IRCTC ने लॉंच की नई वेबसाइट, आपको मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCT की वेबसाइट पर रोजाना लाखों लोग Train Ticket Book करने ये ट्रेन की Enquiry के लिए आते हैं. ऐसे में कई बार ये वेबसाइट हैंग हो जाती है या फिर इसका Server Slow हो जाता है. ऐसे में आम जनता का और रेलवे का काफी नुकसान होता है. इस नुकसान से बचने के लिए भारतीय रेल्वे ने अपनी वेबसाइट और एप को पूरी तरह से अपग्रेड किया है. रेल्वे ने अपनी वेबसाइट में कई तरह के बदलाव करते हुए एक नई वेबसाइट लॉंच की है जो आम यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देगी. अगर आप IRCTC के जरिये ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि IRCTC की नई वेबसाइट कैसी है और उसमें क्या सुविधाए दी गई है.

Train Ticket Booking IRCTC Website में क्या नई सुविधाएं हैं?

IRCTC की नई वेबसाइट कई तरह की सुविधाओं से भरी है. इसमें आपके लिए टिकट बुकिंग तो आसान होने ही वाली है साथ ही आपको और भी कई सारे फायदे मिलने वाले हैं.

1) ट्रेन की पूछताछ के लिए इसके होम पेज पर ही ऑप्शन दिये गए हैं. इनमे आप सभी जानकारी जैसे स्टेशन के नाम, क्लास, तारीख, कैटेगरी लिखकर ट्रेन को सर्च कर सकते हैं. उसमें सीट हैं या नहीं ये देख सकते हैं और उसमें कितना किराया लगेगा ये देख सकते हैं.

2) ट्रेन की जानकारी में आपको एक साथ कई सारी ट्रेन के बारे में पता चलेगा जो उस रूट पर चलती है जिन स्टेशन के नाम आपने फिल किए हैं.

3) दूसरे पेज पर आपको ट्रेन के नाम टाइमिंग, अवेलेबल सीट, सभी क्लास का किराया, एक ही जगह पर मिलता है. आपको बार-बार अलग-अलग ट्रेन का नाम या नंबर सर्च करके उसके बारे में जानने की जरूरत नहीं पड़ती है.

4) अगर आप अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको IRCTC के होमपेज पर जाकर फिर से सारी डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं है. आप Enquiry वाले पेज पर ही बिना कोई और जानकारी डाले सीधे तारीख चेंज कर सकते हैं.

5) नई वेबसाइट में आपको ये भी आसानी से पता चल जाता है कि Ticket Waiting कितनी तारीख तक है. आपके टिकट कनफर्म होने का कितना चांस है. इस आधार पर आप ये फैसला ले पाएंगे कि आपको टिकट बुक करना चाहिए या नहीं.

6) नई वेबसाइट पर यदि आपके पिछले कुछ भुगतान है या आपने पहले कोई टिकट बुक कि है तो ये वेबसाइट उसे याद रखेगी. आपका पूरा विवरण ये वेबसाइट सेव करके रखेगी.

7) आईआरसीटीसी ने इसमें एक और खास फीचर जोड़ा है जिसके अनुसार जो लोग बार-बार टिकट बुक करते हैं उन्हें आईआरसीटीसी खुद टिकट बुक करने का सुझाव देती है.

8) इसमें पेमेंट करने के लिए अलग से एक विंडो खुलती है ताकि आपसे कोई गलती हो जाए तो आप उसे सुधार सकें.

9) अगर आपका कोई रिफ़ंड हैं तो आप उसे भी इस वेबसाइट पर देख पाएंगे.

10) इस वेबसाइट पर आप सिर्फ रेल्वे के ही टिकट बुक नहीं कर सकते हैं बल्कि और भी काफी कुछ बुक कर सकते हैं. जैसे आप इसकी मदद से फ्लाइट के टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन में खाना बुक कर सकते हैं, घूमने के लिए टूर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा भी इस पर ढेरो सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.

11) नई वेबसाइट पर अब हर एक मिनट में 10 हजार से भी ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे. पहले इस पर सिर्फ 7500 टिकट ही बुक हो पाते थे.

Where Is My Train :Train live Status कैसे पता करें, मोबाइल पर कैसे जानें कहाँ है ट्रेन?

Mobile से IRCTC Train Ticket Booking करने की पूरी प्रोसेस

ट्रेन में अलग रंग के डिब्बों का मतलब, LHB और ICF कोच क्या है?

Indian Railways Recruitment 10th पास कर सकते हैं Apply

आजकल विंडो पर टिकट लेने से ज्यादा चलन ऑनलाइन बुकिंग का हो गया है. पहले से काफी ज्यादा यूजर्स IRCTC की वेबसाइट पर आने लगे हैं और टिकट बुक करने लगे हैं इसी को देखते हुए IRCTC ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *