Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि इसका प्रयोग आम कार्यों और एडवांस लेवल के कार्यों दोनों के लिए किया जाता है.  

आप एक अच्छा कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी स्पीड और क्षमता बहुत अच्छी हो तो आपको वर्क स्टेशन के बारे में जरूर जानना चाहिए.   

Workstation क्या होता है? (What is Workstation?)

वर्कस्टेशन एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर होता है जिसका उपयोग केवल एक ही यूजर कर पाता है. वर्क स्टेशन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी ज्यादा होती है और सामान्य कंप्यूटर की तुलना में ये ज्यादा तेजी से काम कर सकता है. 

वर्क स्टेशन को high performance वाला कंप्यूटर कहा जाता है. ये आपके डेस्कटॉप और लैपटॉप दोनों से कहीं गुना आगे होता है.  वर्क स्टेशन की स्टोरेज क्षमता काफी ज्यादा होती है, इसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी काफी ज्यादा होती है. 

वर्क स्टेशन का उपयोग इंजीनियरिंग डिजाइन, एनीमेशन रेंडरींग, 3डी ग्राफिक्स और वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें जटिल कार्यों को जल्दी करने के लिए बनाया गया है इसलिए इनकी कीमत एक आम कंप्यूटर से कई गुना ज्यादा होती है. 

वर्कस्टेशन के फायदे (Benefits of Workstation computer) 

वर्कस्टेशन एक कमाल का पर्सनल कंप्यूटर है, जिसका उपयोग करने के अपने ही फायदे हैं. 

– इसमें आपको काफी ज्यादा स्पीड मिलती है जिसकी वजह से आप समय से पहले ही अपना काम पूरा कर पाते हैं. 

– इसमें आपको एक्यूरेसी काफी ज्यादा मिलती है.  

– इसमें बहुत ही शक्तिशाली माइक्रोप्रोसेसर लगा होता है जिसकी वजह से ये जटिल कार्यों को भी रुके कर सकता है. इसका प्रदर्शन शानदार है. 

– ये जल्दी खराब नहीं होते इसलिए इन्हें विश्वसनीय माना जाता है. 

– ये उपयोग करने में काफी आसान होते हैं. 

– सामान्य कंप्यूटर की तुलना में इन कंप्यूटर में काफी ज्यादा स्टोरेज क्षमता होती है. इसमें आप अधिक मात्रा में डाटा को स्टोर कर सकते हैं. 

– इस वर्क स्टेशन के जरिए दिखाए जाने वाले ग्राफिक्स भी काफी ज्यादा उच्च क्वालिटी के होते हैं.  इस पर आसानी से 4K वीडियो देखी जा सकती है.  

वर्क स्टेशन के नुकसान (Disadvantage of Workstation) 

 एक तरफ जहां वर्क स्टेशन के काफी सारे फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं. 

– वर्क स्टेशन दूसरे कंप्यूटर की तुलना में काफी ज्यादा महंगा होता है. 

– इसे इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत ज्यादा होती है. 

– वर्क स्टेशन का रखरखाव काफी मुश्किल होता है. 

– वर्क स्टेशन को आप कहीं लेकर नहीं जा सकते. इसका इस्तेमाल आप एक जगह पर रखकर ही कर सकते हैं. 

– इसका उपयोग एक समय में केवल एक व्यक्ति ही कर सकता है. 

वर्क स्टेशन किन कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है? (Application of Work Station) 

WorkStation की कीमत काफी ज्यादा होती है इसलिए काफी सारे लोग इसे खरीदने में हिचकते हैं. अगर आप नॉर्मल कार्यों के लिए कंप्यूटर ले रहे हैं तो आपको वर्क स्टेशन नहीं लेना चाहिए. लेकिन अगर आप ऐसे कामों के लिए कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं जिनमें ज्यादा स्टोरेज और अच्छी स्पीड चाहिए तो आपको वर्क स्टेशन ही खरीदना चाहिए. 

यहाँ हम आपको वर्क स्टेशन किन कामों में उपयोग किया जाता है उनके बारे में बता रहे हैं जिसके आधार पर आप ये तय कर सकते हैं कि आपको वर्क स्टेशन खरीदना चाहिए या नहीं. 

1) गेमिंग 

आप एक गेमर बनना चाहते हैं और उसके लिए आपको अच्छे पीसी की तलाश है तो वर्क स्टेशन से बढ़िया और कोई विकल्प आपके पास नहीं हो सकता.  इसकी स्पीड काफी अच्छी होती है और आप बिना हैंग हुए आराम से कंप्यूटर पर हाई ग्राफिक्स वाले वीडियो गेम्स का आनंद ले सकते हैं. 

2) वीडियो एडिटिंग 

वीडियो एडिटिंग का काम वैसे तो एक नॉर्मल कंप्यूटर में हो जाता है लेकिन जब बात 4K वीडियो को एडिट करने की आती है तो आपको High Performance वाला पीसी ही चाहिए होता है. 

वर्क स्टेशन बड़े से बड़े वीडियो को काफी कम समय में एडिट करने और उन्हें रेंडर करने की क्षमता रखता है. अगर आपका काम वीडियो एडिटिंग का है तो आपको एक अच्छे वर्क स्टेशन में पैसा जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए. ये आपके काम को और भी आसान बना देगा. 

3) Animation 

आप अपना करियर एनीमेशन में बना रहे हैं तो आपके पास वर्क स्टेशन जरूर होना चाहिए. एनीमेशन में रेंडर करने में एक नॉर्मल कंप्यूटर को काफी ज्यादा समय लगता है. अगर आप तेजी से एनीमेशन का कार्य करना चाहते हैं तो आपको अपना पैसा वर्क स्टेशन में ही लगाना चाहिए. 

4) 3D Graphics

Animation के साथ ही आजकल 3D Graphics का चलन भी काफी ज्यादा हो गया है. अगर आप 3D Model का कार्य अपने कंप्यूटर पर करना चाहते हैं तो वर्क स्टेशन आपके लिए बेहतर चॉइस है. 

5) लार्ज फ़ाइल 

वर्क स्टेशन में काफी ज्यादा स्टोरेज होती है इसलिए इसका इस्तेमाल आप बड़ी फाइल्स को रखने के लिए और उन्हें जल्दी से एक्सेस करने के लिए भी कर सकते हैं.  

वर्क स्टेशन की विशेषताएं (Features of Workstation) 

वर्क स्टेशन अपने आप में कई विशेषताएं लिए हुए है. 

1) वर्क स्टेशन के अंदर Error Correction Code का इस्तेमाल होता है. ये एक तरह की मेमोरी होती है. इसके उपयोग से वर्क स्टेशन में गलतियों को कम किया जाता है. ये एप्लीकेशन में छिपे वायरस को भी कम करने में मदद करता है.  

2) वर्क स्टेशन की स्पीड को तेज रखने के लिए इसमें काफी सारे कोर का इस्तेमाल किया जाता है ताकि इस पर एक साथ बिना रुकावट के कई सारे कार्य किये जा सके. 

3) ग्राफिक्स को तेजी से प्रोसेस करने के लिए इसमें High Performance GPU का इस्तेमाल किया जाता है. 

4) वर्क स्टेशन में रैड स्टोरेज का उपयोग भी किया जाता है. ये ऐसी स्टोरेज होती है जिसमें कंप्यूटर के क्रैश होने की स्थिति में बैकअप लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

5) वर्क स्टेशन में स्टोरेज के रूप में SSD का उपयोग किया जाता है जो सबसे तेज और कम ऊर्जा उत्पन्न करने वाली स्टोरेज है. 

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है?

File System क्या होता है? जानिए File System के प्रकार?

वर्क स्टेशन की कीमत (Cost of Workstation computer) 

वर्क स्टेशन नॉर्मल कंप्यूटर की तुलना में काफी महंगे होते हैं इसलिए काफी कम लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं. भारत में Dell के सबसे कम कीमत के वर्क स्टेशन की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये है. इसमें आपको सिर्फ एक CPU ही मिलेगा. अन्य चीजें आपको खरीदनी पड़ेगी.  

एक नॉर्मल यूजर के लिए वर्क स्टेशन खरीदना एक महंगा सौदा है. अगर आप ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें आपको वर्क स्टेशन की जरूरत है तो आप खरीद सकते हैं नहीं तो आप अपने नॉर्मल पीसी से भी काम चला सकते हैं.  

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Anycast कैसे काम करता है, Anycast की कीमत कितनी होती है?

पिछले कुछ सालों में टीवी की दुनिया में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले जहां हम भारी-भरकम बड़े टीवी देखा करते थे आज उनकी जगह पतले LED TV…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *