IBM Success Story : आईबीएम का पूरा नाम क्या है, आईबीएम कहाँ की कंपनी है?

आईटी से संबन्धित कई सारी कंपनियाँ दुनियाभर में है. इनमें से जो फेमस कंपनी है वो गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि है. लेकिन इन सभी के अलावा भी एक ऐसी कंपनी है जो अकेले इन सभी कंपनियों को टक्कर देती है. इस कंपनी का नाम आईबीएम (IBM) है. अगर आपने साल 2000 से पहले कंप्यूटर चलाये हैं तो आपने इस कंपनी का नाम जरूर सुना होगा. ये कंपनी बिजनेस करने के मामले तो आगे है ही साथ ही इसमें नौकरी करना भी एक सपने जैसा है. क्योंकि यहाँ नौकरी करने का एक अलग ही अनुभव है. आईबीएम के बारे में कई सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे. जैसे आईबीएम का पूरा नाम क्या है? (IBM Full form) आईबीएम कहाँ की कंपनी है? आईबीएम का मालिक कौन है? आईबीएम कौन से प्रॉडक्ट बनाती है.

आईबीएम क्या है? (What is IBM?)

आईबीएम एक इन्टरनेशनल आईटी कंपनी है. आईबीएम का (IBM Full Form) फुल फॉर्म International Business Machines Corporation (IBM) है. आईबीएम का मतलब अंतरराष्ट्रीय व्यापार मशीन निगम है. इसका हेड क्वार्टर (IBM Head Quarter) संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क में है. इस कंपनी के 170 से भी ज्यादा देशों में ऑफिस है. इसकी शुरुवात 1911 में कम्प्यूटिंग टैबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से हुई थी. साल 1924 में इसे बदलकर इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन कर दिया गया. इस कंपनी को बिग ब्लू के नाम से भी जाना जाता है.

आईबीएम के प्रोडक्टस (IBM Products)

आईबीएम के प्रोडक्टस की बात करें तो दुनियाभर में जो आप पर्सनल कंप्यूटर देखते हैं उसे विकसित करने का श्रेय आईबीएम को ही जाता है. आईबीएम ने कई ऐसे हार्डवेयर भी बनाए हैं जिनका उपयोग कंप्यूटर में होता है. आईबीएम कंप्यूटर हार्डवेयर, मिडलवेयर और सॉफ्टवेयर का उत्पादन और बिक्री करती है. इसके अलावा मैनफ्रेम कंप्यूटर से लेकर नैनो कंप्यूटर तक के क्षेत्रों में होस्टिंग का कार्य करती है. मतलब पीसी के क्षेत्र में होस्टिंग और परामर्श देने का काम आईबीएम ही करती है. इनकी सेवाओं में बिजनेस, मोबिलिटी नेटवर्किंग, रिसिलिएन्सी सर्विसेस, सुरक्षा सेवाएँ, तकनीकी सहायता सेवाएँ आदि शामिल हैं. इसके अलावा ये विभिन्न उधम और व्यावसायिक समाधान भी प्रदान करते हैं.

आईबीएम एक प्रमुख शोध संगठन भी है जो 27 सालों तक एक बिजनेस द्वारा उत्पन्न अधिकांश अमेरिकी पेटेंट के लिए रिकॉर्ड रखती है. आईबीएम के प्रमुख आविष्कार एटीएम, फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क, मेग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड, एसक्यूएल प्रोग्रामिंग लैंगवेज़, यूपीसी बारकोड, DRAM आदि हैं.

IBM में नौकरी कैसे मिलती है? (How do I get job in IBM?)

आईबीएम में नौकरी करने का अलग ही अनुभव है. यहाँ नौकरी करने वालों को आईबीएमर्स कहा जाता है. इतना ही नहीं कंपनी इन्हें काफी तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है. साल 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ 3 लाख 80 हजार लोग काम करते हैं जो दुनिया में काफी ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी है. यहाँ के कर्मचारियों को अब तक 5 नोबल पुरस्कार, 6 टुरिन्ग पुरस्कार, तकनीक के क्षेत्र में 10 और विज्ञान के क्षेत्र में 5 पुरस्कार मिल चुके हैं. अगर आप यहाँ नौकरी करना चाहते हैं तो आपको अपनी योग्यता के हिसाब से इनकी वेबसाइट पर नौकरी सर्च करनी होगी. यहाँ सालभर कई अलग-अलग तरह की नौकरियों के लिए आवेदन लिए जाते हैं. अगर आप आईबीएम में नौकरी करना चाहते हैं तो इस लिंक https://www.ibm.com/in-en/employment/ पर क्लिक करके आईबीएम में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उसकी जानकारी ले सकते हैं.

आईबीएम में नौकरी करने के फायदे (Employee benefits in IBM job)

अगर आप आईबीएम में काम करना चाहते हैं तो यहाँ काम करने के फ़ायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए.  यहाँ सैलरी के अलावा भी कई तरह की सुविधाएं आपको मिलती हैं जो आपको यहाँ काम करने के लिए प्रेरित करती है.

#1. IBM का अधिकतम काम भले ही windows या Microsoft कंप्यूटर के लिए हो. लेकिन आईबीएम अपने कर्मचारियों को ये सुविधा देता है कि यदि वे Mac पर काम करना चाहते हैं तो कंपनी उन्हें Mac प्रदान करेगी. यही वजह है कि IBM में सबसे ज्यादा Mac user हैं और IBM apple के लिए एक बड़ा कस्टमर है.

#2. आईबीएम ने कंपनी में एक बहुत अच्छी पहल शुरू की है जिसके मुताबिक कंपनी दिव्यांग कर्मचारियों को भी भर्ती करती है और साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी देती है ताकि वे आईबीएम में काम कर सकें.

#3. आईबीएम अपने कर्मचारियों को समय के साथ बदलते रहने के लिए ट्रेनिंग देते हैं. इस ट्रेनिंग में इन्हें नई-नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराया जाता है ताकि कर्मचारी पहले से बेहतर तरीके से काम कर सकें. बाद में कंपनी भी उन्हें यह मौका देती है है कि वे खुद को बेहतर साबित कर सकें.

#4. आईबीएम अपने यहाँ महिला कर्मचारियों की भी नियुक्ति करता है और उन्हें ट्रेनिंग भी देता है. ताकि महिलाएं भी इस फील्ड में आगे बढ़ सकें.

#5. आईबीएम अपने कर्मचारियों को आराम देने के लिए paid vacation भी ऑफर करती है ताकि आईबीएम के कर्मचारी काम से दूर रहकर कुछ समय के लिए आराम कर सकें.

#6. आईबीएम में काम करने का आपको एक और बड़ा फायदा ये मिलता है कि ये कंपनी आपको काम में मदद करने के लिए एक गुरु भी मुहैया कराती है जिससे जब भी आपको काम करने में कोई दिक्कत आए तो आप अपने गुरु से मदद ले सके. जिससे काम करने में कोई रुकावट आपको परेशान न करे।

#7. आईबीएम एक 8 से 9 घंटे तक काम करवाने वाली कंपनी नहीं है. ये एक ऐसी कंपनी है जहां पर आपको अच्छा काम करना होता है जिसे आप जितनी जल्दी कर दोगे उतनी जल्दी आपकी छुट्टी हो जाएगी. मतलब आपको कोई प्रोजेक्ट दिया गया और उसे पूरा करने के लिए आपको कुछ टाइम दिया गया. उस टाइम के अंदर या उससे पहले आप प्रोजेक्ट अच्छे से पूरा कर देते हैं तो आप फ्री हो जाते हैं.

#8. आईबीएम में आपको हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम करना होता है. यहाँ दो दिन की छुट्टी होती है. लेकिन यदि कोई कर्मचारी हफ्ते के किसी अन्य दिन छुट्टी माना लेता है तो उसे छुट्टी के दिन भी काम करना होता है. मतलब आपको 5 दिन हर हालत में काम करना ही करना है और अपना प्रोजेक्ट पूरा करना है.

#9. आईबीएम हर साल 1000 बेस्ट कर्मचारियों को चुनती है और उन्हें सम्मानित करती है.

50 रुपये से शुरू बिज़नस को बनाया 40 करोड़ की कंपनी : जानिये बिजनेस में सफलता की कहानी

ITC Success Story : सिर्फ सिगरेट ब्रांड नहीं बल्कि 30+ ब्रांड की मालिक है ITC

Kirana Shop Loan: दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है?

आईबीएम एक कमाल की कंपनी है जिसके ऑफिस भारत में भी है. यदि आप यहाँ नौकरी करना चाहते हैं तो आईबीएम की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. आईबीएम एक सफल आईटी कंपनी है जो अपने कर्मचारियों को एक अच्छा वातावरण मुहैया कराती है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *