दुनियाभर में लॉकडाउन लगने के बाद से अधिकतर लोग घर बैठे काम कर रहे हैं या फिर कोई ऐसा व्यापार ढूंढ रहे हैं जिसे वे घर बैठे कर सकें. यदि आपके पास स्मार्टफोन है और आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो रिलायंस जियो आपको कमाई का एक बेहतरीन मौका दे रहा है. इस मौके का फायदा उठाकर सिर्फ एक Mobile App Download करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आपकी कोई दुकान है तो भी आप इसके जरिये कमाई कर सकते हैं.
Contents
Jio POS Lite क्या है?
जियो ने आम आदमी को कमाई करने का शानदार मौका दिया है जिसमे वो घर बैठे अच्छी कमाई कर सकता है. जियो ये मौका अपने एक एप के जरिये दे रहा है जिसका नाम Jio POS Lite है. लॉकडाउन के दौरान आपने देखा होगा कि लोग अपना रिचार्ज करवाने के लिए आपसे या दूसरे लोगों से मदद ले रहे थे. कई लोग जिनके पास Digital Payment App हैं वे तो खुद का रिचार्ज कर लेते हैं और दूसरों का भी कर देते हैं लेकिन इसमें उन्हें कोई फायदा नहीं होता. लेकिन Jio POS Lite एक ऐसा एप है जिससे यदि आप रिचार्ज करते हैं तो आपको उस पर कमीशन मिलता है. आप जितने दिनभर में रिचार्ज करेंगे उस हिसाब से कमीशन आपको मिल जाएगा. इस तरह आप घर बैठे इस एप की मदद से कमाई कर सकते हैं.
Jio POS Lite Download कैसे करें?
जियो के इस एप के जरिये यदि आप कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको एक Jio की सिम की भी जरूरत पड़ेगी जो आमतौर पर आज घर घर में है. इन तीन चीजों की मदद से आप इस काम को शुरू कर सकते हैं. Jio POS Lite app को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा. यहाँ आप Jio POS Lite लिखकर सर्च करें. आपके सामने एप आ जाएगा. आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप दिये गए लिंक पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio POS Lite App Download Link : shorturl.at/krwHW
Jio POS lite registration कैसे करें?
अभी तक आप एप के बारे में समझ गए होंगे. और ये भी जान गए होंगे कि इसे डाउनलोड कैसे करना है. चलिये अब बात करते हैं कि Jio POS Lite Registration कैसे होगा?
– Registration करने के लिए सबसे पहले Jio POS Lite App Download करें.
– इसके बाद एप को ओपन करें. ये आपसे कुछ परमिशन माँगेगा जिन्हें allow करें.
– इसके बाद आपको Sign Up पेज दिखाई देगा. इसमें Sign Up पर क्लिक करें.
– इस पेज पर आपको अपनी Email Id और Jio Number डालना होगा.
– इसके बाद एक OTP आपके जियो नंबर पर आएगा जिसे वेरिफ़ाई करें.ध्यान रहे कि आप जिस फोन में एप को उपयोग कर रहे हैं उसमें वो Jio Sim लगी हो. क्योंकि सिस्टम खुद OTP को वेरिफ़ाई करेगा.
– इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी फिल करनी होगी.
– इसके बाद आपको अपनी लोकेशन के बारे में बताना होगा.
– इसके बाद सभी शर्तों और नियम को मानने के बाद Continue पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना होगा.
– अपना खुद का जियो नंबर डालने के बाद फिर एक ओटीपी आएगा इसे वेलीडेट करें.
– इसके बाद आपको mPIN बनाने के लिए कहा जाएगा.
– अपनी पसंद का mPIN बनाए और अपना अकाउंट शुरू करें.
Jio POS Lite पर Recharge कैसे करें?
अपना अकाउंट बनाने के बाद बारी आती है पैसा कमाने की. चलिये अब जानते हैं कि इस एप पर आप दूसरों का रिचार्ज कैसे कर सकते हैं.
– रिचार्ज करने के लिए होमपेज पर जाएँ और Recharge पर क्लिक करें.
– अब जिस व्यक्ति का रिचार्ज करना है उसका जियो नंबर डालकर सबमिट करें.
– अब आपको प्लान की लिस्ट दिखाई जाएगी. उसमें से जो प्लान ग्राहक डलवाना चाहता है उस प्लान पर क्लिक करें.
– अब अपना mPIN डालें और अपने अकाउंट को वेलीडेट करें.
– इसके बाद Transaction ID स्क्रीन पर दिखाई देगी.
– आखिर में Done पर क्लिक करें. इसके बाद Recharge Successful हो जाएगा.
Jio POS Lite पर कितना Commission मिलता है?
जियो के इस एप पर कमाई तो होगी लेकिन कितनी होगी ये जानने की उत्सुकता आपके अंदर जरूर होगी. इस एप के जरिये होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने रुपये का रिचार्ज करते हैं. इसमें आप जितने भी रुपये का रिचार्ज करेंगे उस पर आपको 4.16 प्रतिशत का कमीशन मिलेगा. यानी यदि आपने 100 रुपये का रिचार्ज किया तो आपको 4 रुपये मिल जाएंगे. यदि आपने 1000 रुपये का रिचार्ज किया तो 41 रुपये मिल जाएंगे. इसी तरह यदि आपने दिनभर में 10,000 रुपये के रिचार्ज किये तो आप 400 रुपये कमा लेंगे. लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि इस एप पर आप दूसरों के रिचार्ज तभी कर पाएंगे जब आपके अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये होंगे.
Jio POS Lite money withdrawal कैसे करें?
Jio POS Lite App पर आप Money Withdrawal नहीं कर सकते क्योंकि आप जो रिचार्ज करेंगे उसके बदले में आप अपने ग्राहक से नगद पैसे लेंगे. लेकिन इसमें आपको रिचार्ज करने के लिए पैसा अपने जियो पीओएस अकाउंट में लोड करना पड़ेगा. इसके लिए आपको होमपेज पर My Account का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद आप यहाँ 1000, 2000, 2500 रुपये लोड कर सकते हैं. यानी कम से कम 1000 रुपये आपको अपने बैंक अकाउंट से POS अकाउंट में ट्रांसफर करने होंगे. अब जब आप 1000 रुपये लोड करेंगे तो आपको 1041.66 रुपये मिलेंगे. बस यही आपका कमीशन होगा.
Jio Phone Next : जियो ला रहा है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
नए साल पर Jio का बड़ा तोहफा, अन्य नेटवर्क पर Calling Free
Jio Glass क्या है जियो ग्लास कैसे खरीद सकते हैं?
Jio POS Lite App कमाई करने के लिए एक शानदार एप है. यदि आप ऐसी जगह रहते हैं जहां रिचार्ज करने के लिए बहुत दूर जाना होता है और वहाँ जियो के ग्राहक ज्यादा है तो आप इस एप को डाउनलोड करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें यदि आप दिनभर में 3000 रुपये के रिचार्ज कर देते हैं तो आपकी कमाई 120 रुपये से ज्यादा होगी.