Motherboard क्या होता है, मदरबोर्ड के प्रकार और कॉम्पोनेंट?

एक Computer कई भागों से मिलकर बना होता है. जैसे Monitor, CPU, Mouse आदि. लेकिन इनमें से प्रमुख होता है सीपीयू. CPU में कई तरह के Component होते हैं जो पूरे कम्प्युटर को चलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आपने Computer CPU या Laptop को खोला हो तो उसमें एक हरे रंग का बड़ा Board या प्लेट देखी होगी. इसे ही Motherboard कहते हैं. ये Computer Motherboard अपने साथ में कई सारी चीजों को होल्ड करता है. देखा जाए तो मदरबोर्ड अकेला किसी काम का नहीं. इसकी कीमत और उपयोग इसमें लगे कम्पोनेंट के आधार पर होती है.

मदरबोर्ड क्या है? What is a Motherboard In Hindi

Motherboard किसी भी कम्प्युटर की रीढ़ की हड्डी होता है. ये एक ऐसा जरिया है जिससे की सारे कॉम्पोनेंट एक दूसरे से जुड़ जाते हैं. ये एक तरह का हब होता है जहां ढेर सारे कॉम्पोनेंट को रखा जाता है उनके सुचारु काम-काज के लिए. मदरबोर्ड मुख्य रूप से एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है जो अलग-अलग तरह के कॉम्पोनेंट को होल्ड करता है जिससे की कम्प्युटर सही तरह से काम कर सके. इसमें कई सारे कॉम्पोनेंट जैसे CPU, RAM, Hard Disc, Graphic Card आदि जोड़े जाते हैं.

मदरबोर्ड के प्रकार Types of Motherboards

Different Types of Motherboards मदरबोर्ड को उनकी Capacity और Efficiency के आधार पर दो प्रकार में वर्गीकृत किया गया है.

1) Integrated Motherboard

इस तरह के मदरबोर्ड में डिवाइस को जोड़ने के लिए पोर्ट होते हैं. ये नए Desktop, Server और Laptop में आते हैं.

2) Non-Integrated Motherboard

ऐसे मदरबोर्ड जो विभिन्न डिवाइस को कनैक्ट करने का समर्थन नहीं करते हैं. आमतौर पर ये पुराने वाले डेस्कटॉप तथा सर्वर में देखे जाते थे.

इनके अलावा मदरबोर्ड को उपयोग के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है.

1) Desktop Motherboard

आप जो कम्प्युटर चलाते हैं उसमें Desktop Motherboard का उपयोग होता है. इस प्रकार का मदरबोर्ड सबसे बेसिक मदरबोर्ड होता है. इसकी मदद से मूवी देखने, गाना सुनने, गेम खेलने जैसे कम्प्युटर के काम किए जा सकते हैं.

2) Server Motherboard

ये डेस्कटॉप मदरबोर्ड की तुलना में उन्नत होते हैं जो उच्च सेवाओं को प्रदान करने के लिए बने होते हैं. ये लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए विश्वसनीय होते हैं. इस तरह के मदरबोर्ड में कई सॉकेट, स्लॉट और कनैक्टर होते हैं.

3) Laptop Motherboard

लैपटाप में उपयोग होने वाले मदरबोर्ड को लैपटाप मदरबोर्ड कहते हैं. इसमें लैपटाप के विभिन्न हिस्सों को लैपटाप मदरबोर्ड के माध्यम से कनैक्ट किया जाता है. ये काफी ज्यादा उन्नत सुविधाएं देता है.

मदरबोर्ड के भाग – Motherboard Parts

मदरबोर्ड में कई चीजें होती है. दरअसल ये एक तरह की प्लेट या बोर्ड होता है जो काफी सारी चीजों को होल्ड करता है. इसमें काफी सारे Socket होते हैं. जिनमें से कुछ प्रमुख सॉकेट निम्न है.

Processor

कोई कम्प्युटर कितनी गति से किसी Input को पूरा करेगा ये प्रॉसेसर तय करता है. एक अच्छा प्रॉसेसर ही एक अच्छे कम्प्युटर की निशानी है. Processor Motherboard का अहम हिस्सा होता है. इसमें प्रॉसेसर के लिए एक सॉकेट होता है जो Processor या CPU को पकड़ कर रखता है. हर मदरबोर्ड में कौनसा प्रॉसेसर फिट होगा ये इसमें बनाई गई पिन पर निर्भर करता है. ये जरूरी नहीं की एक मदरबोर्ड में कोई भी प्रॉसेसर फिट हो जाए.

Memory

कम्प्युटर की दूसरी सबसे जरूरी चीज है मेमोरी. हमारे द्वारा बनाया गया सारा Data इसी Memory में सेव होता है. साथ ही ये Software को होल्ड करने का काम भी करती है. हालांकि हम जो डाटा बनाते हैं, ट्रांसफर के द्वारा सेव करते हैं ये सभी Data Hard Disk में जाता है. लेकिन कम्प्युटर के OS को रन करने वाली तथा सॉफ्टवेयर को चलाने वाली मेमोरी जिसे हम RAM कहते हैं वो मदरबोर्ड पर ही लगी होती है. मदरबोर्ड पर RAM लगाने के लिए दो कनैक्टर दिये जाते हैं. जिनमें आप अपने बजट के हिसाब से RAM को लगा सकते हैं.

Chipset

एक चिपसेट किसी भी कम्प्युटर का मिडिल मन होता है. इससे कम्प्युटर के अंदर का डाटा एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ट्रांसफर होता है. ये एक स्पाइन की तरह होता है जो Microprocessor को कम्प्युटर के दूसरे हिस्से से जोड़ता है. कम्प्युटर के सारे Parts CPU के साथ इसी चिपसेट की मदद से कनैक्ट होते हैं.  

Bus

ये बस आपके बैठकर कहीं यात्रा करने वाली नहीं है बल्कि सूचनाओं को बैठकर एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने वाली बस है. एक बस का कम्प्युटर में मतलब होता है एक रास्ता जिससे किसी भी सर्किट में कॉम्पोनेंट दूसरे कॉम्पोनेंट के साथ जुड़ता है. बस की Speed Mega Hertz में मापी जाती है. इसकी स्पीड से ही पता चलता है की कितना डाटा उस बस से गुजर सकता है. मतलब जितनी ज्यादा बस की स्पीड होगी उतनी ही ज्यादा स्पीड से डाटा ट्रांसफर होगा.

Extra Slot and Connector

इनके अलावा भी कई छोटे-बड़े स्लॉट और कनैक्टर होते हैं जिनका उपयोग मदरबोर्ड में होता है. मदरबोर्ड में कुछ एक्सट्रा कॉम्पोनेंट भी होते हैं जिन्हें भविष्य में उपयोग के लिए बनाया जाता है. यदि भविष्य में आप अपने सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए.

मदरबोर्ड के काम

मदरबोर्ड एक कम्प्युटर में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. इसलिए इसे कई सारे काम एक साथ करना पड़ते हैं.

मदरबोर्ड कम्प्युटर के दूसरे पार्ट जैसे CPU, RAM और Hard Disk को इन्स्टाल करने का काम करता है.

मदरबोर्ड के तरह का प्लेटफॉर्म है जहां पर ढेर सारे स्लॉट और कनैक्टर होते हैं जिनमें कई तरह की डिवाइस को इन्स्टाल किया जाता है. 

मदरबोर्ड दूसरे कॉम्पोनेंट को Power Supply करता है.

Motherboard एक कम्युनिकेशन हब की तरह काम करता है जिसके द्वारा सारे Peripherals कनैक्ट होते हैं. मदरबोर्ड ये कंट्रोल करता है की सारे peripherals अपने बीच ठीक से कनैक्ट हो.

मदरबोर्ड की मदद से ही कम्प्युटर स्टार्ट होता है. क्योंकि इसमें RAM होती है जो कम्प्युटर को Boot करने के लिए जिम्मेदार होती है.

मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी

मदरबोर्ड बनाने वाली कई सारी कंपनियां है. ये अलग-अलग आकार और Configuration में उपलब्ध होते हैं. कुछ प्रमुख मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनियों के नाम निम्न हैं. ASUS, INTEL, MSI, ECS, GIGABYTE, AS Rock, Biostar आदि ..

मदरबोर्ड की कीमत – Motherboard Price

Motherboard अकेला किसी काम का नहीं होता. अगर आप कोई कम्प्युटर या लैपटाप ले रहे हैं तो आप प्रत्यक्ष रूप से मदरबोर्ड को नहीं खरीदते हैं. अगर खरीदेंगे तो भी वो आपके किसी काम का नहीं रहेगा. मदरबोर्ड की कीमत उसमें लगे कॉम्पोनेंट से होती है. कॉम्पोनेंट कैसे लगाने हैं ये पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता है. जैसे आप कौन सा प्रॉसेसर लगवाएंगे, आप कितने जीबी की रैम लगवाएंगे. इन सभी चीजों को तय करने के बाद ही आपका मदरबोर्ड पूरा तैयार होता है.

मदरबोर्ड क्या होता है? आप जान गए होंगे. जो व्यक्ति कम्प्युटर खरीद रहा है अपने उपयोग के लिए उसे मदरबोर्ड से इतना लेना-देना नहीं होता. उसे मतलब होता है उसमें लगे सामान से. इसलिए आप भी मदरबोर्ड पर ज्यादा फोकस न करें. आप ये देखें की मदरबोर्ड में कौनसे सामान किस तरह के लगाए जा रहे है. अगर आपने ये देखा और तय किया तो आप वाकई में एक अच्छे मदरबोर्ड का चुनाव कर पाएंगे.

कैसे बनाएँ Best Gaming Computer?

Computer RAM की Usable Memory कम बताता है कैसे ठीक करें?

Intel और AMD Processor कौन सा Processor अच्छा है?

Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?

इसके अलावा यदि आप खुद Computer Repair करते हैं या असेंबल करते हैं तब आपको मदरबोर्ड के बारे में अच्छे से जानना चाहिए क्योंकि आप कम्प्युटर को बनाने का काम करते हैं. और कम्प्युटर की मुख्य चीज होती है उसका मदरबोर्ड. मदरबोर्ड के बिना कोई भी कम्प्युटर अधूरा है. उसका कोई अस्तित्व नहीं है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *