Voter ID Card के लिए करें Online Apply, ऐसे करें Voter ID Card Download 

भारत में वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. ये आपके लिए एक पहचान पत्र होता है साथ ही ये एक एड्रेस प्रूफ का काम भी करता है. अगर आपके पास Voter ID Card है तो आप चुनाव में वोट दे सकते हैं और अपनी मर्जी का नेता चुनने में मदद कर सकते हैं. अगर आप 18 साल के हो गए हैं और अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन (Voter ID Card Kaise Banvaye?) घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ सिंपल स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं.

Voter ID Card Required Documents List

Voter ID card बनवाने के लिए आपको दो तरह के दस्तावेज़ की जरूरत पड़ती है. एक दस्तावेज़ वो होता है जो आपकी जन्म तारीख के बारे में बताता है और दूसरा दस्तावेज़ वो होता है जो आपके पते के प्रमाण के बारे में बताता है.

तो सबसे पहले जानते हैं जन्म तारीख के दस्तावेज़ (Birth Date Documents)  के बारे में. 

– आधार कार्ड

– पैन कार्ड

– ड्राइविंग लाइसेन्स

– इंडियन पासपोर्ट

– दसवी/8वी/5वी की मार्कशीट

– जन्म प्रमाण पत्र

पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज़ (Address Proof Document List) 

– बैंक/पोस्ट ऑफिस/किसान पासबुक

– राशन कार्ड

– ड्राइविंग लाइसेन्स

– पासपोर्ट

– आईटीआर

– किरायानामा

– पानी/बिजली/टेलीफोन/गैस बिल

वोटर आईडी कार्ड के लिए योग्यता (Voter ID Card Eligibility) 

वोटर आईडी कार्ड के लिए आपसे तीन योग्यताओं की मांग की जाती है.

1) आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.

2) आप भारत के नागरिक होना चाहिए. 

3) आवेदक के पास ऊपर बताए गए दस्तावेज़ में से कोई कोई दो दस्तावेज़ होना चाहिए. एक पहचान के लिए और एक पते के लिए.

Online Voter ID Card कैसे बनवाएं?

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाना बेहद आसान है. आप चाहे तो खुद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करते समय एक फॉर्म को प्रिंट करवाना होगा और उसे भरकर फिर से अपलोड करना होता है. इस काम को आप मोबाइल के जरिये शायद ही कर पाएँ. इसलिए यदि आपके पास प्रिन्टर और स्कैनर हो तो आप घर पर खुद ही फ्री में वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं Online Voter ID Card Kaise Banwaye?

– ऑनलाइन वोटर आईडी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले वोटर पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाएँ.

– यहां New Voter Registration पर क्लिक करें.

– इसमें New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना है.

– मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से ये वेरिफ़ाई किया जाएगा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास वो मोबाइल नंबर है या नहीं जिससे वो आवेदन कर रहा है.

– ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनाने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें केवल अपना नाम और सरनेम लिखें और सबमिट कर दें. आपकी प्रोफ़ाइल बन जाएगी.

– इसके बाद आप फिर से होमपेज पर आ जाइए और New Voter Registration पर क्लिक करें.

– अगले पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से Voter ID है या नहीं है. अगर आप पहली बार voter id card बनवा रहे हैं तो ऑप्शन को चुनकर उसे सिलेक्ट करें.

– अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि आप भारत के नागरिक है या नहीं है. 

– अगले पेज पर आपसे आपकी जन्मतिथि के बारे में पूछा जाएगा. जन्म तिथि वही फिल करें जो आपकी मार्कशीट और आपके आधारकार्ड पर हो.

– आप जिस दस्तावेज़ के आधार पर अपनी मार्कशीट बता रहे हैं उसमें से किसी एक को आपको अपलोड करना होगा.

– इसके बाद आपको Age Declaration Form जो वहीं पर उपलब्ध है उसे डाउनलोड करके प्रिंट लेना होगा.

– Age Declaration Form को पेन से फिल करे, साइन करें और फिर उसे स्कैन करके वापस से यहीं अपलोड करना होगा.

– अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, सरनेम और फोटो अपलोड करनी होगी. 

– आगे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बताना होगा जिसका आपके परिवार में पहले से वोटर आईडी कार्ड हो. आप अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन का वोटर आईडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.

– आगे आपको अपने एड्रेस की डीटेल को फिल करना होगा, इसी के साथ ही एक एड्रेस प्रूफ को भी अपलोड करना होगा.

– अगले स्टेप में आपको अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताना होगा. 

– इसके बाद आपको एक सत्यापन देना होगा कि जो एड्रेस आपने बताया है आप उस पर कितने सालों से रह रहे हैं.

– इन सभी जानकारी को फिल करके अपना फॉर्म सबमिट करें.

– अब आपके सामने आपके द्वारा भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा. इसे सही तरीके से पढ़ें. यदि कोई गलती हो गयी है तो उसे सही कर लें. 

– अब फॉर्म को फाइनल तौर पर सबमिट कर दें.

– फॉर्म सबमिट होते ही आपको एक Reference number मिलेगा जिससे आप अपने Voter ID Card बनने के प्रोसेस को ट्रैक कर पाएंगे. 

आपके फॉर्म जमा करने के बाद आपका फॉर्म BLO द्वारा सत्यापित किया जाता है. जिसके बाद आपका EPIC Number Generate किया जाता है. जब EPIC Number Generate हो जाता है तो आप अपना Voter ID Card Download कर सकते हैं. 

Voter ID Card Download कैसे करें?

यदि आपने ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके लिए जानते हैं Online Voter ID Card Download Kaise kare?

– सबसे पहले Election commission website (https://eci.gov.in/e-epic/) पर जाएँ.

– यहाँ आपको Download e-EPIC Card का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. 

– ये आपको एक अलग वेबसाइट पर भेजेगा इस पर भी आपको Download e-EPIC Card का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. 

– अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होगी. जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल देनी होगी.

– आपकी एक आईडी और पासवर्ड जरनेट होगा. जिसके जरिये आप इसमें लॉगिन करें.

– अगले स्टेप में लॉगिन करने के बाद आपको अपना Voter ID Card Download करने के ऑप्शन दिया जाएगा.

– Voter ID Card Download करने के लिए आपको यहाँ Reference Number दर्ज करना होगा. जो फॉर्म भरते समय आपको दिया गया था.

– उसे यहाँ दर्ज करके आप आप अपना Voter ID Card PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. 

अब आप जान गए होंगे कि कैसे आप घर बैठे बिना पैसा खर्च किए आसानी से वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने और जनरेट होने में 1 महीने तक का समय लगता है. वोटर आईडी कार्ड बन जाने के बाद पोस्ट से इसे आपके घर भेज दिया जाता है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *