PMEGP Scheme क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए सबसिडी वाला लोन?

भारत में कई लोग हैं जो बेरोज़गारी हैं. इन लोगों को रोज़गार के लायक बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) चला रही है. इसके अलावा यदि कोई बेरोज़गारी युवा जो खुद का छोटा-मोटा बिज़नेस करना चाहता है तो उसके लिए भी सरकार योगदान दे रही है. आप चाहे तो सरकार से लोन लेकर खुद का Business शुरू कर सकते हैं. ये लोन एक खास योजना के तहत आसानी से दिया जाता है. इस योजना की पूरी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

सरकार से बिजनेस के लिए लोन (Loan for business starting)

सरकार देश के युवायों को बिज़नेस के लिए लोन (loan for business) देती है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री एम्प्लोयेमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) है. इस योजना का नाम आपने काफी सुना होगा. PMEGP उन युवायों के लिए काफी फ़ायदेमंद हैं जो बेरोज़गारी हैं और ये सोचते हैं की काश! उन्हें थोड़ा पैसा मिल जाए तो वे अपना खुद का Business शुरू कर लें जिसमें उन्हें काफी मुनाफ़े की उम्मीद हो.

क्या है PMEGP योजना? (PMEGP scheme)

PMEGP (Pradhan mantri employment generation programme) सरकार की एक बेहद खास योजना है जिसके माध्यम से आप अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं. आप सोच रहे होंगे की लोन तो हम बैंक से भी ले सकते हैं इसमें क्या खास है? तो इस योजना में खास बात ये है की इस योजना में जो राशि आपको मिलती है उसे चुकाने पर आपको छूट मिल जाती है यानि की आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है जो बैंक में नहीं मिल पाता.

PMEGP योजना के अंतर्गत सबसिडी (subsidy in pmegp scheme)

इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर आपको Subsidy मिलती है जो अलग-अलग होती है. इस सबसिडी का फायदा आपको तब मिलेगा जब आप लोन PMEGP योजना के तहत लेंगे. इसके तहत मिलने वाली सबसिडी निम्न है.

– अगर आप सामान्य श्रेणी (general catagory) के आवेदक हैं और ग्रामीण क्षेत्र में कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन पर 25% तक की Subsidy मिलती है.

– अगर आप सामान्य श्रेणी के आवेदक हैं और शहरी क्षेत्र में कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको लोन पर 15% तक की सबसिडी मिलती है.

– अगर आप ओबीसी श्रेणी (obc catagory) के आवेदक हैं और ग्रामीण क्षेत्र में कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको लोन पर 35% तक की सबसिडी मिलती है.

– अगर आप ओबीसी श्रेणी के आवेदक हैं और शहरी क्षेत्र में कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको लोन पर 25% तक की सबसिडी मिलती है.

PMEGP लोन पात्रता (eligibility for pmegp scheme)

अगर आप PMEGP loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी पात्रता है जिन्हें आपको ध्यान में रखना पड़ेगा. PMEGP Loan के लिए निम्न पात्रता है.

– जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए.

– आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवी पास होना चाहिए.

– सेल्फ हेल्प ग्रुप जिन्हें किसी अन्य योजना से कोई वित्तीय मदद नहीं मिल रही हो.

– सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत सोसाइटी

– सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था

PMEGP Loan के लिए जरूरी दस्तावेज़ (document for pmegp)

PMEGP लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत भी होती है जो निम्न हैं

– पहचान पत्र (आधार कार्ड, परिचय पत्र, पासपोर्ट आदि में से कोई एक)

– निवास पत्र (वोटर कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि में से कोई)

– पैन कार्ड

– बैंक पासबुक

– पासपोर्ट साइज़ फोटो

– जाति प्रमाण पत्र (सबसिडी के लिए)

– बोनाफाइड (मूल निवासी प्रमाण पत्र)

– प्रोजेक्ट रिपोर्ट जिसमें प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी जैसे लागत, मशीनरी तथा अन्य चीजें

PMEGP लोन के लिए आवेदन (apply for pemgp scheme)

PMEGP योजना के जरिये लोन लेने के लिए आपको Online Application करना होगा. इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के लिए निम्न प्रोसैस फॉलो करें-

– PMEGP की वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp पर जाएँ.

– यहाँ एक फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी गई जानकारी भरना है.

– सबसे पहले भाग में आपको आपका आधार नंबर, आधार कार्ड में लिखा हुआ आपका नाम लिखना होगा.

– इसके बाद आप किस जगह रहते हैं या किस जगह से अप्लाई कर रहे हैं उसके बारे में जानकारी देनी होगी.

– इसके बाद आवेदनकर्ता को उसकी Personal Details जैसे जेंडर, जन्म तारीख, जाति की श्रेणी, आप कहाँ तक पढ़ें हैं इसकी जानकारी देनी होगी.

– इसके बाद आपको अपने निवास स्थान की जानकारी तथा अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगी.

– इसके बाद आप जहां बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उस जगह की जानकारी आपको देना होगी.

– इसके बाद आप जो प्रोजेक्ट या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी जैसे क्या प्रोजेक्ट है, कितना खर्च आएगा ये सारी जानकारी आपको यहाँ पर देना होती है.

– इसके बाद आपको अपनी Banking Detail देना होती है.

ये सारी जानकारी देने के बाद आपको agree button पर क्लिक करना है और save appliant data पर क्लिक करना है. इसके बाद आगे प्रोसैस करने के लिए आपको Prepare DPR पर क्लिक करना है.

PMEGP loan के लिए कैसे होगा चयन (how to take loan in pmegp scheme)

इस फॉर्म को भरने के बाद किस आवेदनकर्ता को लाभ मिलेगा इसका फैसला उस क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेड की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी लेती है. आप जो भी उद्योग लगाना चाहते हैं उस परियोजना की मंजूरी तकनीकी/आर्थिक व्यवहार्यता के आधार पर बैंकों द्वारा दी जाती है. अगर आप सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को परियोजना लागत का 10 फीसदी एवं आरक्षित श्रेणी के लाभार्थी को 5 फीसदी तक रकम अपनी तरफ से लगाना होता है.

PMEGP योजना के तहत कौन से कारोबार शुरू कर सकते हैं? (business types by pmegp scheme)

– इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा

– वस्त्र उद्योग (खादी को छोड़कर) सेवा उद्योग

– खनिज आधारित उद्योग

– वनाधारित उद्योग

– कृषि आधारित और खाद्य उद्योग

– रसायन आधारित उद्योग

PMEGP का लाभ कौन नहीं ले सकता (who can not take advantage of pmegp)

पीएमईजीपी लोन लेने के लिए क्या पात्रता है इस बारे में तो आप जान ही चुके है लेकिन अगर आपके पास वो सारी पात्रता है और कुछ शर्तें आप पूरी नहीं करते हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाते. ये शर्तें निम्न हैं

– इस योजना में जो लोन दिया जाता है वो नए बिजनेस को शुरू करने के लिए दिया जाता है. अगर आप पुराने किसी बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये लोन नहीं मिल पाएगा.

– अगर आपने पहले से किसी बिजनेस के लिए बैंक या सरकार से कोई लोन ले रखा है तो आपको ये Loan नहीं मिल पाएगा.

Indiabulls Dhani App से Loan लेने का तरीका जरूरी दस्तावेज़ और नियम?

Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?

देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates

मोदी सरकार की नई योज़ना घर बैठे 1 घंटे में मिलेगा एक करोड़ का बिजनेस लोन

Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *