Prime Minister Fellowship Scheme for PHD : सरकार के खर्च पर करें पीएचडी

किसी भी देश को आगे बढ़ाने में वहां की Technology का विशेष योगदान होता है. देश की तकनीक जितनी उन्नत होगी देश उतना ज्यादा हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. इस उद्देश्य के साथ भारत में Prime Minister Fellowship की शुरुवात की गई है जिसके तहत होनहार छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थान से PHD करना का मौका मिलता है इसके साथ ही उन्हें सरकार की ओर से हर साल आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है. यदि आप इसके पात्र हैं तो आप भी Prime Minister’s Fellowship Scheme का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद पीएचडी कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना क्या है? What is the Prime Minister Fellowship Scheme?

PHD करने के लिए कई University हर साल कोर्स ऑफर करती हैं. लेकिन यदि आप गरीब वर्ग के हैं और तकनीक के क्षेत्र में PHD करना चाहते हैं तो सरकार आपके लिए प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना लेकर आई है. इसके तहत आप Free PHD Program में हिस्सा ले सकते हैं. आपके खर्च के लिए सरकार हर साल आपको आर्थिक मदद भी देती है. इस योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था और हर साल इसके लिए अलग से बजट प्रस्तावित किया जाता है ताकि देश में होनहार Student Technology के क्षेत्र में बेहतर कर सकें और देश को आगे बढ़ने में योगदान दे सकें.

प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना से लाभ Benefits from Prime Minister Fellowship Scheme

आमतौर पर युवा कॉलेज तक यानि ग्रेजुएशन कर लेते हैं और जैसे तैसे Post Graduation भी कर लेते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई स्टूडेंट सोचते हैं की PHD की जाए लेकिन वे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इस योजना के जरिये वे अपने PHD करने के सपने को पूरा कर सकते हैं. पीएचडी करने के बाद उन्हें आगे बढ़ने के काफी मौके मिल जाते हैं.

इस योजना का फायदा देश के हजारों छात्रों को मिलता है. इस योजना की मदद से छात्र देश की तकनीक को मजबूत कर सकेंगे. इसके अलावा देश के प्रमुख कॉलेज और University को बेहतरीन शिक्षक भी मिल पाएंगे.

प्रधानमंत्री फैलोशिप पात्रता Fellowship Eligibility

प्रधानमंत्री फैलोशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कुछ पात्रताएं हैं जिन्हें आपको पूरा करना है.

इस फैलोशिप प्रोग्राम में वे स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं जो IISc, IIT, IISER, NIT से BTech, M Tech या MSc कर चुके हो या अंतिम वर्ष में हो. इसके अलावा इन छात्रों के CGPA औसत 8 या इससे ज्यादा होना चाहिए.

जिन छात्रों का चयन होगा उन्हें सीधे तौर पर IIT / IISc में PHD करने का मौका मिलेगा. इस पीएचडी प्रोग्राम की सीमा 3 वर्ष की तय की गई है.

प्रधानमंत्री फैलोशिप राशि Fellowship Amount

Prime Minister Fellowship में चयनित योग्य उम्मीदवारों को हर साल सरकार द्वारा आर्थिक सहायता (Subsidies) उपलब्ध कराई जाती है. ये सहायता पाँच सालों के लिए होती है जिसमें तीन साल भारत में पीएचडी प्रोग्राम होता है और 2 साल विदेश में रहकर Research Work करना शामिल होता है. जानकारी के मुताबिक शुरू के दो सालों के लिए 70 हजार रुपये प्रतिमाह और तीसरे साल के लिए 75 हजार रुपये प्रतिमाह तथा चौथे और पांचवे साल के लिए 80 हजार रुपये प्रतिमाह की फ़ेलोशिप दी जाएगी.

इस प्रोग्राम के माध्यम से हर साल करीब 3000 Student का चयन किया जाता ही. इस प्रोग्राम के जरिये छात्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में घरेलू स्तर पर अनुसंधान और शोध कर सकेंगे. हमारे देश की प्रतिभाओं का भी अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

इस योजना में आवेदन आपको अपनी पढ़ाई के दौरान ही कर देना चाहिए. जब आप IIT या IIST से बीटेक या एमटेक कर रहे होते हैं तब आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ओर से सूचित किया जाता है. इसके अलावा आप ऑनलाइन इसकी सूचना देखकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *