Realme ने लांच किया दमदार 5G Smartphone, जानिए कितनी है कीमत

Realme भारत में कई सारे बेहतरीन स्मार्टफोन लांच कर चुका है. Realme अब 5जी फोन पर काफी ज्यादा फोकस कर रहा है और तेजी से Realme 5G Smartphone लांच कर रहा है. हाल ही में रियलमी ने अपना एक दमदार 5जी फोन Realme GT Neo 2 लांच किया है. इस फोन की कीमत कितनी है, क्या फीचर्स हैं, कैमरा कैसा है? ये सारी बाते आप यहाँ जानेंगे.

Realme GT Neo 2 Storage

ये फोन आपको दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है. पहले वेरिएंट के साथ आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. दूसरे वेरिएंट के साथ आपको 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Realme GT Neo 2 Camera

Realme के इस फोन में काफी दमदार कैमरे दिये गए हैं. पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगा पिक्सल का है जो 119 डिग्री वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है. फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का In Display Selfie Camera दिया गया है.

Realme GT Neo 2 Display

इस फोन में आपको एक बड़ी स्क्रीन मिलती है जो 6.62 इंच की है. ये स्क्रीन Full HD है तथा इसमें In Display Camera लगा हुआ है. स्क्रीन की क्वालिटी काफी शानदार है. जब आप इस Full HD Video देखेंगे तो उन्हें देखने का अनुभव एक अलग ही अनुभव होगा.

Realme GT Neo 2 Processor

इसमें Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जो 3.2 GHz की स्पीड देता है. इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इस पर आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं, साथ ही बड़े साइज के गेम्स भी खेल सकते हैं.

Realme GT Neo 2 Battery and Charging

किसी भी फोन के लिए उसकी बैटरी उस फोन की जान होती है. क्योंकि यदि फोन में काफी सारे अच्छे-अच्छे फीचर्स हैं और उसकी बैटरी जल्दी से खत्म हो जाती है तो वो फोन किसी काम का नहीं है.

इसमें एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है जो 5000mAH की पावर के साथ आती है. इसके साथ ही इसमें 65W Super Dart Charge की सुविधा दी गई है. इसकी मदद से आप अपने फोन को फुल चार्ज 36 मिनट में कर सकते हैं. मतलब आप 10 मिनट के अंदर अपने फोन को 20 से 30 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं.

Realme GT Neo 2 Price

Realme GT Neo 2 की कीमत की बात करें तो वो थोड़ी ज्यादा है लेकिन 5जी फोन है और उसमें इतने अच्छे स्पेसिफिकेशन है उसके हिसाब से फोन की कीमत कम भी लगती है.

फोन दो वेरिएंट में है तो फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में अंतर है. 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है, वहीं 12 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है.

Realme Narzo 50A & 50i: रियलमी ने लांच किए कम बजट वाले दो बेहतरीन स्मार्टफोन

Realme Narzo 20 Sale : जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme C11 Low Price Best Phone

Realme 5i Review : लंबी बैटरी के साथ सस्ता QuadCamera Smartphone

फोन काफी शानदार है क्योंकि ये 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है और अच्छी पिक्चर क्वालिटी भी देता है. इस पर आप गेमिंग का मजा भी ले सकते हैं और किसी फिल्म या वेब सीरीज को देखने का आनंद भी उठा सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

graphic tablet

Graphic Tablet क्या होता है, कितनी होती है Pen Tab की कीमत?

Graphic Designing हो या फिर Online Classes हर जगह आजकल Graphic tablet का उपयोग होने लगा है. Graphic tablet एक तरह का Computer Accessory है जो सीधे…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

What is a DVR for CCTV

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

घरों, ऑफिस और कंपनियों में आपने सीसीटीवी को लगा हुआ देखा होगा. इनके Set-up को आपने ठीक से देखा हो तो इसमें कैमरे के अलावा भी कुछ…

ups kaise kaam karta hai

UPS कंप्यूटर के लिए कितना जरूरी है, UPS कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर काम करते समय अचानक बिजली चली जाती है. इस वजह से आप कंप्यूटर पर जो भी काम कर रहे होते हैं वो सेव नहीं होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *