Realme GT 2 Pro : ट्रिपल कैमरा और 5G नेटवर्क के साथ लांच

Realme हमेशा अपने सस्ते फोन की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. लेकिन समय-समय पर ये अपने दमदार और धान्सू स्मार्टफोन भी लांच करता रहता है. हाल ही में Realme ने अपना महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro Launch किया है जो काफी सारे नए फीचर्स और बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ आया है. तो चलिये जानते हैं Realme GT 2 Pro Review को.

Realme GT 2 Pro Features

ये स्मार्टफोन काफी सारे दमदार फीचर्स के साथ आता है.

– इसमें 2K Super Reality Display दी गई है.
– Qualcomm’s का Fastest Android Processor दिया गया है.
– पीछे की तरफ Paper Touch डिज़ाइन दिया गया है जिसे चुने पर आपको पेपर का अनुभव होगा.
– ये दुनिया का पहला TCO 9.0 Certificate स्मार्टफोन है.

Realme GT 2 Pro Specification

Realme GT 2 Pro अपने साथ शानदार स्पेसिफिकेशन लेकर आया है जो इसकी कीमत को डिफ़ाइन भी करते हैं. 

Realme GT 2 Pro Camera

इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है और दो फ्लैश दिये गए हैं.

– प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है
– 50 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है.
– इन दोनों के साथ एक कैमरा Micro Photography के लिए दिया गया है.
फ्रंट कैमरा की बात करें तो वो 32 मेगा पिक्सल का है. फ्रंट में काफी सारे फोटोग्राफी ऑप्शन दिये गए हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तरह सेलफ़ी ले सकते हैं.

Realme GT 2 Pro Storage

इसमें स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं. पहला आप 8 GB RAM and 128 GB internal storage के साथ ले सकते हैं और दूसरा आप 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ले सकते हैं. दोनों की कीमतों में अंतर रहेगा.

Realme GT 2 Pro Processor

इसमें Snapdragon 8 Gen 1 Platform Processor दिया गया है. इसका CPU Octa Core है जिसकी गति 3.0GHz है. इसके अलावा इसमें Next Gen Adreno GPU दिया गया है.

Realme GT 2 Pro Display

इसमें 2के सुपर रिऐलिटि डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का साइज 6.7 इंच का है और पंच हॉल डिस्प्ले है. इसके साथ ही Corning Gorilla Glass Victus का protection दिया गया है.

Realme GT 2 Pro Battery

इसमें 5000mAH की Massive Battery दी गई है. चार्जिंग के लिए 65 W Super Dart Charger का सपोर्ट है जो इस फोन को 33 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है.

Realme GT 2 Pro Network

ये फोन 5जी नेटवर्क पर काम करता है. दोनों सिम स्लॉट 5जी के दिये हुए हैं लेकिन आप इसमें जीएसएम, 3जी, 4जी सभी तरह की सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Realme GT 2 Pro Price in India

इसमें स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं जिनके आधार पर इसकी कीमत को अलग-अलग रखा गया है.

Realme GT 2 Pro (8GB+128GB) की कीमत 49,999 रुपये है.
Realme GT 2 Pro (12GB+256GB) की कीमत 57,999 रुपये है.

Realme GT 2 Pro काफी दमदार है और काफी अच्छे फीचर के साथ आ रहा है. अगर एक अच्छा 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको वो सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको एक महंगे स्मार्टफोन में चाहिए होते हैं. इसका प्रोसेसर अच्छा है, डिस्प्ले अच्छी है, ज्यादा स्टोरेज मिलती है, साथ ही बड़ी बैटरी भी मिलती है जो मात्र 33 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *