे सेट करना चाहते हैं तो या फिर किसी ट्यून का कोई एक हिस्सा ही आप रिंगटोन में सेट करना चाहते हैं तो उसमें आपकी मदद कोई एप नहीं कर सकता. लेकिन आप कुछ एप की मदद से किसी भी रिंगटोन को भी सेट कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन में पसंदीदा रिंगटोन को सेट करने के लिए आपको तीन एप की मदद लेनी होगी. ये तीनों एप की मदद से आप दुनिया की किसी भी रिंगटोन को सेट कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन पर किसी को भी सुना सकते हैं. तो Smartphone Ringtone Set करने से पहले आप अपने स्मार्टफोन में ये तीन एप जरूर इन्स्टाल करें.

1) Youtube

2) Snaptube

3) MP3 Cutter

इन तीनों एप पर क्लिक करके आप इन्हें डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि इन तीनों एप की मदद से आप कैसे अपने Smartphone में रिंगटोन सेट कर सकते हैं.

– सबसे पहले Youtube App Open करें.

– इसमें अपनी पसंदीदा रिंगटोन को सर्च करें. जैसे आप KGF 2 Ringtone चाहते हैं तो उसे सर्च करें. या फिर KGF 2 BGM लिखें जिससे इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए सभी Background Music आपके सामने आ जाएंगे.

– अब उस विडियो को प्ले करें जिसकी रिंगटोन को आप अपने स्मार्टफोन में सेट करना चाहते हैं.

– इसके बाद उस विडियो में नीचे की तरफ Share का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– अगर आपने पहले से Snaptube app install किया है तो आपको Share में ही Snaptube का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इस पर क्लिक करते ही इस विडियो को अलग-अलग फ़ारमैट पर डाउनलोड करने का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा.

– आप इसे MP3 फ़ारमैट पर Download कर लें. ऐसा करने से ये एक एमपी3 फाइल के रूप में आपके फोन पर सेव हो जाएगी.

– फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद MP3 Cutter app को ओपन करें.

– इसमें उस फाइल को सर्च करें जिसे आपने डाउनलोड किया है.

– अब इस फाइल का उतना हिस्सा सिलेक्ट करें जिसे आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं.

– इसके बाद इसे सेव कर लें. 

– इसी एप में आपको सेव की गई फाइल को रिंगटोन बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा. इस पर क्लिक करके आप इसे अपने Smartphone की ringtone बना सकते हैं.

– ये ऑप्शन यदि आपको नहीं मिलता है तो आप अपने स्मार्टफोन की Ringtone Setting में जाकर कट की गई फाइल को ढूंढकर उसे अपने स्मार्टफोन की रिंगटोन बना सकते हैं.

इस तरह आप बड़ी आसानी से दुनिया के किसी भी म्यूजिक को ढूंढकर उसे अपने स्मार्टफोन की रिंगटोन बना सकते हैं. 

Free Callertune Set कैसे करें? (How to set Free Caller Tune?) 

काफी सारे लोगों को अपने स्मार्टफोन में नई-नई Caller Tune Set कर लोगों को सुनाना चाहते हैं. पहले कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपसे पैसे लिए जाते थे लेकिन आजकल 4G Network पर Caller Tune Free आती है. जिन्हें आप एप के जरिये सेट कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कुछ फेमस नेटवर्क पर आप कैसे Free Callertune set कर सकते हैं. 

Jio Free Caller Tune कैसे सेट करें?

जियो भारत का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क है. भारत में इसके काफी सारे यूजर हैं. यदि आप भी Jio User हैं और Free Caller Tune set करना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में Jio Saavn App Download करना होगा. 

इस एप पर आप अपने पसंद के गाने सुन सकते हैं साथ ही उसे अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं. जब आप गाने को प्ले करेंगे तो वहीं पर आपको Jio Tune का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करके आप Free Caller Tune Set कर सकते हैं. 

Airtel Free Caller Tune कैसे सेट करें?

Airtel भारत का काफी पुराना और भरोसेमंद नेटवर्क है. भारत में इसके 4G Network के काफी सारे यूजर हैं जो Airtel का इस्तेमाल करते हैं. Airtel पर भी आप Free Caller tune set कर सकते हैं.

Airtel Free Caller Tune Set करने के लिए आपको अपने फोन में Wynk Music App Download करना होगा. इस पर भी आप अपने पसंद के किसी भी गाने को सुन सकते हैं और उस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं. इसमें भी गाना प्ले करने पर कॉलर ट्यून का ऑप्शन दिया जाता है. 

VI Free Caller Tune कैसे सेट करें?

वोडाफोन और आइडिया दोनों मिलकर VI कंपनी बन गई है जिसने भारत में तेजी से ग्रोथ की है. भारत में इसके भी काफी सारे यूजर है और ये भारत में 4G network के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है.

VI Free Caller Tune Set करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में My Idea app Download करना होगा. इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको Shop पर जाना होगा. यहाँ आपको Dialer Tones का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून सर्च करें और उसे सिलेक्ट करें. इस तरह आप VI Free caller tune set कर सकते हैं. 

Smartphone से Computer पर Internet कैसे चलाएं?

Low Budge में खरीदें Best 5G Smartphone, कीमत 13,999 रुपए से शुरू

Smartphone के लिए Best 7 Screen Recorder कौन से हैं?

Free Ringtone और Free Caller Tune Set करना आप सीख गए हैं. ये दोनों ही काफी आसानी से आपके स्मार्टफोन में सेट हो जाते हैं. इसके लिए आपको किसी एप से उस गाने को खरीदने या फिर सब्स्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *