Post office पर बनेगा Passport, कैसे करें अप्लाई?

विदेश घूमने जाना हो तो Passport चाहिए होता है और पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको महीनों तक Passport office के चक्कर लगाने होते हैं. कई बार पासपोर्ट ऑफिस आपके शहर में नहीं होता है तो आपको और भी ज्यादा परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं रहेगी. क्योंकि अब आप Post Office पर ही Passport बनवाने के लिए अप्लाई कर पाएंगे. आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर आप किसे पासपोर्ट बनवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

पोस्ट ऑफिस से बनेगा पासपोर्ट | Passport service on Post office

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको अभी तक काफी भटकना होता था लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पासपोर्ट बनवा सकते हैं. भारत में हर शहर और गाँव की पहुँच में पोस्ट ऑफिस होते हैं जहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. India post द्वारा किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है “अब अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर पासपोर्ट के पंजीकरण और आवेदन करना सरल हो गया है. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाएँ.” अतः अब अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे बनेगा पासपोर्ट? | How to make passport?

पोस्ट ऑफिस पर पासपोर्ट बनेगा तो सही लेकिन उसका क्या प्रोसेस होगा? ये भी जान लेना चाहिए. अभी तक पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना हो तो आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना पड़ता था. लेकिन जो काम अभी तक पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हो रहा था वो अब पोस्ट ऑफिस के सीएससी काउंटर के माध्यम से होगा. यहाँ आपको पासपोर्ट जारी करने को लेकर सुविधाएं दी जाएगी. लेकिन पोस्ट ऑफिस पर जाकर आपको अप्लाई नहीं करना है. पासपोर्ट के लिए अप्लाई आपको ऑनलाइन ही करना पड़ेगा. आप यहाँ पर अपना वेरिफिकेशन और अन्य कागजी कार्यवाही करवा सकते हैं जो अभी तक आप पासपोर्ट सेवा केंद्र पर करवाते आ रहे थे.

Passport के लिए Online apply कैसे करें?

पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं.

– पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएँ.
– New user registration पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा.
– इस फॉर्म में सबसे पहले passport office को सिलेक्ट करें. इसमें आप उस शहर को सिलेक्ट कर सकते हैं जो आपके नजदीक हो.
– इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल और कांटैक्ट डीटेल फिल करके फॉर्म को सबमिट करें.
– फॉर्म में आपको खुद का login ID और password भी देना होगा जिसे आप नोट करके रखें.
– फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक ईमेल मिलेगा जिसमें एक एक्टिवेशन लिंक आएगी. उस लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें.

इस तरह आप एक यूजर के रूप में passport Seva की वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाएंगे.

अब आपको फिर से passport seva website के होमपेज पर जाना है और दिया गया प्रोसेस फॉलो करना है.

– Homepage पर जाकर Existing User Login पर क्लिक करें.
– अपने Login ID और Password की मदद से अपना अकाउंट लॉगिन करें और आगे बढ़ें.
– इसके बाद आपको अपने डैशबोर्ड के होमपेज पर ही Apply for fresh passport for issue of passport ऑप्शन दिखाई देगा. उसे पर क्लिक करें.
– इसके बाद नैक्सट पेज पर Click here to fill the application form online पर क्लिक करें.
– अब आपको अपना राज्य और जिला सिलेक्ट करना है.
– अगले पेज पर आपको पासपोर्ट का प्रकार सिलेक्ट करना है. जैसे आप नया पासपोर्ट चाहते हैं, कितने पेज का पासपोर्ट चाहते हैं ये सब बताना होगा.
– इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम और पता फिल करना है.
– इस पेज पर सारी डिटेल्स फिल करने के बाद अगले पेज पर आपको अपनी फ़ैमिली की डिटेल्स देनी होगी.
– इसके बाद वाले पेज पर आपको अपने एड्रेस की डिटेल्स देनी होगी.
– इसके बाद आपको एक इमरजेंसी कांटैक्ट नंबर देना होगा.
– इसके बाद आपसे पासपोर्ट के संबंध में कुछ और सवाल पूछे जाएंगे जिनके जवाब आपको Yes या No में देना होगा.
– इसके बाद आपको ये बताना होगा कि आप किस प्रूफ के जरिये वेरिफिकेशन करवाएँगे. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि. इनमें से किसी एक को सिलेक्ट करके आप अपना वेरिफिकेशन पासपोर्ट ऑफिस पर करवा सकते हैं.
– इसके बाद आपको Appointment schedule और पेमेंट करना होता है.
– तो सबसे पहले ऑप्शन पेमेंट करने का आता है जिसे आप बैंक चालान या फिर नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिये कर सकते हैं.
– पेमेंट करने के बाद आपके सामने Appointment की काफी सारी date की लिस्ट आ जाएगी.
– इन्हें चुनने के लिए आप पासपोर्ट ऑफिस चुने तो उसके सामने की date को आपका appointment फिक्स हो जाएगा.

इस तरह आप ऑनलाइन घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये पूरा प्रोसेस करने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस जाकर अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन करना है. जहां आपके डॉक्यूमेंट की जांच करके आपका पासपोर्ट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट | Document for passport

पासपोर्ट बनवाने का तरीका तो आपने जान लिया. चलिये अब उन दस्तावेज़ के बारे में भी जान लेते हैं जिनकी मदद से आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं. मतलब इनमें से एक या दो दस्तावेज़ पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास होना ही चाहिए. जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, राशन कार्ड, हाई स्कूल की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट आदि.

जानिए कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

सरकारी काम के लिए मोबाइल में जरूर रखें ये 14 Apps

Online नजदीकी Aadhar Card Center का पता कैसे लगाएँ?

पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट सर्विस सेंटर और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सर्विस सेंटर पासपोर्ट ऑफिस की ही ब्रांच है जो पासपोर्ट जारी करने की फ्रंट एंड सर्विस देते हैं. ये सेंटर टोकन से लेकर पासपोर्ट जारी करने के लिए आवेदन देने का काम करते हैं.

मतलब पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन खुद ही आवेदन करना होगा. इसके बाद appointment fix करना होगा. Appointment आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर कर सकते हैं जहां पर पासपोर्ट सेवा केंद्र है. यहाँ पर आपके दस्तावेज़ का वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद पासपोर्ट बना दिया जाएगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *