किसी भी देश को आगे बढ़ाने में वहां की Technology का विशेष योगदान होता है. देश की तकनीक जितनी उन्नत होगी देश उतना ज्यादा हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. इस उद्देश्य के साथ भारत में Prime Minister Fellowship की शुरुवात की गई है जिसके तहत होनहार छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थान से PHD करना का मौका मिलता है इसके साथ ही उन्हें सरकार की ओर से हर साल आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है. यदि आप इसके पात्र हैं तो आप भी Prime Minister’s Fellowship Scheme का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद पीएचडी कर सकते हैं.
Contents
प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना क्या है? What is the Prime Minister Fellowship Scheme?
PHD करने के लिए कई University हर साल कोर्स ऑफर करती हैं. लेकिन यदि आप गरीब वर्ग के हैं और तकनीक के क्षेत्र में PHD करना चाहते हैं तो सरकार आपके लिए प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना लेकर आई है. इसके तहत आप Free PHD Program में हिस्सा ले सकते हैं. आपके खर्च के लिए सरकार हर साल आपको आर्थिक मदद भी देती है. इस योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था और हर साल इसके लिए अलग से बजट प्रस्तावित किया जाता है ताकि देश में होनहार Student Technology के क्षेत्र में बेहतर कर सकें और देश को आगे बढ़ने में योगदान दे सकें.
प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना से लाभ Benefits from Prime Minister Fellowship Scheme
आमतौर पर युवा कॉलेज तक यानि ग्रेजुएशन कर लेते हैं और जैसे तैसे Post Graduation भी कर लेते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कई स्टूडेंट सोचते हैं की PHD की जाए लेकिन वे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इस योजना के जरिये वे अपने PHD करने के सपने को पूरा कर सकते हैं. पीएचडी करने के बाद उन्हें आगे बढ़ने के काफी मौके मिल जाते हैं.
इस योजना का फायदा देश के हजारों छात्रों को मिलता है. इस योजना की मदद से छात्र देश की तकनीक को मजबूत कर सकेंगे. इसके अलावा देश के प्रमुख कॉलेज और University को बेहतरीन शिक्षक भी मिल पाएंगे.
प्रधानमंत्री फैलोशिप पात्रता Fellowship Eligibility
प्रधानमंत्री फैलोशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कुछ पात्रताएं हैं जिन्हें आपको पूरा करना है.
इस फैलोशिप प्रोग्राम में वे स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं जो IISc, IIT, IISER, NIT से BTech, M Tech या MSc कर चुके हो या अंतिम वर्ष में हो. इसके अलावा इन छात्रों के CGPA औसत 8 या इससे ज्यादा होना चाहिए.
जिन छात्रों का चयन होगा उन्हें सीधे तौर पर IIT / IISc में PHD करने का मौका मिलेगा. इस पीएचडी प्रोग्राम की सीमा 3 वर्ष की तय की गई है.
प्रधानमंत्री फैलोशिप राशि Fellowship Amount
Prime Minister Fellowship में चयनित योग्य उम्मीदवारों को हर साल सरकार द्वारा आर्थिक सहायता (Subsidies) उपलब्ध कराई जाती है. ये सहायता पाँच सालों के लिए होती है जिसमें तीन साल भारत में पीएचडी प्रोग्राम होता है और 2 साल विदेश में रहकर Research Work करना शामिल होता है. जानकारी के मुताबिक शुरू के दो सालों के लिए 70 हजार रुपये प्रतिमाह और तीसरे साल के लिए 75 हजार रुपये प्रतिमाह तथा चौथे और पांचवे साल के लिए 80 हजार रुपये प्रतिमाह की फ़ेलोशिप दी जाएगी.
इस प्रोग्राम के माध्यम से हर साल करीब 3000 Student का चयन किया जाता ही. इस प्रोग्राम के जरिये छात्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में घरेलू स्तर पर अनुसंधान और शोध कर सकेंगे. हमारे देश की प्रतिभाओं का भी अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?
कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?
CA (Chartered Accountant) कैसे बने, CA Course, Paper और Fees की जानकारी?
B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर
Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
इस योजना में आवेदन आपको अपनी पढ़ाई के दौरान ही कर देना चाहिए. जब आप IIT या IIST से बीटेक या एमटेक कर रहे होते हैं तब आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ओर से सूचित किया जाता है. इसके अलावा आप ऑनलाइन इसकी सूचना देखकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं.