8th Pass हैं तो लें Post Office Franchise, होगी तगड़ी कमाई

भारत में करीब 1 लाख 54 हजार पोस्ट ऑफिस है. इसके साथ ही ये देश का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है. पोस्ट ऑफिस के जरिये आप डाक भेज सकते हैं, उसमें पैसे जमा कर सकते हैं, एफ़डी करवा सकते है तथा अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस भारत के नागरिकों को पैसा कमाने का मौका भी देता है. अगर आप 8वी पास है तो Post Office Franchise लेकर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी क्या है? (Post office franchise in Hindi) 

पोस्ट ऑफिस काफी सारे कार्य करता है. जैसे डाक भेजना, पैसों का लेनदेन, एफ़डी, आरडी, सरकारी योजनाओं के माध्यम से बचत योजना आदि. इन सभी के विपरीत पोस्ट ऑफिस काफी सारी चीजों को बेचता भी है. जैसे डाक टिकट, पोस्ट ऑफिस स्टेशनरी आदि. इन सभी कार्यों को पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी के माध्यम से भी कराता है. यदि आप फ्रेंचाईजी लेते हैं तो आप आप भी इन चीजों को बेचकर उन पर कमीशन कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी एक तरह की शाखा है जिसे लेकर आप पोस्ट ऑफिस की कुछ सर्विस अपनी फ्रेंचाईजी पर दे सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी के लिए योग्यता ( Post Office Franchise Eligibility) 

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईजी लेने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होता है. यदि आप इन सभी योग्यतों एवं शर्तों को पूरा करते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

1) आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.

2) आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वी पास होना चाहिए.

3) कोई भी व्यक्ति जो किसी इंस्टीट्यूट, ऑर्गनाइज़ेशन या कोई दुकान चलता है वो इसके लिए अप्लाई कर सकता है.

4) शहरी टाउनशिप, कॉलेज स्कूल वाले भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

5) पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नहीं दी जाती है. 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी के लिए निवेश (Investment in Post Office Franchise) 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी लेने के लिए आपको कुछ पैसा सिक्योरिटी के तौर पर निवेश करना पड़ता है. फ्रेंचाईजी के लिए कम से कम सिक्योरिटी डिपॉज़िट 5000 रुपये है. लेकिन सिक्योरिटी डिपॉज़िट आपके रोजाना के financial transaction पर भी निर्भर करता है. 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी कैसे लें? (Online Apply for Post Office Franchise) 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी लेने के लिए सबसे पहले जरूरी योग्यताओं को समझें. इसके बाद सिक्योरिटी डिपॉज़िट इकट्ठा करें. फिर आप पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट (https://www.indiapost.gov.in/) पर जाएं.

– यहां नीचे की तरफ आपको Recruitments का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके अंदर आपको Franchise का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– यहां How to become a franchise? के पैरा पर नीचे आपको Click Here दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक PDF खुल जाएगा. इसमें सबसे नीचे जाएं.

– नीचे आपको दो या तीन पेज का एक फॉर्म दिखाई देगा. इसे प्रिंट कर लें.

– इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स को अच्छी तरफ फिल करें.

– फॉर्म को अच्छी तरह फिल करने के बाद आप इसे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर जमा  कर दें.

आपके आवेदन को पोस्ट ऑफिस रिव्यू करेगा. इसके बाद यदि आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको पोस्ट डिपार्टमेन्ट के साथ एक MOU साइन करना पड़ेगा. जिसके बाद आपके यहां Post Office Franchise खोलने के ऑर्डर दिये जाएंगे.

क्या काम करती है Post Office Franchise? (Works of Post Office Franchise) 

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईजी आप लेना चाहते हैं तो इसके काम के बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी लेकर आप क्या काम करने वाले हैं?

पोस्ट ऑफिस से फ्रेंचाईजी लेने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से स्टेशनरी, रजिस्टर्ड आर्टिकल्स, स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स दिये जाते हैं. जिन्हें आप सेल कर सकते हैं. इसके अलावा आप मनी ऑर्डर का काम, पोस्ट ऑफिस बीमा एजेंट की तरह काम कर सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी से कमाई कैसे होगी? (Income from Post Office Franchise) 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी लेने पर आपके पास कमाई के कई सारे रास्ते खुल जाते हैं. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी लेने का मतलब है कि आपके पास पोस्ट ऑफिस का अधिकृत रिटेल आउटलेट है. जिस पर आप पोस्ट ऑफिस के प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं. साथ ही पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली कई तरह की सर्विस दे सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी के लिए कमीशन (Post Office Franchise Commission) 

फ्रेंचाईजी के द्वारा यदि आप पोस्ट ऑफिस की कोई सर्विस देते हैं या फिर कोई प्रॉडक्ट बेचते हैं तो आपको उस पर कमीशन मिलता है. असल मायने में यही आपकी कमाई होती है.

No.  Service Commission
1 Booking of Registered Articles Rs. 3.00
2. Booking of Speed Post Articles Rs. 5.00
3.  Booking of Money Orders

i) With Value of Rs. 100/- to Rs. 200/-

ii) With Value Above Rs. 200/-

Rs. 3.50Rs. 5.00
4. Booking of registered article and speed post articles beyond 1000 articles per month 20% Additional Commission
5. Sale of Postage Stamps and postal stationery 5% of Sale amount
6. Retail services including sale of revenue stamps, central recruitment fee stamps, etc. 40% of commission earned by DoP

Post Office Franchise लेने के लिए दो बातों का अवश्य ध्यान रखें. इसकी फ्रेंचाईजी को आप ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं खोल सकते. इसके अलावा वो व्यक्ति इसकी फ्रेंचाईजी नहीं ले सकते जिनके परिवार में कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहा हो. यदि आपके परिवार में कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में पहले से नौकरी कर रहा है तो ये फ्रेंचाईजी आपको नहीं मिल पाएगी. फ्रेंचाईजी खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह और उपकरण होने चाहिए.

Post Office की 8 योजनाएं, कर देंगी आपका पैसा डबल

Post office पर बनेगा Passport, कैसे करें अप्लाई?

Speed Post Service क्या है, स्पीड पोस्ट के चार्जेस क्या है?

पोस्ट ऑफिस का चलन अब कम हो गया है, लेकिन इसके प्रॉडक्ट की आज भी उतनी वैल्यू है जितनी पहले हुआ करती थी. आज भले ही जमाना इन्टरनेट का हो गया है लेकिन डाक टिकट आज भी उपयोग किए जाते हैं, स्पीड पोस्ट आज भी किया जाता है. आज भी डाक के द्वारा जरूरी दस्तावेज़ भेजे जाते हैं. अगर आप भी डाक विभाग के साथ जुड़कर कार्य करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाईजी खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईजी खोलकर आप खुद पोस्ट ऑफिस के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं आम नागरिकों को दे सकते हैं. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *