Quora Monetization in Hindi : Quora से पैसा कैसे कमाएं?

सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और पढ़ने का शौक है तो आपने कभी न कभी Quora का इस्तेमाल किया होगा. काफी सारे लोग क्वोरा पर लिखते भी हैं क्योंकि वहाँ उन्हें लिखने की आजादी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Quora से पैसा भी कमा सकते हैं. 

Google पर हमें अपने हर सवाल का जवाब मिल जाता है लेकिन काफी सारे सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब गूगल के पास भी नहीं होता है. ऐसे सवाल लोग क्वोरा से पूछते हैं और दूसरे लोग जिन्हें जवाब पता होता है वो इसका जवाब लिख देते हैं. इसी प्रोसेस में जो लोग Quora का इस्तेमाल करते हैं वो पैसे भी कमा लेते हैं. अगर आप भी Quora की मदद से पैसा कमाना सीखना चाहते हैं तो यहाँ सीख सकते हैं. 

Quora क्या है?

Quora को वैसे तो हम एक सोशल नेटवर्किंग साइट कह सकते हैं लेकिन ये उससे भी बढ़कर है. इसे एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कहा जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि लोग यहाँ पर अपने सवाल लिख सकते हैं जिस सवाल का जवाब उन्हें पता है वो यहाँ लिख सकते हैं. मतलब कुल मिलाकर यहाँ कमाल के सवाल जवाब हो सकते हैं.  

आप जब भी Google पर कोई सवाल सर्च करते हैं तो वो उसके जवाब खुद से नहीं देता है बल्कि आपको दूसरी वेबसाइट पर भेज देता है जिन पर वो सवाल के जवाब मौजूद होते हैं. कई बार Google ने आपको क्वोरा पर भी इन सवालों के जवाब पढ़ने के लिए भेजा होगा. 

Quora एक ऐसी साइट है जहां पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल से सवाल लिख सकते हैं. आपके मन में कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब आपको गूगल पर भी नहीं मिल रहा है उस सवाल को आप क्वोरा पर पोस्ट कर सकते हैं. आप उम्मीद नहीं करेंगे लेकिन आपको यहाँ उस सवाल के कई लोगों के द्वारा जवाब मिल जाएंगे. 

क्वोरा को आप एक Blogging platform कह सकते हैं क्योंकि इस पर सारा काम लिखकर करना होता है. इस पर आप केवल Text और Photos को ही दिखा सकते हैं. इस पर Video नहीं डाल सकते हैं.  

Quora पर सवाल-जवाब कैसे लिखें?

Quora पर सवाल-जवाब लिखकर ही आप पैसा कमा सकते हैं. इसलिए सबसे पहले इस चीज को सीखना बेहद जरूरी है कि आप क्वोरा पर सवाल जवाब कैसे लिख सकते हैं.   

क्वोरा पर पैसा कमाने के लिए आपको यहाँ सवाल या जवाब लिखने होंगे. क्योंकि किसी भी प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने के लिए आपको कुछ काम तो करना ही होता है. ठीक इसी तरह क्वोरा पर भी आपको उससे संबंधित कार्य करना होगा. 

क्वोरा पर सवाल जवाब करने के लिए आपको सबसे पहले क्वोरा पर अपना अकाउंट बनाना होगा. आप चाहे तो अपने Gmail Account से इसे आसानी से बना सकते हैं. इसके बाद अपनी Profile को पूरा करें. बस आपका अकाउंट तैयार हो गया. 

अकाउंट बनाते समय आपसे आपकी पसंद के विषय पूछे जाएंगे, इनमें वो विषय चुनें जिनमें आपको रुचि है और जिनके बारे में आप जानते हैं. जैसे आप Automobile के बारे में अच्छी समझ रखते हैं तो उसे चुन सकते हैं. इसके बाद आपके पास Automobile से संबंधित सवाल आते रहेंगे. 

Quora आपको दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह एक टाइमलाइन देता है जिस पर नए-नए सवाल और उनके जवाब आते रहते हैं. आप इन्हें पढ़कर अपनी Knowledge को बढ़ा सकते हैं.  

1) सवाल कैसे पूछे?

क्वोरा पर यदि आप अपना सवाल पूछना चाहते हैं तो अपनी टाइमलाइन में सबसे ऊपर जाएं. यहाँ आपको लिखने के लिए ऑप्शन दिया जाता है. ये वैसा ही दिखता है जैसा फ़ेसबुक पर आपको Photos और Text Post करने के लिए टाइमलाइन मिलती है. 

– इस पर आपको Ask Question (सवाल पूछे) का ऑप्शन मिलता है. इस पर क्लिक करें.  

– यहाँ अपना सवाल लिखें.  

– इसके बाद अपने सवाल से संबंधित कीवर्ड जो क्वोरा के द्वारा ही सजेस्ट किये जाते हैं उन्हें चुने.  

– इसके बाद उस कैटेगरी से जुड़े लेखकों के नाम दिए जाएंगे. आप उनमें से किसी को जवाब भेजना चाहते हैं तो उन्हें चुनें. यदि नहीं चुनना चाहते हैं तो छोड़ दें. 

– अब इसे पोस्ट कर दें.  

2) जवाब कैसे पोस्ट करें?

आपको यदि दूसरों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देना पसंद है या आपको उस सवाल की knowledge है तो आप खुद भी जवाब दे सकते हैं. इसके लिए आपके Timeline में ही आपको Answer (जवाब लिखें) का ऑप्शन नजर आएगा. 

– इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपकी रुचि के सवाल दिखाई देने लगेंगे. 

– आप दिए गए किसी भी सवाल का जवाब लिखकर पोस्ट कर सकते हैं. 

Quora Upvote क्या होता है?

लोगों को यदि आपका सवाल-जवाब अच्छा लगता है वो लोगों को पसंद आता है तो लोग उसे Upvote कर सकते हैं. ये वैसा ही होता है जैसा फ़ेसबुक पर लाइक का ऑप्शन होता है. आपकी पोस्ट पर जितने ज्यादा Upvote होंगे आपकी पोस्ट उतनी ही ज्यादा पॉपुलर होगी.  

Quora से पैसा कैसे कमाते हैं?

क्वोरा से पैसा कमाने के लिए Quora Partnership Program शुरू किया गया है. इसके जरिए आपके Content का Monetization किया जाता है. लेकिन इसमें दो बातों का ध्यान रखना होगा.  

1) इस पर Monetization सिर्फ English Content के लिए शुरू किया गया है. यदि आप Hindi Language में कोई Content post करते हैं तो उस पर आपको कोई Revenue नहीं मिलता है. 

2) Monetization के लिए आपके पास Quora Space का होना बहुत जरूरी है. ये फेसबुक पेज की तरह होता है जिस पर आप फॉलोअर बना सकते है और कंटेन्ट पोस्ट कर सकते हैं.  

क्वोरा पर पैसा कमाने के दो तरीके हैं जिनके जरिए क्वोरा आपको खुद ही पैसा देता है. 

Quora + Revenue Sharing

इसमें कोई यूजर जिसने Quora + का Subscription लिया है वो यदि आपके Content को पढ़ता है तो आपको उसका Revenue Share किया जाता है. 

Space Subscription

आपने क्वोरा पर जो page बनाया है उस पर अच्छे फॉलोअर हैं और आप ऐसा कंटेंट पोस्ट करते हैं जो दूसरों के पास नहीं है तो आप अपने पेज के Subscription को ऑफर कर सकते हैं. मतलब उस पेज के सदस्य बनने के लिए लोगों को पैसा चुकाना होगा. 

Traffic for Website 

आप यदि ब्लॉगर हैं और आपकी खुद की वेबसाइट है तो आप क्वोरा के जरिए अपनी साइट पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं. ट्रैफिक लाने के लिए आप अपने आर्टिकल का लिंक उस कंटेन्ट के साथ में शेयर कर सकते हैं. इससे आपकी साइट पर ट्रैफिक तो आएगा ही साथ ही आपकी साइट का Revenue भी बढ़ेगा. 

Grammarly क्या है, Spelling Mistake कैसे सुधारें ?

Amazon DSP क्या है, अमेज़न डीएसपी के क्या फायदे हैं?

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)

Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं

क्वोरा एक बढ़िया ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप बिना वेबसाइट और बिना होस्टिंग के कंटेन्ट लिख सकते हैं, उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. आपको लिखना पसंद है और आप किसी खास विषय की समझ रखते हैं तो आपको Quora जॉइन करना चाहिए. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *